सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2012 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्रीमती इन्दिरा गांधी दुनिया की महानतम विभूतियो में एक - यादव

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एंव पीसीसी मैम्बर राजेन्द्र सिंह यादव ने कोटपूतली कांग्रेस कार्यालय में श्रीमती इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित करते हुए कोटपूतली एंव नारेहड़ा ब्लाॅक के कांग्रेसी कार्यकर्ताओ की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी को एकजूट होकर श्रीमती गांधी के सिद्धान्तो के अनुरुप कार्य करना चाहिए तथा कहा कि श्रीमती गांधी दुनिया की महानतम विभुतियो में से एक थी। इन्दिरा जी असाधारण रुप से जुझारु नेता थी एंव उनमें गजब की कल्पनाशीलता व नेतृत्व क्षमता थी जिसके कारण उनके धुर विरोधी भी तारीफ करने से नही चुकते थे। इस अवसर पर कोटपूतली ब्लाॅक के अध्यक्ष बुद्धराम सैनी एंव नारेहड़ा ब्लाॅक के उदयवीर सिंह तंवर ने कार्यकर्ताओ को श्रीमती इंदिरा जी की जीवनी से प्रेरणा लेते हुए कार्य करने की सलाह दी। बैठक में नगर अध्यक्ष एड.अशोक आर्य, युवा नेता विराट यादव, सुबेसिंह चैधरी, महामंत्री मुरलीधर गुप्ता, उपाध्यक्ष सुरजाराम मीणा, पुर्व पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द सैनी, किसान कांग्रेस के नेता रोशन धनकड़, मुनानुदीन कुरैशी, नगर उपाध्यक्ष इन्द्राज सैनी, शंकरलाल सोन

लालचंद कटारिया के केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री बनने पर कोटपूतली में हर्ष का माहौल, बांटी मिठाइयां

लालचंद कटारिया के केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री बनने पर कोटपूतली में हर्ष का माहौल, बंटी मिठाइयां कोटपूतली। जयपुर ग्रामीण सांसद व जयपुर जिला देहात कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष लालचन्द कटारिया को देश का नया रक्षा राज्यमंत्री बनाया गया है। कटारिया ने रविवार को राष्ट्रपति भवन के सेन्ट्रल हाल में पद व गोपनीयता की शपथ ली जहा उन्हे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जरिये पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई। कटारिया को केंन्द्र सरकार में नई जिम्मेदारी मिलने पर कोटपूतली सहित पूरे जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई है। कटारिया के मंत्री बनने पर कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष व पीसीसी मैम्बर राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि आला कमान ने सांसद कटारिया की योग्यताओ को व काबीलियत को देखते हुए उन्हे रक्षा मंत्रालय की बागडोर सौपी है। उम्मीद है कि कटारिया राष्ट्रहित में रक्षा मंत्रालय को नये मुकाम पर पहुचायेगें।        स्थानीय कांग्रेस कार्यालय पर रविवार प्रातः कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने यादव को बधाई दी, एंव इसके उपरान्त पीसीसी मैम्बर राजेन्द्र सिंह यादव के नेत

इंडिया अगेन्स्ट करप्शन कार्यकर्ताओ ने कानून मंत्री का पुतला फूंका

आज दिनांक 22.10.2012 को स्थानीय आजाद चौक में इंडिया अगेंस्ट करप्शन कार्यकर्ताओ ने कानून मंत्री सलमान खुर्शीद का पुतला फूंका । उल्लेखनीय है कि खुर्शीद पर केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे, जिसके बाद सलमान खुर्शीद के संसदीय क्षेत्र में इंडिया अगेन्स्ट करप्शन कार्यकर्ताओ पर हमला हुआ था। आई ए सी समर्थकों का मानना है कि हमला कानून मंत्री के निर्देश पर ही हुआ है। जिसका विरोध प्रदर्शन  करते हुए इंडिया अगेन्स्ट करप्शन कार्यकर्ताओ ने आज कोटपुतली में उसका पुतला फूंका तथा मुर्दाबाद के नारे लगाये ! पुतला फूंकने वालो में आई ए सी कार्यकर्त्ता मनोज चौधरी, अशोक शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता  दीपक वशिष्ठ , एडवोकेट दिनेश अग्रवाल, डा. रोहित गुप्ता, किसान नेता प्रकाश खोजा, कमल जोशी, व्यापर संघ के निर्मल गुप्ता, प्रोपर्टी डीलर सतीश पंचाल, वाई आर अल्प संख्यक मोर्चा के अनवर खान, नदीम खान, वसीम,  स्टूडेंट फेडरेशन के सौरभ शर्मा, हितेश शर्मा छात्र नेता, मनोहर पायला, संदीप मीना, शक्ति शर्मा, अभिषेक अहलुवालिया आदि लोग मौजूद थे।

ना अस्पताल महफूज हैं और ना हम, ऐसे कैसे देखें मरीज...

कोटपूतली। ‘‘ ना हमारे अस्पताल महफूज रह गए हैं और ना हम, ऐसे में अब यहां काम कैसे करें। कैसे मरीजों की हम पूरी निष्ठा भाव से सेवा करें, जब कोई भी, कभी आकर हमारा काम बंद करा सकता है, हमसे मारपीट कर सकता है।’’ यह दर्द कोटपूतली के हर चिकित्सक की जुबां से निकल रहा है।...बीती रात कोटपूतली के एन.एच 8 पर स्थित श्री कृष्णा अस्पताल में कुछ समाजकंटकों ने महज इसलिए तोड़फोड़ और स्टाफ के साथ मारपीट कर दी कि ‘अस्पताल के रिसेप्सनिस्ट ने मरीज से चिकित्सा परामर्श शुल्क मांग लिया था। इस संबंध में डा. सतीश यादव ने बताया कि रविवार शाम 6 बजे के करीब एक चैपहिया वाहन में सवार कुछ लोग आए और उन्होने अस्पताल में घुसते ही रिसेप्सन पर बैठे लड़के को पीटना शुरू कर दिया, उसके बाद वे उसे घसीटते हुए अस्पताल से बाहर ले गए और वहां उसे बुरी तरह से पीटा। हमलावरों का मन इससे नहीं भरा और उन्होंने जाते जाते अस्पताल के मुख्य द्वार के कांच भी तोड़ डाले। जिससे अस्पताल व आसपास के क्षेत्र में दहशत का मौहाल हो गया। घटना के बाद कोटपूतली के समस्त निजी चिकित्सकों में भय व्याप्त हैं। कारण कि आए दिन ऐसी घटनाऐं घटित होने लग गय

अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो...for sample copy a page click this image. News Chakra, kotputli (jaipur)

अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो यह सूचना आपके लिए महत्वपूर्ण है...रोजगार की सूचनाएं, खेलकूद एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भरपूर सामग्री युक्त हिन्दी पाक्षिक समाचार पत्र न्यूज चक्र मंगवाने के लिए आपका E-mail Address & Postel Address हमें ई-मेल करें- newschakra@gmail.com पर। अखबार आपके द्वारा भेजे गए पते पर माह की 3 एवं 18 तारीख को पोस्ट कर दिया जाएगा। ( E-mail & Postel Address भेजने के बाद न्यूज चक्र आपको एक माह Free मिलेगा, न्यूज चक्र की सामग्री पसंद आने पर ही आप वार्षिक शुल्क 50 रू हमें जमा करवायें।) वार्षिक शुल्क आप अपने नजदीकी IDBI बैंक में जमा करा सकेगें, जिसकी जानकारी आपको ई-मेल से भेजी जाएगी। कृपया इसे Share भी करें। धन्यवाद। (रोजगार की सूचनाएं, खेलकूद एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भरपूर सामग्री....for sample copy a page click this image.