सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2012 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास व संस्कृति के पोषक - प्रधान बबिता मीणा

राजपूताना पी. जी. काॅलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम व द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय एन. एस. एस. विशेष शिविर के पांचवें दिन अन्तर सदनीय खेल-कूद प्रतियोगिता के दौरान प्रधान बबिता मीणा ने मुख्य अतिथि पद से स्व्यंसेवकों कों सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास व संस्कृति के पोषक तत्त्व हैं। प्रधान ने कहा कि हमें परस्पर भाई-चारे व सैाहार्द्ध के साथ खेलकर राष्ट्रीय एकता का परिचय देना चाहिए। अध्यक्षता करते हुए संस्था प्राचार्य डाॅ. एच. एन. धोलीवाल ने स्वयंसेवकों से कहा कि खेल हमारी संस्कृति व राष्ट्रीय एकता के सूचक है। कार्यक्रम के बाद प्रधान बबिता मीणा ने महिला कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता में ’लक्ष्मीबाई‘ दल विजेता रहा। महिला 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता ग्रुप ’ए‘ में सुमन यादव ,सुशीला व मनीषा यादव तथा ग्रुप ’बी‘ में सुमन गुर्जर, मंजु सैनी व प्रियंका शर्मा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर महिला दौड़ में सुमन गुर्जर, मंजु सैनी,व ममता सैनी तथा 100 मीटर पुरूष दौड़ प्रतियोगित में शैत

स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान्

कोटपूतली के स्थानीय राजपूताना पी॰ जी॰ काॅलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम व द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के चैाथे दिन स्वयंसेवकों द्वारा श्रमदान् किया गया। उप प्राचार्य सुशील सकलानी ने बताया कि इकाई प्रथम के स्वयंसेवकों ने गोद ली गई गढ काॅलोनी व द्वितीय इकाई के स्वयंसेवकों ने गोविन्द विहार में श्रमदान् व सफाई कार्य किया। इस दौरान इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी रघुनन्दन सैन, व्याख्याता संजय कुमार, दयानन्द गुर्जर, महेन्द्र कुमार गुर्जर आदि साथ उपस्थित थे।

शीला जी शर्म करो, इन दरिदों को फांसी दो

दिल्ली में मेडिकल स्टूडेन्ट के साथ हुए गेंगरेप का गुस्सा कोटपूतली के युवा वर्ग में भी देखने को मिला। युवा रेवाॅल्यूशन के नेतृत्व में युवकों ने कैंडल मार्च किया और दोषियों को फांसी की मांग करते हुए देश में महिला एवं लड़कियों की सुरक्षा की मांग की। रेवाॅल्युशन के स्वयं सेवकों ने ‘शीला जी शर्म करो, इन दरिदों को फांसी दो’ के नारे लगाए। सभी स्वयंसेवकों ने कोटपूतली के नगरपालिका पार्क में मोमबत्तियां जलाई एवं पिड़ता के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

उपभोक्ता की जागरूकता से खाद्य व पेय पदार्थों में मिलावट को रोका जा सकता - राजेन्द्र सिंह

सोमवार को स्थानीय राजपूताना पी॰ जी॰ काॅलेज की एन॰ एस॰ इकाई प्रथम व द्वितीय के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस पर मुख्य अतिथि पद से स्वयंसेवकों को संबोधित करते हूए स्थानीय तहसीलदार राजेन्द्र सिंह ने कहा है कि उपभोक्ता की जागरूकता से खाद्य व पेय पदार्थों में मिलावट को रोका जा सकता है। तहसीलदार ने कहा कि मिलावट करने वाले दोषियों के खिलाफ हमें उपभोक्ता न्यायालय में वाद दायर करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला मंत्री व भारत विकास परिषद् के जिला अध्यक्ष मुकेश गोयल ने कहा कि नवयुवकों को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की जानकारी रखकर अपने अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए। अध्यक्षता करते हुए संस्था के प्राचार्य डाॅ॰ एच॰ एन॰ धोलीवाल ने स्वयंसेवकों को खाद्य पदार्थो में हो रही मिलावट के बारे में जन जागृति की बात कही। मंच संचालन दयानन्द गुर्जर ने किया। इस दौरान उपप्राचार्य सुशील सकलानी, व्याख्याता संजय कुमार, कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय रघुनन्दन सेन, अन्जु शर्मा, बबीता मित्तल, शारीरिक शिक्षक धर्मवीर चैधरी, वरिष्ठ लिपिक केदारनाथ, हेमराज आर्य,

सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का शुभारंभ

Add caption कोटपूतली। स्थानीय राजपूताना स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम व द्वित्तिय के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर का शुभारंभ पंचायत समिति कोटपूतली उप प्रधान मदन रावत, आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रहलाद वर्मा एवं अन्य उपस्थित अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष माल्र्यापण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर उप प्रधान ने स्वयंसेवकों से परस्पर समन्वय एवं भाईचारे के साथ समाज सेवा के कार्य करने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के प्राचार्य डा एच एन धोलीवाल ने स्वयंसेवकों से बढ चढ़कर समाज सेवा के कार्यों में भाग लेने का आहवान किया। मंच संचालन व्याख्याता दयानंद गुर्जर ने किया। कार्यक्रम में सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित थे।