पालिकाध्यक्ष कांता सैनी ने किया भंवर जी अगरबत्ती शोरूम का उदघाटन कोटपूतली। हरि-बृजेश, यह वह नाम है जो कोटपूतली उपखण्ड में मसालों की विश्वसनीयता के लिए विश्वास के साथ जाना जाता है। उपखण्ड क्षेत्र व दूर-दराज शहरों में ‘एचबी मसाले’ अपने नाम व विश्वास के साथ घर-घर में प्रयोग किए जाते हैं।...एचबी मसाले के संस्थापक व निदेशक हरिराम एवं बृजेश सैनी ने अपने व्यापार को विस्तार देते हुए अब सह कम्पनी कमल एण्ड कम्पनी के प्रोडक्ट ‘भंवर जी अगरबत्ती’ मार्केट में उतारी है। ‘भंवर जी’ प्रोडक्ट शोरूम का उदघाटन कोटपूतली नगरपालिका अध्यक्ष कांता सैनी ने अपने कर कमलों से फीता काटकर किया। इस अवसर पर शहर के नामचीन व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर एचबी मसाले के निदेशक बृजेश सैनी , राजकुमार शर्मा, एडवोकेट रमेश चंद , पार्षद फूलचंद सैनी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश सैनी, पत्रकार अनिल कौशिक, दिनेश मोरीजावाला, समाजसेवी सुखलाल सैनी, मुकेश अग्रवाल, कृष्णकुमार दाताराम सैनी, संदीप कुमार शर्मा, सुरेश मोठुका, तरूण गुप्ता, पप्पूर...
अगर आप अपनी कोई कहानी, संस्मरण, घटना या समस्या समाज व राज के सामने रखना चाहते हैं तो हमें निःसंकोच लिख भेजे। न्यूज चक्र आपसे महत्वपूर्ण मुद्दों एवं घटनाओं पर विचार रखे जाने की अपेक्षा करता है। अपने विचार हमें भेजने के लिए आप Kruti Dev 010 या DevLys 010 फान्ट में टाइप करें। आप अपने लेख स्केन करके भी भेज सकते हैं। अपने लेख या विचारों के साथ अपना पासपोर्ट साइज फोटो, नाम, पता व सम्पर्क नम्बर भी अवश्य लिखकर भेजें। E-mail. newschakra@gmail.com