पालिकाध्यक्ष कांता सैनी ने किया भंवर जी अगरबत्ती शोरूम का उदघाटन
कोटपूतली। हरि-बृजेश, यह वह नाम है जो कोटपूतली उपखण्ड में मसालों की विश्वसनीयता के लिए विश्वास के साथ जाना जाता है। उपखण्ड क्षेत्र व दूर-दराज शहरों में ‘एचबी मसाले’ अपने नाम व विश्वास के साथ घर-घर में प्रयोग किए जाते हैं।...एचबी मसाले के संस्थापक व निदेशक हरिराम एवं बृजेश सैनी ने अपने व्यापार को विस्तार देते हुए अब सह कम्पनी कमल एण्ड कम्पनी के प्रोडक्ट ‘भंवर जी अगरबत्ती’ मार्केट में उतारी है। ‘भंवर जी’ प्रोडक्ट शोरूम का उदघाटन कोटपूतली नगरपालिका अध्यक्ष कांता सैनी ने अपने कर कमलों से फीता काटकर किया। इस अवसर पर शहर के नामचीन व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर एचबी मसाले के निदेशक बृजेश सैनी , राजकुमार शर्मा, एडवोकेट रमेश चंद, पार्षद फूलचंद सैनी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश सैनी, पत्रकार अनिल कौशिक, दिनेश मोरीजावाला, समाजसेवी सुखलाल सैनी, मुकेश अग्रवाल, कृष्णकुमार दाताराम सैनी, संदीप कुमार शर्मा, सुरेश मोठुका, तरूण गुप्ता, पप्पूराम, ओमप्रकाश पटेल, सुदामा, जगदीश सैनी, रामेश्वर सांखला व डाॅ. कृष्ण कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर ‘भंवर जी’ प्रोडक्शन के निदेशक खुशवंत सैनी एवं राजकुमार शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार से आपके घर एच बी मसालों की महक से महकते रहे हैं उसी प्रकार से भंवर जी अगरबत्ती व धूप आपके घर व मंदिर का कोना-कोना महका देगीं, ऐसा विश्वास है। भंवर जी अगरबत्ती व धूप विभिन्न रेंज व क्वालिटी के साथ उपलब्ध है आप एक बार इसका प्रयोग अवश्य करके देखें।
उदघाटन कार्यक्रम से पूर्व अनुज शास्त्री जी ने विधिवत हवन व पूजा पाठ इत्यादि कराया तथा कहा कि हवन से वातावरण शुद्ध होता है तथा इससे व्यापार को नयी दिशा मिलती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें