सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पालिकाध्यक्ष कांता सैनी ने किया भंवर जी अगरबत्ती शोरूम का उदघाटन


 पालिकाध्यक्ष कांता सैनी ने किया भंवर जी अगरबत्ती शोरूम का उदघाटन

कोटपूतली।   हरि-बृजेश, यह वह नाम है जो कोटपूतली उपखण्ड में मसालों की विश्वसनीयता के लिए विश्वास के साथ जाना जाता है। उपखण्ड क्षेत्र व दूर-दराज शहरों में ‘एचबी मसाले’ अपने नाम व विश्वास के साथ घर-घर में प्रयोग किए जाते हैं।...एचबी मसाले के संस्थापक व निदेशक हरिराम एवं बृजेश सैनी ने अपने व्यापार को विस्तार देते हुए अब सह कम्पनी कमल एण्ड कम्पनी के प्रोडक्ट  ‘भंवर जी अगरबत्ती’ मार्केट में उतारी है। ‘भंवर जी’ प्रोडक्ट शोरूम का उदघाटन कोटपूतली नगरपालिका अध्यक्ष कांता सैनी ने अपने कर कमलों से फीता काटकर किया। इस अवसर पर शहर के नामचीन व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर एचबी मसाले के निदेशक बृजेश सैनी , राजकुमार शर्मा, एडवोकेट रमेश चंद, पार्षद फूलचंद सैनी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश सैनी, पत्रकार अनिल कौशिक, दिनेश मोरीजावाला, समाजसेवी सुखलाल सैनी, मुकेश अग्रवाल, कृष्णकुमार दाताराम सैनी, संदीप कुमार शर्मा, सुरेश मोठुका, तरूण गुप्ता, पप्पूराम, ओमप्रकाश पटेल, सुदामा, जगदीश सैनी, रामेश्वर सांखला व डाॅ. कृष्ण कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
               इस अवसर पर ‘भंवर जी’ प्रोडक्शन के निदेशक खुशवंत सैनी एवं राजकुमार शर्मा  ने बताया कि जिस प्रकार से आपके घर एच बी मसालों की महक से महकते रहे हैं उसी प्रकार से भंवर जी अगरबत्ती व धूप आपके घर व मंदिर का कोना-कोना महका देगीं, ऐसा विश्वास है। भंवर जी अगरबत्ती व धूप विभिन्न रेंज व क्वालिटी के साथ उपलब्ध है आप एक बार इसका प्रयोग अवश्य करके देखें।
                उदघाटन कार्यक्रम से पूर्व अनुज शास्त्री जी ने विधिवत हवन व पूजा पाठ इत्यादि कराया तथा कहा कि हवन से वातावरण शुद्ध होता है तथा इससे व्यापार को नयी दिशा मिलती है।
 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लालचंद कटारिया के केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री बनने पर कोटपूतली में हर्ष का माहौल, बांटी मिठाइयां

लालचंद कटारिया के केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री बनने पर कोटपूतली में हर्ष का माहौल, बंटी मिठाइयां कोटपूतली। जयपुर ग्रामीण सांसद व जयपुर जिला देहात कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष लालचन्द कटारिया को देश का नया रक्षा राज्यमंत्री बनाया गया है। कटारिया ने रविवार को राष्ट्रपति भवन के सेन्ट्रल हाल में पद व गोपनीयता की शपथ ली जहा उन्हे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जरिये पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई। कटारिया को केंन्द्र सरकार में नई जिम्मेदारी मिलने पर कोटपूतली सहित पूरे जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई है। कटारिया के मंत्री बनने पर कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष व पीसीसी मैम्बर राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि आला कमान ने सांसद कटारिया की योग्यताओ को व काबीलियत को देखते हुए उन्हे रक्षा मंत्रालय की बागडोर सौपी है। उम्मीद है कि कटारिया राष्ट्रहित में रक्षा मंत्रालय को नये मुकाम पर पहुचायेगें।        स्थानीय कांग्रेस कार्यालय पर रविवार प्रातः कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने यादव को बधाई दी, एंव इसके उपरान्त पीसीसी...

किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते

  किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते ... कहते हैं हाथों की लकीरों पर भरोसा मत कर , किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते। जी हां , इस कथनी को करनी में बदल दिया है राजस्थान की कोटपूतली तहसील के नारेहड़ा गांव की 14 वर्षीय मुखला सैनी ने। मुखला को कुदरत ने जन्म से ही हाथ नहीं दिये , लेकिन मुखला का हौसला , जज्बा और हिम्मत देखिए , उसने ‘ करत-करत अभ्यास के जड़मत होत सुजान ’ कहावत को भी चरितार्थ कर दिखाया है , अब वह अपने पैरों की सहायता से वह सब कार्य करती है जो उसकी उम z के अन्य सामान्य बच्चे करते हैं। कुदरत ने मुखला को सब कुछ तो दिया , लेकिन जीवन के जरूरी काम-काज के लिए दो हाथ नहीं दिये। बिना हाथों के जीवन की कल्पना करना भी बहुत कठिन है , लेकिन मुखला ने इसे अपनी नियति मान कर परिस्थितियों से समझौता कर लिया है। हाथ नहीं होने पर अब वह पैरों से अपने सारे काम करने लग गई है। पढ़ने की ललक के चलते मुखला पैरों से लिखना सीख गई है और आठवीं कक्षा में पहुंच गई है। मुखला को पैरों से लिखते देखकर हाथ वालों को भी कुछ कर दिखाने की प्रेरणा लेनी चाहिए...

एकाग्रता बनाये रखें तो सफलता जरूर मिलती है- रविन्द्र सिंह

सिविल सेवा परीक्षा में 333वीं रैंक हासिल कर आईएएस बने रविन्द्र सिंह से न्यूज चक्र संपादक विकास वर्मा का साक्षात्कार..... प्रश्न- आईएएस बनने के बारे में कब सोचा और इसके लिए कब से तैयारी आरंभ की? यह एग्जाम देने का मन मैंने काॅलेज में ही बना लिया था. ग्रेजुएशन करके 6 महीने नौकरी करने के बाद इस्तीफा दे कर मैंने फिर नियमित रूप से इसकी तैयारी शुर्रु कर दी। प्रश्न- इस परीक्षा में यह आपका कौन-सा अटेम्प्ट था? पहले के प्रयासों से क्या सबक लिए? यह पूरी तैयारी के साथ मेरा पहला प्रयास था हालांकि कॉलेज में पढ़ते हुए भी मैंने एक प्रयास दे दिया था। सबक लेने के लिए मैंने उन लोगों से संपर्क किया जो पहले से तैयारी कर रहे कर रहे थे ताकि मुझे पता चल सके क्या पढ़ना है और कैसे उत्तर लिखे जाते हैं। प्रश्न- अपना परिणाम जानने से पहले आप टाॅपर्स के बारे में क्या सोचते थे? मेरा सदा से यही मानना रहा है की कोई भी मेहनत और लगन के साथ इस परीक्षा में अच्छा स्थान ला सकता हैं और इन गुणों के लिए में उनका बहुत सम्मान करता था प्रश्न- मुख्य परीक्षा आपने किन-किन ऐच्छिक विषयों को चुना था? मैथ्स (गण...