बानसूर कस्बे में फैल रहा अतिक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। अतिक्रमण के चलते सिकुड़ रही सड़कों एवं आम रास्तों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। बानसूर कस्बे के मुख्य बाजार में अतिक्रमण से रास्ते सिकुड़ गए है वही दंगल चौक बैंक के सामने वाली गली, नायकों वाली गली में अतिक्रमण से आवागमन ही ठप कर दिया है। पूरे दिन रास्तों में खड़े वाहन राहगीरों के सामने मुश्किल खड़ी कर रहे है। ऐसी स्थिति ग्राम पंचायत के सामने बनी हुई है। रोड पर खड़े हाथ ठेले एवं रास्तों में खड़े अवैध वाहन पूरा दिन जाम लगा देते है। प्रतिदिन रोड जाम की समस्या से पुलिस प्रशासन एवं पंचायत अनजान है जिसका खामियाजा आम जन को उठाना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत का मुख्य द्वार ही अतिक्रमण से घिरा पड़ा है। पंचायत गेट के सामने खड़े हाथ ठेले वाले पूरे दिन वाहनों को निकलने में परेशानी पैदा करते है, लेकिन ग्राम पंचायत मूक दर्शक साबित हो रही है। ऐसी ही स्थिति पंस के सामने विद्युत वितरण निगम कार्यालय के सामने बनी हुई है। जहां अवैध वाहनों एवं हाथ ठेलों का जमावड़ा रहता है। तहसीलदार के सरकारी क्वार्टर वाले रास्ते को भी अतिक्रमियों ने अपने कब्जे ...
अगर आप अपनी कोई कहानी, संस्मरण, घटना या समस्या समाज व राज के सामने रखना चाहते हैं तो हमें निःसंकोच लिख भेजे। न्यूज चक्र आपसे महत्वपूर्ण मुद्दों एवं घटनाओं पर विचार रखे जाने की अपेक्षा करता है। अपने विचार हमें भेजने के लिए आप Kruti Dev 010 या DevLys 010 फान्ट में टाइप करें। आप अपने लेख स्केन करके भी भेज सकते हैं। अपने लेख या विचारों के साथ अपना पासपोर्ट साइज फोटो, नाम, पता व सम्पर्क नम्बर भी अवश्य लिखकर भेजें। E-mail. newschakra@gmail.com