नगरपालिका पार्क में जलेगी सिगरेट की अर्थी
कोटपूतली। शहर में 31 मई 2011 (विश्व तम्बाकू निषेध दिवस ) के अवसर पर जन जागृति सेवा संस्था, कोटपूतली की ओर से शहर में तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाएगा। कार्य6म के तहत शहर के अगzसेन भवन में डा. अरविन्द मित्तल एवं सहयोगी डाक्टरों के द्वारा मुंह के कैंसर एवं रोगों के संबंध में जागुरकता शिविर का आयोजन होगा तथा नगरपालिका पार्क में सिगरेट की अर्थी सजाकर एवं उसे जलाकर आमजन को तम्बाकू से दूर रहने की नसीहत दी जाएगी। यह जानकारी मित्तल स्माइल केयर के डा. अरविन्द ने प्रदान की।
कोटपूतली। शहर में 31 मई 2011 (विश्व तम्बाकू निषेध दिवस ) के अवसर पर जन जागृति सेवा संस्था, कोटपूतली की ओर से शहर में तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाएगा। कार्य6म के तहत शहर के अगzसेन भवन में डा. अरविन्द मित्तल एवं सहयोगी डाक्टरों के द्वारा मुंह के कैंसर एवं रोगों के संबंध में जागुरकता शिविर का आयोजन होगा तथा नगरपालिका पार्क में सिगरेट की अर्थी सजाकर एवं उसे जलाकर आमजन को तम्बाकू से दूर रहने की नसीहत दी जाएगी। यह जानकारी मित्तल स्माइल केयर के डा. अरविन्द ने प्रदान की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें