बानसूर कस्बे में फैल रहा अतिक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। अतिक्रमण के चलते सिकुड़ रही सड़कों एवं आम रास्तों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। बानसूर कस्बे के मुख्य बाजार में अतिक्रमण से रास्ते सिकुड़ गए है वही दंगल चौक बैंक के सामने वाली गली, नायकों वाली गली में अतिक्रमण से आवागमन ही ठप कर दिया है। पूरे दिन रास्तों में खड़े वाहन राहगीरों के सामने मुश्किल खड़ी कर रहे है। ऐसी स्थिति ग्राम पंचायत के सामने बनी हुई है। रोड पर खड़े हाथ ठेले एवं रास्तों में खड़े अवैध वाहन पूरा दिन जाम लगा देते है। प्रतिदिन रोड जाम की समस्या से पुलिस प्रशासन एवं पंचायत अनजान है जिसका खामियाजा आम जन को उठाना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत का मुख्य द्वार ही अतिक्रमण से घिरा पड़ा है। पंचायत गेट के सामने खड़े हाथ ठेले वाले पूरे दिन वाहनों को निकलने में परेशानी पैदा करते है, लेकिन ग्राम पंचायत मूक दर्शक साबित हो रही है। ऐसी ही स्थिति पंस के सामने विद्युत वितरण निगम कार्यालय के सामने बनी हुई है। जहां अवैध वाहनों एवं हाथ ठेलों का जमावड़ा रहता है। तहसीलदार के सरकारी क्वार्टर वाले रास्ते को भी अतिक्रमियों ने अपने कब्जे में ले लिया है। कस्बे के रैफ रल चिकित्सालय के बाहर भी अतिक्रमियों ने अपना कार्य शुरू कर दिया है। अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस प्रशासन कई बार अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई करता है। कई बार यहां पर भी अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया, लेकिन कुछ दिन बाद स्थिति ज्यों की त्यों हो जाती है।
गौरतलब है कि एक बार उपखंड प्रशासन ने अभियान चलाकर सरकारी कार्यालयों एवं आम रास्तों से अतिक्रमण का सफया कर दिया था। उसी जगह दोबारा अतिक्रमियों ने अपना कब्जा जमा लिया है, जिससे कस्बे वासियों में रोष व्याप्त है। कस्बे के समस्त नागरिकों ने उपखंड प्रशासन से आम रास्तों में हो रहे अतिक्रमण को तुरंत हटाने की मांग की है। इस संबंध में उपखंड अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि कस्बे के आम रास्तों पर अवैध वाहनों के खड़े रहने से जाम की समस्या बनी रहती थाना प्रभारी को निर्देश दें दिए गये है। आम रास्तों पर खड़े अवैध वाहनों को तुरंत हटाए। शीघ्र ही प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर अस्थाई अतिक्रमण को हटाया जाएगा एवं अतिक्रमियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यहां प्रकाशन हेतु आप अपने समाचार हमें newschakra@gmail.com पर ई-मेल कर सकते हैं।
गौरतलब है कि एक बार उपखंड प्रशासन ने अभियान चलाकर सरकारी कार्यालयों एवं आम रास्तों से अतिक्रमण का सफया कर दिया था। उसी जगह दोबारा अतिक्रमियों ने अपना कब्जा जमा लिया है, जिससे कस्बे वासियों में रोष व्याप्त है। कस्बे के समस्त नागरिकों ने उपखंड प्रशासन से आम रास्तों में हो रहे अतिक्रमण को तुरंत हटाने की मांग की है। इस संबंध में उपखंड अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि कस्बे के आम रास्तों पर अवैध वाहनों के खड़े रहने से जाम की समस्या बनी रहती थाना प्रभारी को निर्देश दें दिए गये है। आम रास्तों पर खड़े अवैध वाहनों को तुरंत हटाए। शीघ्र ही प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर अस्थाई अतिक्रमण को हटाया जाएगा एवं अतिक्रमियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यहां प्रकाशन हेतु आप अपने समाचार हमें newschakra@gmail.com पर ई-मेल कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें