कोटपूतली। कड़ाके की ठंड के बीच गरीब को राहत देने के उद्देश्य से सफर संस्था की ओर से कोटपूतली पुलिया, सुन्दरपुरा रोड़, मानसरोवर काॅलोनी, लक्ष्मीनगर और बानसूर रोड़ पर गाडि़या लुहार परिवार, झाडू बनाने वाले और बंजारा बस्ती में गर्म ऊनी कपड़े, कम्बल और बच्चों को बिस्कुट वितरित किए गए। सफ़र के साथी पत्रकार विकास वर्मा ने बताया कि सफर संस्था पिछले 10 दिनों से कोटपूतली शहरवासियों से पुराने कपड़े एकत्रित कर रही थी। इस दौरान संस्था को करीब 150 पुराने गर्म कपड़े और 43 कम्बल प्राप्त हुए थे। जिन्हें सफर के साथियों ने गरीबों में वितरित किया। इस दौरान सफर के साथी अनिल दौसोदिया, बृजभूषण कौशिक, समाजसेवी बालकृष्ण सैनी, अभिषेक एवं गितांजलि कौशिक सहित सफर के अन्य साथी मौजूद थे।
कोटपूतली। कड़ाके की ठंड के बीच गरीब को राहत देने के उद्देश्य से सफर संस्था की ओर से कोटपूतली पुलिया, सुन्दरपुरा रोड़, मानसरोवर काॅलोनी, लक्ष्मीनगर और बानसूर रोड़ पर गाडि़या लुहार परिवार, झाडू बनाने वाले और बंजारा बस्ती में गर्म ऊनी कपड़े, कम्बल और बच्चों को बिस्कुट वितरित किए गए। सफ़र के साथी पत्रकार विकास वर्मा ने बताया कि सफर संस्था पिछले 10 दिनों से कोटपूतली शहरवासियों से पुराने कपड़े एकत्रित कर रही थी। इस दौरान संस्था को करीब 150 पुराने गर्म कपड़े और 43 कम्बल प्राप्त हुए थे। जिन्हें सफर के साथियों ने गरीबों में वितरित किया। इस दौरान सफर के साथी अनिल दौसोदिया, बृजभूषण कौशिक, समाजसेवी बालकृष्ण सैनी, अभिषेक एवं गितांजलि कौशिक सहित सफर के अन्य साथी मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें