सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

यूं ही नहीं उलझता ट्रेफिक?

हाइवे पर पुलिया निर्माण कार्य के चलते सब्जी मंडी तिराहे से लेकर आरटीएम होटल तक यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। घड़ी-घड़ी जाम और आपस में उलझता ट्रैफिक, व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाता है। ऐसा नहीं है कि व्यवस्था को संभालने या टैªफिक को काबू में करने के लिए कोई मौजूद नहीं रहता है, अगर चैराहों पर थोड़ी देर खड़े रहकर देखें तो ‘हर चैराहे पर 40 से 45 जवान तैनात दिखेगें, लेकिन इनकी उपस्थिति यहां ‘नगण्य -सी’ रहती है।...यानी उपस्थित रहकर भी अनुपस्थित।



कोटपूतली शहर हाइवे के दो-तरफ बसा हुआ है, इसलिए यहां लोकल टैªफिक अधिक रहता है और अधिकतर वाहन शहर के मुख्य चैराहे एवं दीवान रीजेन्सी के सामने सब्जी मंड़ी तिराहे से शहर में प्रवेश करते हैं। यहां व्यवस्था संभालने के लिए प्रशासन ने काफी संख्या में होम गार्ड एवं पुलिस के जवान मुस्तैद कर रखे हैं। लेकिन इनकी हालत ये है कि बिगड़ती व्यवस्था को ये मूकदर्शक बने देखते रहते हैं, यहां तक कि किसी के टोकने पर भी ये किसी को टोकना उचित नहीं समझते...और अगर किसी को टोक लेते हैं तो फिर गाड़ी को कोने में लगवाये बिना नहीं छोड़ते हैं।

ऐसी व्यवस्था के कारण हालात ये रहते हैं कि लोकल टैªफिक तो आपस में उलझता ही है साथ में हाइवे पर भी वाहनों की लम्बी कतार लग जाती है। इसका सीधा और गहरा असर हाइवे किनारे स्थित राजकीय बीडीएम अस्पताल में आने वाले मरीजों पर पड़ रहा है, कारण कि हाइवे जाम हो जाने के बाद छोटे वाहन अस्पताल के सामने की सर्विस लाइन पर आ जाते हैं और अस्पताल में आने-जाने वाले लोगों का रास्ता बंद हो जाता है।

इस चैराहे से उस चैराहे तक बस स्टैण्ड

हाइवे के मुख्य चैराहे से अगले चैराहे तक सड़क किनारे यात्रियों की भारी भीड़ लगी रहती है। यहां ना तो यात्रियों को पता कि बस कहां रूकेगी और ना ही बस चालक को पता होता कि बस कहां रोकनी है। सवारियां चलती बस में ही चढ़ती-उतरती रहती हैं, इससे कभी भी कोई दुघर्टनाग्रस्त हो सकता है। गलती से अगर बस सड़क पर रूक जाती है तो पीछे वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। इतना सब कुछ महज बस स्टैण्ड निर्धारित ना होने के कारण हो रहा है।

वाहन पार्किंग भी इसी सड़क पर

यातायात की ऐसी स्थिति के बावजूद यहां सड़क किनारे स्थित विभागों एवं दुकान पर आने वाले लोग अपने वाहन इसी सड़क के किनारे खड़ा देते हैं जिससे भारी वाहनों को गुजरने में परेशानी होती है, और फिर यातायात अधिक धीमा हो जाने के कारण दवाब भी बढ़ता चला जाता है।

उल्टी दिशा में संचालित यातायात


शहर के दीवान होटल के पास से एसबीबीजे बैंक तक हाइवे से सटी कॉलोनियों एवं दुकानदार लोग घूमकर आने की बजाय उल्टी दिशा में ही यातायात संचालन करते हैं, इस कोढ़ में खाज का काम कर रहा है। ...लेकिन इसे रोकने की कोई कौशिश नहीं की जा रही है। इन सबके बीच लोगों में चर्चा रहती है हाइवे पर यातायात संभालने के लिए भारी संख्या में जवान तैनात करने के बाद भी स्थिति ऐसी क्यों है?

टिप्पणियाँ

  1. दोस्त, सुना है! आपके 'न्यूज़ चक्र' ने कोटपुतली सहित संपूर्ण राजस्थान को हिला रखा है. आप बधाई के पात्र हो. आगे भी इसे ही चक्र चलता रहे.

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते

  किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते ... कहते हैं हाथों की लकीरों पर भरोसा मत कर , किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते। जी हां , इस कथनी को करनी में बदल दिया है राजस्थान की कोटपूतली तहसील के नारेहड़ा गांव की 14 वर्षीय मुखला सैनी ने। मुखला को कुदरत ने जन्म से ही हाथ नहीं दिये , लेकिन मुखला का हौसला , जज्बा और हिम्मत देखिए , उसने ‘ करत-करत अभ्यास के जड़मत होत सुजान ’ कहावत को भी चरितार्थ कर दिखाया है , अब वह अपने पैरों की सहायता से वह सब कार्य करती है जो उसकी उम z के अन्य सामान्य बच्चे करते हैं। कुदरत ने मुखला को सब कुछ तो दिया , लेकिन जीवन के जरूरी काम-काज के लिए दो हाथ नहीं दिये। बिना हाथों के जीवन की कल्पना करना भी बहुत कठिन है , लेकिन मुखला ने इसे अपनी नियति मान कर परिस्थितियों से समझौता कर लिया है। हाथ नहीं होने पर अब वह पैरों से अपने सारे काम करने लग गई है। पढ़ने की ललक के चलते मुखला पैरों से लिखना सीख गई है और आठवीं कक्षा में पहुंच गई है। मुखला को पैरों से लिखते देखकर हाथ वालों को भी कुछ कर दिखाने की प्रेरणा लेनी चाहिए। 14

लालचंद कटारिया के केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री बनने पर कोटपूतली में हर्ष का माहौल, बांटी मिठाइयां

लालचंद कटारिया के केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री बनने पर कोटपूतली में हर्ष का माहौल, बंटी मिठाइयां कोटपूतली। जयपुर ग्रामीण सांसद व जयपुर जिला देहात कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष लालचन्द कटारिया को देश का नया रक्षा राज्यमंत्री बनाया गया है। कटारिया ने रविवार को राष्ट्रपति भवन के सेन्ट्रल हाल में पद व गोपनीयता की शपथ ली जहा उन्हे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जरिये पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई। कटारिया को केंन्द्र सरकार में नई जिम्मेदारी मिलने पर कोटपूतली सहित पूरे जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई है। कटारिया के मंत्री बनने पर कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष व पीसीसी मैम्बर राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि आला कमान ने सांसद कटारिया की योग्यताओ को व काबीलियत को देखते हुए उन्हे रक्षा मंत्रालय की बागडोर सौपी है। उम्मीद है कि कटारिया राष्ट्रहित में रक्षा मंत्रालय को नये मुकाम पर पहुचायेगें।        स्थानीय कांग्रेस कार्यालय पर रविवार प्रातः कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने यादव को बधाई दी, एंव इसके उपरान्त पीसीसी मैम्बर राजेन्द्र सिंह यादव के नेत

सामान्य ज्ञान, नौकरी भर्ती, प्रश्न- उत्तर

पूर्व प्रतियोगी परीक्षाओं में आए हुए प्रश्न...हल सहित  (उत्तर को काला कर दिया गया है।)  साइज बड़ा कर देखने के लिए पेज पर क्लिक करें।