देवनारायण योजना के तहत कोटपूतली में काॅलेज छात्राओं को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा स्कूटी वितरित की जानी थी। लेकिन ऐन वक्त पर मुंख्यमंत्री का कोटपूतली दौरा रद्द होने के कारण छात्राओं समेत उपस्थित जनसमुदाय के चेहरों पर मायूसी छा गई तथा पांडाल एकाएक खाली होता नजर आया। तभी मंच पर बैठे क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय संचिव रामस्वरूप कसाना मंच से उतरकर भीड़ के बीच पहुंचे तथा हाथ जोड़कर निवेदन करते हुए लोगों को यथास्थान बिठाया।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आज 20 मार्च, दोपहर 12 बजे कोटपूतली पहुंचने का कार्यक्रम था। मुख्यमंत्री यहां देवनारायण योजना के तहत काॅलेज छात्राओं को स्कूटी वितरण, स्थानीय पंचायत समिति परिसर में नवनिर्मित राजीव गांधी सेवा केन्द्र का उदघाटन तथा ग्राम केसवाना में 132 केवी जीएसएस का लोकार्पण करने वाले थे। लेकिन निर्धारित समय से ठीक पहले मंच से घोषणा हुई कि खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री का हैलिकाॅप्टर उडान नहीं भर पा रहा है जिसके कारण उनका कोटपूतली दौरा भी रद्द हो गया है। इस घोषणा के तत्काल बाद ही पांडाल से लोग उठकर जाने लगे जिन्हें देखकर योजना के तहत स्कूटी लेने आयी छात्राओं के चेहेरे पर मायूसी छा गई। छात्राओं को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आगमन से काफी उम्मीदें थी लेकिन उनके ना आने से छात्राओं की उम्मीदों पर पानी फिर गया। वहीं मुख्यमंत्री के आगमन के लिए की गई सारी तैयारियां भी धरी की धरी रह गई। प्रशासन व जनप्रतिनिधि हैलिपेड पर खडे इंतजार करते रहे लेकिन कुछ समय बाद मुख्य मंत्री का दौरा रद्द होने की सूचना पाकर वो मायूस होकर पांडाल लौट आये।
समारोह में ऊर्जा मंत्री डा. जितेन्द्र सिंह, बीसूका के उपाध्यक्ष डा. करण सिंह, संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक रामस्वरूप कसाना, जिला प्रमुख हजारीलाल नागर सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने समारोह में शिरकत की। मुख्य अतिथि डा. जितेन्द्र सिंह ने छात्राओं को स्कूटी की चाबी भेंट कर स्कूटी प्रदान की तथा पंचायत परिसर में जाकर राजीव गांधी सेवा केन्द्र का उदघाटन किया। समारोह में 70 छात्राओं को स्कूटी प्रदान की गई।
समारोह की अध्यक्षता बीसूका उपाध्यक्ष डा. करण सिंह ने की। ऊर्जा मंत्री डा. सिंह ने छात्राओं को निरन्तर प्रयासरत रहते हुए नये आयाम छूने की बात कही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें