रोजगार की सूचनाएं, खेलकूद एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भरपूर सामग्री युक्त हिन्दी पाक्षिक समाचार पत्र न्यूज चक्र मंगवाने के लिए आपका Postel Address ( डाक का पता) हमें ई-मेल करें- newschakra@gmail.com पर। अखबार आपके द्वारा भेजे गए पते पर माह की 3 एवं 18 तारीख को पोस्ट कर दिया जाएगा। ( Postel Address भेजने के बाद न्यूज चक्र आपको एक माह Free मिलेगा, न्यूज चक्र की सामग्री पसंद आने पर ही आप वार्षिक शुल्क 50 रू हमें जमा करवायें।) वार्षिक शुल्क आप अपने नजदीकी IDBI बैंक में जमा करा सकेगें, जिसकी जानकारी आपको ई-मेल से भेजी जाएगी। धन्यवाद।
लालचंद कटारिया के केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री बनने पर कोटपूतली में हर्ष का माहौल, बंटी मिठाइयां कोटपूतली। जयपुर ग्रामीण सांसद व जयपुर जिला देहात कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष लालचन्द कटारिया को देश का नया रक्षा राज्यमंत्री बनाया गया है। कटारिया ने रविवार को राष्ट्रपति भवन के सेन्ट्रल हाल में पद व गोपनीयता की शपथ ली जहा उन्हे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जरिये पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई। कटारिया को केंन्द्र सरकार में नई जिम्मेदारी मिलने पर कोटपूतली सहित पूरे जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई है। कटारिया के मंत्री बनने पर कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष व पीसीसी मैम्बर राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि आला कमान ने सांसद कटारिया की योग्यताओ को व काबीलियत को देखते हुए उन्हे रक्षा मंत्रालय की बागडोर सौपी है। उम्मीद है कि कटारिया राष्ट्रहित में रक्षा मंत्रालय को नये मुकाम पर पहुचायेगें। स्थानीय कांग्रेस कार्यालय पर रविवार प्रातः कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने यादव को बधाई दी, एंव इसके उपरान्त पीसीसी...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें