रोजगार की सूचनाएं, खेलकूद एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भरपूर सामग्री युक्त हिन्दी पाक्षिक समाचार पत्र न्यूज चक्र मंगवाने के लिए आपका Postel Address ( डाक का पता) हमें ई-मेल करें- newschakra@gmail.com पर। अखबार आपके द्वारा भेजे गए पते पर माह की 3 एवं 18 तारीख को पोस्ट कर दिया जाएगा। ( Postel Address भेजने के बाद न्यूज चक्र आपको एक माह Free मिलेगा, न्यूज चक्र की सामग्री पसंद आने पर ही आप वार्षिक शुल्क 50 रू हमें जमा करवायें।) वार्षिक शुल्क आप अपने नजदीकी IDBI बैंक में जमा करा सकेगें, जिसकी जानकारी आपको ई-मेल से भेजी जाएगी। धन्यवाद।
यह किसी फिल्म का सीन नहीं, बल्कि एक ऐसी दुखद हकीकत है, जिसे कोटपूतली के बाशिंदे हर रोज झेलते हैं। गांव से मजदूरी पर निकला कोई मजदूर हो या किसी कम्पनी का ओहदेदार प्रशासनिक अधिकारी।...हर किसी के जहन में बस एक ही डर रहता है कि पता नहीं ‘कोटपूतली क्राॅस ’ हो पाएगा कि नहीं? पता नहीं जाम में फंस जांए या जान ही चली जाए। कोटपूतली में सर्विस लाइन को लेकर आए दिन होने वाली दुर्घटनाऐं इसी ओर इशारा करती हैं कि ‘यहां चलना खतरे से खाली नहीं हैं।’ अगर यकीन ना हो तो कोटपूतली मैन चैराहे से लक्ष्मीनगर मोड़ तक की सर्विस लाइन के हालात देख आइए। यकीनन आपके चेहरे का रंग तो बदरंग नजर आएगा ही सेहत भी डाॅक्टर की सलाह लेने को कहने लगेगी। ...लेकिन इन सब से शायद हमारे जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को कोई खास मतलब नहीं है, तभी तो दिन में एक-दो दफा़ यहां से अगर गुजरते भी हैं तो आंखे मूंदकर। (ऊपर) न्यूज चक्र द्वारा कोटपूतली पुलिया से डाबला रोड़ पर ली गई ये तस्वीरें ओवरलोडेड डम्परों की स्पष्ट तस्वीरें बता रही हैं कि दिनदहाड़े कैसे कोटपूतली प्रशासन के नाक के नीचे ओवरलोडेड वाहनों का आवागमन होता
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें