रोजगार की सूचनाएं, खेलकूद एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भरपूर सामग्री युक्त हिन्दी पाक्षिक समाचार पत्र न्यूज चक्र मंगवाने के लिए आपका Postel Address ( डाक का पता) हमें ई-मेल करें- newschakra@gmail.com पर। अखबार आपके द्वारा भेजे गए पते पर माह की 3 एवं 18 तारीख को पोस्ट कर दिया जाएगा। ( Postel Address भेजने के बाद न्यूज चक्र आपको एक माह Free मिलेगा, न्यूज चक्र की सामग्री पसंद आने पर ही आप वार्षिक शुल्क 50 रू हमें जमा करवायें।) वार्षिक शुल्क आप अपने नजदीकी IDBI बैंक में जमा करा सकेगें, जिसकी जानकारी आपको ई-मेल से भेजी जाएगी। धन्यवाद।
किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते ... कहते हैं हाथों की लकीरों पर भरोसा मत कर , किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते। जी हां , इस कथनी को करनी में बदल दिया है राजस्थान की कोटपूतली तहसील के नारेहड़ा गांव की 14 वर्षीय मुखला सैनी ने। मुखला को कुदरत ने जन्म से ही हाथ नहीं दिये , लेकिन मुखला का हौसला , जज्बा और हिम्मत देखिए , उसने ‘ करत-करत अभ्यास के जड़मत होत सुजान ’ कहावत को भी चरितार्थ कर दिखाया है , अब वह अपने पैरों की सहायता से वह सब कार्य करती है जो उसकी उम z के अन्य सामान्य बच्चे करते हैं। कुदरत ने मुखला को सब कुछ तो दिया , लेकिन जीवन के जरूरी काम-काज के लिए दो हाथ नहीं दिये। बिना हाथों के जीवन की कल्पना करना भी बहुत कठिन है , लेकिन मुखला ने इसे अपनी नियति मान कर परिस्थितियों से समझौता कर लिया है। हाथ नहीं होने पर अब वह पैरों से अपने सारे काम करने लग गई है। पढ़ने की ललक के चलते मुखला पैरों से लिखना सीख गई है और आठवीं कक्षा में पहुंच गई है। मुखला को पैरों से लिखते देखकर हाथ वालों को भी कुछ कर दिखाने की प्रेरणा लेनी चाहिए...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें