किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते ... कहते हैं हाथों की लकीरों पर भरोसा मत कर , किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते। जी हां , इस कथनी को करनी में बदल दिया है राजस्थान की कोटपूतली तहसील के नारेहड़ा गांव की 14 वर्षीय मुखला सैनी ने। मुखला को कुदरत ने जन्म से ही हाथ नहीं दिये , लेकिन मुखला का हौसला , जज्बा और हिम्मत देखिए , उसने ‘ करत-करत अभ्यास के जड़मत होत सुजान ’ कहावत को भी चरितार्थ कर दिखाया है , अब वह अपने पैरों की सहायता से वह सब कार्य करती है जो उसकी उम z के अन्य सामान्य बच्चे करते हैं। कुदरत ने मुखला को सब कुछ तो दिया , लेकिन जीवन के जरूरी काम-काज के लिए दो हाथ नहीं दिये। बिना हाथों के जीवन की कल्पना करना भी बहुत कठिन है , लेकिन मुखला ने इसे अपनी नियति मान कर परिस्थितियों से समझौता कर लिया है। हाथ नहीं होने पर अब वह पैरों से अपने सारे काम करने लग गई है। पढ़ने की ललक के चलते मुखला पैरों से लिखना सीख गई है और आठवीं कक्षा में पहुंच गई है। मुखला को पैरों से लिखते देखकर हाथ वालों को भी कुछ कर दिखाने की प्रेरणा लेनी चाहिए। 14
अगर आप अपनी कोई कहानी, संस्मरण, घटना या समस्या समाज व राज के सामने रखना चाहते हैं तो हमें निःसंकोच लिख भेजे। न्यूज चक्र आपसे महत्वपूर्ण मुद्दों एवं घटनाओं पर विचार रखे जाने की अपेक्षा करता है। अपने विचार हमें भेजने के लिए आप Kruti Dev 010 या DevLys 010 फान्ट में टाइप करें। आप अपने लेख स्केन करके भी भेज सकते हैं। अपने लेख या विचारों के साथ अपना पासपोर्ट साइज फोटो, नाम, पता व सम्पर्क नम्बर भी अवश्य लिखकर भेजें। E-mail. newschakra@gmail.com
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें