सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आपके एसएमएस, (न्यूज चक्र, एसएमएस जंक्शन से )

वक्त कम था बात अधूरी रह गई, अच्छे लोगों से मुलाकात अधूरी रह गई, उसे जाने के बाद हम रोये बहुत, कोन कहता है बरसात अधूरी रह गई।                              - रोकी सिंह, बनेठी

किसी की चाहत को सजा मत देना, किसी की मोहब्ब्त का दगा मत देना, जिसे तुम्हारे बिना जीने की आदत ना हो, उसे कभी लम्बी उम्र की दुआ मत देना। - सुभाष कसाना, नांगल चेचिका

एक दूजे के दिल में रहते हैं हम, इक दूजे का दर्द समझते हैं हम, दोस्ती ऐसे निभाते हैं हम कि दूर होकर भी साथ होने का अहसास दिलाते हैं। - मनोज शुक्ला, कोटपूतली

सोचो कहां है हम-
एक ऐसे देश में जहां ‘पिज्जा’ किसी के घर एक एम्बूलेंस और पुलिस से पहले पहुंच जाता है, कार खरीदने के लिए लिया गया लोन ऐजूकेशन लोने से सस्ता है। जहां चावल चालीस रूपए किलो है, जबकि सिमकार्ड फ्री में मिल जाता है और दुर्गा मां की पूजा की जाती है लेकिन कन्या भ्रुण जन्म से पहले ही नष्ट कर दिया जात है।
- संजय आर्य, गोनेड़ा

हंसी के लिए गम कुर्बान, खुशी के लिए आंसू कुर्बान, दोस्ती के लिए जान कुर्बान और दोस्त की जान के लिए हम कुर्बान। राज मान, जयसिंहपुरा

लोग प्यार दिल से नहीं चेहरे से करते हैं, वो दिन पे नहीं सुंदरता पर मरते हैं, हम सुंदर नहीं पर दिल के साफ हैं इसलिए बहुत कम लोग हमें पसंद करते हैं। बजरंग वर्मा

हर खुशी दिल के करीब नहीं होती, जिंदगी गमों से दूर नहीं होती, ऐ दोस्त दोस्ती को संजोकर रखना, दोस्ती हर किसी को नसीब नहीं होती। - कैलाश, करवास

दिल ने जो चाहा आज तक कभी नहीं पाया, झूठी मुस्कान में हमने हमेशा गम को छुपाया, वैसे तो हर इंसान तकदीर को अजमाता है और एक हम हैं जिसे हर बार तकदीर ने आजमाया। - अज्ञात

दोस्ती उनसे करो जो निभाना जानते हैं, नफरत उनसे करो जो भूलाना जानते हैं, गुस्सा उन पर करो जो मनाना जानते हैं, यारी उनसे करो जो दिलो-जान लुटाना जानते हैं, जैसे कि हम। - प्रदीप, बनेठी

किस्मत पर ऐतबार किसको है, मिल जाए खुशी, इनकार किसको है कुछ मजबूरियां है मेरे दोस्त वरना जुदाई से प्यार किसको है। - परविन्दर कुमार।

कहीं सुबह तो कहीं शाम होगी, हमारी हर खुशी आपके नाम होगी, कुछ मांगकर तो देखिए हमसे, होठों पर हंसी और हथेली पर जान होगी। -राकेश रावत, गोपालपुरा।

बिना कहे सब कुछ कह जाते हैं, बिना कसूर सब कुछ सह जाते हैं, दूर रहकर भी जो अपना फर्ज निभाते हैं वही रिश्ते तो अपने कहलाते हैं। - राकेश वर्मा, बहरोड़

मुस्कुराती आंखों से अफसाना लिखा था, शायद आपकी जिंदगी में आना लिखा था, तकदीर तो देखो मेेरे आंसू की, इनका भी आपकी याद में बह जाना लिखा था।- रॉकी सिंह, बनेठी।

अहसान नहीं अहसास है दोस्ती, जिन्दगी के इम्तिहान में इक मुसकान है दोस्ती, जान देना बड़ी बात नही, उमर भी साथ निभाने का नाम है दोस्ती।  -अन्नु कंवर, बनेठी।

तन्हा जिन्दगी हम जीया नहीं करते, दूसरों से जाम छीनकर हम पीया नहीं करते, उनको मोहब्बत है तो आकर इजहार करें, हम भी किसी का पीछा किया नहीं करते।- कृष्ण चंदेला, ढ़ाणी कांकरिया

दोस्ती का रिश्ता दो अन्जानों को जोड़ देता है, हर कदम पर जिन्दगी को नया मोड़ देता ह, वो रिश्ता साथ देता है तब, जब अपना साया भी साथ छोड़ देता है। - मनीष, कोट

आप को चाहा भी तो, इजहार करना नहीं आया, कट गयी उमर सारी, हमं प्यार करना नहीं आया, आपने मांगी भी तो जुदाई मांगी हमसे, और हमें इनकार करना नहीं आया। - सतीश, स्लामपुर

रात को रात का तोहफा नहीं देते, दिल को जज्बात का तोहफा नहीं देते, देने को तो हम आपको चांद भी दे देते, लेकिन चांद को चांद का तोहफा नहीं देते। - मनीष जोगिड़, गूंती

प्यार बिकता नहीं इस जमाने में, ये तो हासिल होता है किसी को आजमाने में, जिन्दगी का हर गम दूर हो जाता है, बस किसी के इक बार मुस्कुराने में।- रामसिंह प्रजापत, बहरोड़

हर बात ऐसी करो, इतिहास बन जाए, हर कदम के गवाह चांद सितारे बन जाए
किस्मत के भरोसे जिन्दगी में ना डगमगाना, कर्म ऐसे करो कि किस्मत खुद बन जाए।- रेखा कंवर, बनेठी

कभी तो की होगी चांद ने सूरज से मोहब्बत, तभी तो इसमें दाग है, मुुमकिन है हुई होगी सूरज से बेवफाई तभी तो इसमें आग है। - ममता कुमारी, बनेठी

कांटों को चुभना सिखाया नहीं जाता, फूलों को खिलना सिखाया नहीं जाता, कोई बन जाता है खुद ही अपना, किसी को अपना बनाया नहीं जाता।- हवासिंह पोषवाल

क्यांे मरते हो किसी सनम के लिए, न देगी दुपट्टा कफन के लिए, मरना है तो मरो वतन के लिए, तिरंगा तो मिलेगा कफन के लिए।- रीना कुमारी, जयसिंहपुरा

हर जलते दीपक के तले अंधेरा होता है, हर अंधेरी रात के पीछे सवेरा होता है, घबरा जाते हैं कायर लोग मुसीबत को देखकर, हर मुसीबत के पीछे सुख का डेरा होता है।- निशा चैधरी, करवास

दूध मांगो तो चावल देगें पकि पकाई खीर नहीं देगें, ऐ पाकिस्तानियों सुन लो, कश्मीर तो क्या कश्मीर की तस्वीर भी नहीं देगें।- संदीप सिंह जाट, करवास

अमन बेच डाला, चमन बेच डाला, वतन की हिफाजत करेगें वो क्या, जिन्होंने शहीदों का कफन बेच डाला-  कृष्ण कुमार, करवास

रे बंदे झूठ मत बोलो, खुदा के पास जाना है, वहां ना हाथी है ना घोड़ा है, वहां पैदल ही जाना है।- हंसराज डागर, जयसिंहपुरा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते

  किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते ... कहते हैं हाथों की लकीरों पर भरोसा मत कर , किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते। जी हां , इस कथनी को करनी में बदल दिया है राजस्थान की कोटपूतली तहसील के नारेहड़ा गांव की 14 वर्षीय मुखला सैनी ने। मुखला को कुदरत ने जन्म से ही हाथ नहीं दिये , लेकिन मुखला का हौसला , जज्बा और हिम्मत देखिए , उसने ‘ करत-करत अभ्यास के जड़मत होत सुजान ’ कहावत को भी चरितार्थ कर दिखाया है , अब वह अपने पैरों की सहायता से वह सब कार्य करती है जो उसकी उम z के अन्य सामान्य बच्चे करते हैं। कुदरत ने मुखला को सब कुछ तो दिया , लेकिन जीवन के जरूरी काम-काज के लिए दो हाथ नहीं दिये। बिना हाथों के जीवन की कल्पना करना भी बहुत कठिन है , लेकिन मुखला ने इसे अपनी नियति मान कर परिस्थितियों से समझौता कर लिया है। हाथ नहीं होने पर अब वह पैरों से अपने सारे काम करने लग गई है। पढ़ने की ललक के चलते मुखला पैरों से लिखना सीख गई है और आठवीं कक्षा में पहुंच गई है। मुखला को पैरों से लिखते देखकर हाथ वालों को भी कुछ कर दिखाने की प्रेरणा लेनी चाहिए...

लालचंद कटारिया के केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री बनने पर कोटपूतली में हर्ष का माहौल, बांटी मिठाइयां

लालचंद कटारिया के केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री बनने पर कोटपूतली में हर्ष का माहौल, बंटी मिठाइयां कोटपूतली। जयपुर ग्रामीण सांसद व जयपुर जिला देहात कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष लालचन्द कटारिया को देश का नया रक्षा राज्यमंत्री बनाया गया है। कटारिया ने रविवार को राष्ट्रपति भवन के सेन्ट्रल हाल में पद व गोपनीयता की शपथ ली जहा उन्हे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जरिये पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई। कटारिया को केंन्द्र सरकार में नई जिम्मेदारी मिलने पर कोटपूतली सहित पूरे जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई है। कटारिया के मंत्री बनने पर कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष व पीसीसी मैम्बर राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि आला कमान ने सांसद कटारिया की योग्यताओ को व काबीलियत को देखते हुए उन्हे रक्षा मंत्रालय की बागडोर सौपी है। उम्मीद है कि कटारिया राष्ट्रहित में रक्षा मंत्रालय को नये मुकाम पर पहुचायेगें।        स्थानीय कांग्रेस कार्यालय पर रविवार प्रातः कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने यादव को बधाई दी, एंव इसके उपरान्त पीसीसी...

एकाग्रता बनाये रखें तो सफलता जरूर मिलती है- रविन्द्र सिंह

सिविल सेवा परीक्षा में 333वीं रैंक हासिल कर आईएएस बने रविन्द्र सिंह से न्यूज चक्र संपादक विकास वर्मा का साक्षात्कार..... प्रश्न- आईएएस बनने के बारे में कब सोचा और इसके लिए कब से तैयारी आरंभ की? यह एग्जाम देने का मन मैंने काॅलेज में ही बना लिया था. ग्रेजुएशन करके 6 महीने नौकरी करने के बाद इस्तीफा दे कर मैंने फिर नियमित रूप से इसकी तैयारी शुर्रु कर दी। प्रश्न- इस परीक्षा में यह आपका कौन-सा अटेम्प्ट था? पहले के प्रयासों से क्या सबक लिए? यह पूरी तैयारी के साथ मेरा पहला प्रयास था हालांकि कॉलेज में पढ़ते हुए भी मैंने एक प्रयास दे दिया था। सबक लेने के लिए मैंने उन लोगों से संपर्क किया जो पहले से तैयारी कर रहे कर रहे थे ताकि मुझे पता चल सके क्या पढ़ना है और कैसे उत्तर लिखे जाते हैं। प्रश्न- अपना परिणाम जानने से पहले आप टाॅपर्स के बारे में क्या सोचते थे? मेरा सदा से यही मानना रहा है की कोई भी मेहनत और लगन के साथ इस परीक्षा में अच्छा स्थान ला सकता हैं और इन गुणों के लिए में उनका बहुत सम्मान करता था प्रश्न- मुख्य परीक्षा आपने किन-किन ऐच्छिक विषयों को चुना था? मैथ्स (गण...