कोटपूतली तहसील के मोलाहेड़ा गांव का कैलाश गुर्जर जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में हुआ शहीद
शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए हजारों क्षेत्रवासी व प्रशासनिक अधिकारीगण व जनप्रतिनिधि
कोटपूतली। गत 23 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के गुल इलाके में आतंकवादियों से हुई जबरदस्त मुठभेड़ में कोटपूली तहसील के गांव मोलाहेड़ा निवासी श्योराम गुर्जर का पुत्र कैलाश गुर्जर शहीद हो गया। गुर्जर के मुठभेड़ के दौरान सीने में तीन गोलियां लगी। यह जानकारी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार ने दी।
कोटपूतली के लाल कैलाश गुर्जर के शहादत की खबर मिलते ही समूचा क्षेत्र गांव मोलाहेड़ा शहीद के परिवारजनों को सांत्वना देने पहुंच गया और शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए खुद को गौरवांवित महसूस किया।
शहीद कैलाश गुर्जर सेना की 58 राजपूत राईफल रेजिमेंट में 9 साल पूर्व भर्ती हुआ था तथा गत माह ही 15 दिवस की छुट~टी काटकर ड~यूटी पर गया था। शहीद के एक 1 साल की लड़की व 3 साल का लड़का है। अंतिम संस्कार के दौरान 3 वर्षीय अमित ने ही पिता को मुखाग्नि दी। शहीद को आज सुबह 11 बजे पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें