राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एंव पीसीसी मैम्बर राजेन्द्र सिंह यादव ने कोटपूतली कांग्रेस कार्यालय में श्रीमती इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित करते हुए कोटपूतली एंव नारेहड़ा ब्लाॅक के कांग्रेसी कार्यकर्ताओ की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी को एकजूट होकर श्रीमती गांधी के सिद्धान्तो के अनुरुप कार्य करना चाहिए तथा कहा कि श्रीमती गांधी दुनिया की महानतम विभुतियो में से एक थी। इन्दिरा जी असाधारण रुप से जुझारु नेता थी एंव उनमें गजब की कल्पनाशीलता व नेतृत्व क्षमता थी जिसके कारण उनके धुर विरोधी भी तारीफ करने से नही चुकते थे। इस अवसर पर कोटपूतली ब्लाॅक के अध्यक्ष बुद्धराम सैनी एंव नारेहड़ा ब्लाॅक के उदयवीर सिंह तंवर ने कार्यकर्ताओ को श्रीमती इंदिरा जी की जीवनी से प्रेरणा लेते हुए कार्य करने की सलाह दी। बैठक में नगर अध्यक्ष एड.अशोक आर्य, युवा नेता विराट यादव, सुबेसिंह चैधरी, महामंत्री मुरलीधर गुप्ता, उपाध्यक्ष सुरजाराम मीणा, पुर्व पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द सैनी, किसान कांग्रेस के नेता रोशन धनकड़, मुनानुदीन कुरैशी, नगर उपाध्यक्ष इन्द्राज सैनी, शंकरलाल सोन...
अगर आप अपनी कोई कहानी, संस्मरण, घटना या समस्या समाज व राज के सामने रखना चाहते हैं तो हमें निःसंकोच लिख भेजे। न्यूज चक्र आपसे महत्वपूर्ण मुद्दों एवं घटनाओं पर विचार रखे जाने की अपेक्षा करता है। अपने विचार हमें भेजने के लिए आप Kruti Dev 010 या DevLys 010 फान्ट में टाइप करें। आप अपने लेख स्केन करके भी भेज सकते हैं। अपने लेख या विचारों के साथ अपना पासपोर्ट साइज फोटो, नाम, पता व सम्पर्क नम्बर भी अवश्य लिखकर भेजें। E-mail. newschakra@gmail.com