सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

इंडिया अगेन्स्ट करप्शन कार्यकर्ताओ ने कानून मंत्री का पुतला फूंका



आज दिनांक 22.10.2012 को स्थानीय आजाद चौक में इंडिया अगेंस्ट करप्शन कार्यकर्ताओ ने कानून मंत्री सलमान खुर्शीद का पुतला फूंका । उल्लेखनीय है कि खुर्शीद पर केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे, जिसके बाद सलमान खुर्शीद के संसदीय क्षेत्र में इंडिया अगेन्स्ट करप्शन कार्यकर्ताओ पर हमला हुआ था। आई ए सी समर्थकों का मानना है कि हमला कानून मंत्री के निर्देश पर ही हुआ है। जिसका विरोध प्रदर्शन  करते हुए इंडिया अगेन्स्ट करप्शन कार्यकर्ताओ ने आज कोटपुतली में उसका पुतला फूंका तथा मुर्दाबाद के नारे लगाये ! पुतला फूंकने वालो में आई ए सी कार्यकर्त्ता मनोज चौधरी, अशोक शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता  दीपक वशिष्ठ , एडवोकेट दिनेश अग्रवाल, डा. रोहित गुप्ता, किसान नेता प्रकाश खोजा, कमल जोशी, व्यापर संघ के निर्मल गुप्ता, प्रोपर्टी डीलर सतीश पंचाल, वाई आर अल्प संख्यक मोर्चा के अनवर खान, नदीम खान, वसीम,  स्टूडेंट फेडरेशन के सौरभ शर्मा, हितेश शर्मा छात्र नेता, मनोहर पायला, संदीप मीना, शक्ति शर्मा, अभिषेक अहलुवालिया आदि लोग मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोरोना को हराकर लौटे गोयल, समर्थकों ने जताई खुशी

न्यूज चक्र, कोटपूतली। भाजपा नेता मुकेश गोयल की कोरोना रिर्पोट नेगेटिव आ गई है। गोयल ने अपने प्रशंसको के लिए यह जानकारी खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है। गोयल के कोरोना पर जीत हासिल कर लौटने पर समर्थकों ने खुशी जाहिर की है। आपको बता दें कि भाजपा नेता मुकेश गोयल गत 14 सितम्बर से ही अस्वस्थ चल रहे थे और जयपुर के दुर्लभजी अस्पताल में उपचार ले रहे थे। गोयल की 24 सितम्बर को कोरोना रिर्पोट पाॅजिटिव पाई गई थी। फिलहाल गोयल स्वस्थ हैं और कोरोना रिर्पोट भी नेगेटिव आ गई है। लेकिन फिलहाल चिकित्सकीय सलाह पर एक सप्ताह के लिए होम आइसोलेशन रहेगें। समर्थकों ने किया हवन, मांगी दिर्घायू भाजपा नेता मुकेश गोयल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर लक्ष्मीनगर स्थित श्रीराम मंदिर में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक हवन का आयोजन कर पूजा अर्चना भी कर रहे थे। गोयल के स्वस्थ होकर कोटपूतली निवास पर लौट आने पर सर्मथकों ने खुशी जाहिर की है। आपको बता दें कि अपने विभिन्न सामाजिक कार्यों में भागीदारी के चलते मुकेश गोयल समर्थकों के दिलों में जगह बनाए हुए हैं।

धूमधाम से निकाली राजा दक्ष की शोभायात्रा

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। दक्ष सेवा संस्थान कोटपूतली की ओर से आज सृष्टि के प्रथम राजा महाराज दक्ष प्रजापति जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया, राजा दक्ष प्रजापति की विशाल झांकी, शिव पार्वती व अन्य देवताओं की झांकियों के साथ पूतली रोड से शुरू होकर नगर पालिका तिराया होते हुए कोटपुतली बस स्टैंड पर पहुंची और वहां से सुदरपुरा रोड प्रजापति छात्रावास जाकर विसर्जित हुई। इस दौरान प्रजापति समाज के हजारों युवा और बुजुर्ग, झांकी के साथ बैंड बाजे व डीजे पर बजते भजनों पर थिरकते व नाचते चले। शोभायात्रा के कोटपूतली मेन चौराहा पहुंचने पर झांकी के शिव पार्वती कलाकारों के द्वारा शिव तांडव नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। शोभा यात्रा में मथुरा के जाने-माने कलाकारों ने हिस्सा लिया। शोभा यात्रा के दौरान राहगीरों को प्रसाद वितरण भी किया गया। शोभायात्रा में दक्ष सेवा संस्थान के कार्यकर्त्ताओं सहित हजारों की संख्या में प्रजापति बंधुओं ने हिस्सा लिया, इस दौरान आरएएस बनवारी लाल बासनीवाल, झाबरमल, दिलीप, लेखराज, रतिराम शेखूपुर, अमरजीत सिंह व राजेश कुमार प्रजापति सहि...

खून से लाल है डामर, होटल दीवान से कोटपूतली चैराहे तक

https://www.facebook.com/vikasverma.kotputli खून से लाल है डामर, होटल दीवान से कोटपूतली चैराहे तक पर अफसोस, हर बार सीने पर आश्वासनों की डामर बिछाई जाती है। मानो जैसे सही कह रहा हो यह खूनी ट्रक ‘ग्रेट इंडिया’  'एक और तमन्ना' ''प्राण जाए पर वचन ना जाए'' ‘ओवरलोड लेकर चलेगें ही?