सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
मीडिया की समस्याओं व चुनौतियों पर मंथन

राजस्थान पत्रकार परिषद् की बैठक




फोटो- पत्रकारों को संबोधित करते राजस्थान पत्रकार परिषद् के जयपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष आनंद पंडित एवं फोटो में left से second विकास वर्मा (संपादक, न्यूज चक्र)



कोटपूतली । राजस्थान पत्रकार परिषद् के जयपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष आनंद पंडित की अध्यक्षता में संगठन से जुड़े पत्रकारों की एक बैठक आयोजित हुई। होटल आरटीएम में आयोजित बैठक में पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं व चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष आनंद पंडित ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पत्रकारिता के क्षेत्र में मीडिया से जुड़े लोगों के लिए नई चुनौतियां सामने आ रही हैं, इन पर समय रहते ध्यान दिया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जयपुर ग्रामीण ही नहीं, बल्कि राजस्थान भर के पत्रकारों के हित में कल्याणकारी कदम उठाने के लिए संगठन प्रदेश स्तर पर काम कर रहा है। पंडित ने एकजुटता पर जोर देते हुए तथ्यों व सच्चाई को सामने रखकर खबर लिखने की बात भी कही। संगठन के उपाध्यक्ष दिनेश मोरीजावाला ने कम से कम तीन माह में एक बैठक आयोजित करने का सुझाव देते हुए मीडिया से संबंधित किसी भी समस्या को लेकर अध्यक्ष को अवगत कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्वाभिमान को मजबूत रखते हुए पत्रकारों को पीत पत्रकारिता से परे हटकर सकारात्मक सोच के साथ कार्य करना चाहिए। इस मौके पर महासचिव विपिन पारीक, कोषाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, कार्यालय सचिव ओमप्रकाश शर्मा, सुभाष भार्गव, अमित यादव, दीपक भारद्वाज व विकास वर्मा (संपादक, न्यूज चक्र) ने भी अपने विचार रखे।
बैठक में रमाकान्त शर्मा, अनिल कौशिक, संयुक्त मंत्री राजकुमार गर्ग व नवीन गर्ग, अनिल शरण बंसल, पुरूषोत्तम भारद्वाज, बालकृष्ण शुक्ला, शिवकुमार गुप्ता, राजेन्द्र कुमार शर्मा, महेश सैनी, मक्खन लाल जांगिड़, सुबेसिंह गुर्जर, सतीष शर्मा, रामप्रकाश बंसल, श्रीकांत मिश्रा, गोपाल शर्मा, अनिल शर्मा, सीताराम गुप्ता, महेश सैनी, मयंक शर्मा, इन्द्राज आर्य, आलोक शरण, अनिल शर्मा (पीटीआई), सुरेश कुमार, राजकुमार शर्मा व धर्मेन्द्र बंसल समेत अन्य पत्रकार मौजूद थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते

  किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते ... कहते हैं हाथों की लकीरों पर भरोसा मत कर , किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते। जी हां , इस कथनी को करनी में बदल दिया है राजस्थान की कोटपूतली तहसील के नारेहड़ा गांव की 14 वर्षीय मुखला सैनी ने। मुखला को कुदरत ने जन्म से ही हाथ नहीं दिये , लेकिन मुखला का हौसला , जज्बा और हिम्मत देखिए , उसने ‘ करत-करत अभ्यास के जड़मत होत सुजान ’ कहावत को भी चरितार्थ कर दिखाया है , अब वह अपने पैरों की सहायता से वह सब कार्य करती है जो उसकी उम z के अन्य सामान्य बच्चे करते हैं। कुदरत ने मुखला को सब कुछ तो दिया , लेकिन जीवन के जरूरी काम-काज के लिए दो हाथ नहीं दिये। बिना हाथों के जीवन की कल्पना करना भी बहुत कठिन है , लेकिन मुखला ने इसे अपनी नियति मान कर परिस्थितियों से समझौता कर लिया है। हाथ नहीं होने पर अब वह पैरों से अपने सारे काम करने लग गई है। पढ़ने की ललक के चलते मुखला पैरों से लिखना सीख गई है और आठवीं कक्षा में पहुंच गई है। मुखला को पैरों से लिखते देखकर हाथ वालों को भी कुछ कर दिखाने की प्रेरणा लेनी चाहिए...

जादुई धरातल पर असली मुलाकात, गzेट मैजिशियन शिव कुमार के साथ

आरा मशीन से कटकर दो टुकड़ों में बंट जाते हैं जादुगर शिवकुमार प्रश्न- शिव कुमार जी, जादू क्या है? इससे किस प्रकार लोगों का स्वस्थ मनोरंजन हो पाता है? जवाब- जादू विज्ञान पर आधारित एक कला है, और इस कला को खूबसूरती के साथ पेश करना ही मैजिक है। इसमें सामाजिक संदेश छिपे होते हैं। लोगों को अंधविश्वास से लड़ने की प्रेरणा देता है जादू। इसलिए इससे स्वस्थ मनोरंजन भी होता है। प्र श्न- अगर जादू एक कला है, विज्ञान है तो फिर जो लोग टोने-टोटके करते हैं, झाड़-फूक करते हैं, वो क्या है? जवाब- यह बिल्कुल गलत और झूठ है कि टोने-टोटकों या झाड़फूंक से किसी को वश में किया जा सकता है। तंत्र-मंत्र जादू-टोना कुछ नहीं होता है। अगर जादू से किसी की जान ली जा सकती या दी जा सकती तो सरकार देश की सीमाओं की रक्षा के लिए एक जादूगर को नियुक्त कर देती और किसी को शहीद होना नहीं पड़ता। ...लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है। जादू से सिर्फ एक स्वस्थ मनोरंजन हो सकता है, ऐसा मनोरंजन जिससे डिप्रेशन का मरीज भी ठीक हो जाता है। प्रश्न- ...तो जादू के शो के माध्यम से आप किस प्रकार के संदेश समाज को देते हैं? जवाब- हम अपने शो में लड़की को गायब क...

लापरवाही का शिकार गांव बनेटी, सभी सुविधाऐं होने के बावजूद उनका उपयोग नहीं कर पा रहे ग्रामवासी