कोटपूतली। तहसील
की गोरधनपुरा ग्राम पंचायत के लिए राजीव गांधी सेवा केन्द्र, गोरधनपुरा
पंचायत पर लगा भामाशाह योजना शिविर घोर अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया। शिविर
में भारी संख्या में महिलाऐं परिवार सहित भामाशाह एवं आधार कार्ड बनवाने
पहंुची, लेकिन उपस्थित भीड़ के समक्ष सरकारी लवाजमा बौना नजर आया। नतीजतन
धीमी कार्य गति से नाराज ग्रामीणों का रह-रहकर आक्रोश फूट पड़ा। कार्य में
शीथिलता से नाराज ग्रामीणों ने एकबारगी तो राजीव गांधी सेवा केन्द्र का
मुख्य चैनल गेट को हिला-हिलाकर तोड़ने की भी कौशिश की, जिस पर मौके पर
मौजूद तहसीलदार ने बुजुर्ग ग्रामीणों की सहायता से आक्रोशित युवाओं को शांत
कराते हुए स्थिति पर काबू पाया, और व्यवस्था बनाने के लिहाज से स्वयं ही
चैनल गेट के दरवाजे पर कुर्सी डालकर बैठ गए।
शिविर में नाराजगी इस कदर थी कि भामाशाह कार्ड बनवाने आयी बबिता देवी, मणि देवी, जयप्रकाश यादव इत्यादि ने बताया कि शिविर भरे जा रहे फार्मों में भारी त्रृटियां की जा रही हैं। किसी का नाम गलत तो किसी बच्ची की आय ही 20 हजार सालाना दिखा रहे हैं। कृषक को मजदूर और मजदूर को कृषक दिखाने जैसी त्रृटियां तो बहुत ज्यादा हैं। वहीं आसपुरा ग्राम के जलदीप, अनिल यादव व रामस्वरूप ने बताया कि शिविर में ‘मुंह देखकर तिलक किया जा रहा है’, गांव के अब तक मात्र 7 फार्म ही जमा किए गए हैं।
प्रधानमंत्री जनधन योजना में उमड़े लोग
वहीं दूसरी ओर राजीव गांधी सेवा केन्द्र परिसर में ही लगे प्रधानमंत्री जनधन योजना शिविर के तहत 124 बैंक खाते खोल गए। इस शिविर के प्रति लोगों का अच्छा रूझान देखा गया था ग्रामीणों में संतुष्टि भी देखी गई। शिविर में एक दिन पहले 272 ग्रामीणों के बैंक खाते खोले गए थे। शिविर में बैंक मित्र धर्मपाल, रणजीत, त्रिलोक चंद, सहायिका सरोज देवी एवं यूको बैंक कोटपूतली शाखा के सहायक प्रबंधक अनिल कुमार ने अपनी सेवाएं दी। सहायक प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि जनधन योजना के तहत लोगों में अच्छा आकृषण देखने को मिल रहा है तथा ग्रामीणों के संतोष एवं सहयोग के साथ ही हमने दो दिन में 396 खाते खोल दिए हैं।
शिविर में नाराजगी इस कदर थी कि भामाशाह कार्ड बनवाने आयी बबिता देवी, मणि देवी, जयप्रकाश यादव इत्यादि ने बताया कि शिविर भरे जा रहे फार्मों में भारी त्रृटियां की जा रही हैं। किसी का नाम गलत तो किसी बच्ची की आय ही 20 हजार सालाना दिखा रहे हैं। कृषक को मजदूर और मजदूर को कृषक दिखाने जैसी त्रृटियां तो बहुत ज्यादा हैं। वहीं आसपुरा ग्राम के जलदीप, अनिल यादव व रामस्वरूप ने बताया कि शिविर में ‘मुंह देखकर तिलक किया जा रहा है’, गांव के अब तक मात्र 7 फार्म ही जमा किए गए हैं।
प्रधानमंत्री जनधन योजना में उमड़े लोग
वहीं दूसरी ओर राजीव गांधी सेवा केन्द्र परिसर में ही लगे प्रधानमंत्री जनधन योजना शिविर के तहत 124 बैंक खाते खोल गए। इस शिविर के प्रति लोगों का अच्छा रूझान देखा गया था ग्रामीणों में संतुष्टि भी देखी गई। शिविर में एक दिन पहले 272 ग्रामीणों के बैंक खाते खोले गए थे। शिविर में बैंक मित्र धर्मपाल, रणजीत, त्रिलोक चंद, सहायिका सरोज देवी एवं यूको बैंक कोटपूतली शाखा के सहायक प्रबंधक अनिल कुमार ने अपनी सेवाएं दी। सहायक प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि जनधन योजना के तहत लोगों में अच्छा आकृषण देखने को मिल रहा है तथा ग्रामीणों के संतोष एवं सहयोग के साथ ही हमने दो दिन में 396 खाते खोल दिए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें