सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बानसूर को चाहिए सरकारी काॅलेज

बानसूर को चाहिए सरकारी काॅलेज
बानसूर। बानसूर से सरकारी काॅलेज की मांग उठने लगी है। इसको लेकर 2 मार्च को बानसूर एसडीएम ममता यादव को शिक्षामंत्री के नाम छात्र शक्ति की ओर से एक ज्ञापन भी सोंपा जाएगा। इसको लेकर मांग उठाने वाले छात्र शक्ति के अध्यक्ष भीम सिंह सैनी ने सोशल साइट्स के जरिए बानसूर एवं आसपास के छात्र-छात्राओं से समर्थन मांगा है।
उल्लेखनीय है कि बानसूर कस्बे में शिक्षा की दृष्टि से उचित वातावरण है। यहां सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय तो काफी हैं लेकिन सरकारी महाविद्यालय एक भी नहीं है। जिसके चलते यहां के युवा छात्र-छात्राओं को 15-20 किलोमीटर प्रतिदिन काॅलेज के लिए अप-डाउन करना पड़ता है। सर्दी और बरसात के मौसम में छात्राओं के लिए काॅलेज से घर और घर से काॅलेज तक का सफ़र नासूर बन जाता है। कारण कि आसपास के गांव ढ़ाणियों से चलकर छात्र-छात्राओं को पहले बानसूर पहुंचना होता है और फिर बानसूर से अन्य साधन से काॅलेज। इस दौरान अध्ययनकाल में से काॅलेज छात्र-छात्रा 4-5 घण्टे यात्रा में ही गंवा देते हैं।
...कहने का अर्थ है बानसूर एवं इसके आसपास के युवाओं के लिए बानसूर में काॅलेज का ना होना, यहां के युवाओं की प्रगति में बाधक-सा बन पड़ा है। गरीब विद्यार्थी के लिए सी.सैकण्डरी के बाद स्नात्तक की पढ़ाई टेढ़ी खीर हो जाती है। या तो उसे भारी फीस चुकाकर आसपास के गैर सरकारी महाविद्यालय में प्रवेश लेना पड़ता है या फिर अलवर व कोटपूतली शहर में रहने के लिए किराए पर कमरा लेना पड़ता है। प्रशासन से युवाओं की अपेक्षा है कि यहां शीघ्र महाविद्यालय खुलवाने का प्रयास करे।
;आपकी इस खबर पर क्या राय/विचार हैं हमें ई-द्वारा सूचित करें। ई-मेल newschakra@gmail.com

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोरोना को हराकर लौटे गोयल, समर्थकों ने जताई खुशी

न्यूज चक्र, कोटपूतली। भाजपा नेता मुकेश गोयल की कोरोना रिर्पोट नेगेटिव आ गई है। गोयल ने अपने प्रशंसको के लिए यह जानकारी खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है। गोयल के कोरोना पर जीत हासिल कर लौटने पर समर्थकों ने खुशी जाहिर की है। आपको बता दें कि भाजपा नेता मुकेश गोयल गत 14 सितम्बर से ही अस्वस्थ चल रहे थे और जयपुर के दुर्लभजी अस्पताल में उपचार ले रहे थे। गोयल की 24 सितम्बर को कोरोना रिर्पोट पाॅजिटिव पाई गई थी। फिलहाल गोयल स्वस्थ हैं और कोरोना रिर्पोट भी नेगेटिव आ गई है। लेकिन फिलहाल चिकित्सकीय सलाह पर एक सप्ताह के लिए होम आइसोलेशन रहेगें। समर्थकों ने किया हवन, मांगी दिर्घायू भाजपा नेता मुकेश गोयल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर लक्ष्मीनगर स्थित श्रीराम मंदिर में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक हवन का आयोजन कर पूजा अर्चना भी कर रहे थे। गोयल के स्वस्थ होकर कोटपूतली निवास पर लौट आने पर सर्मथकों ने खुशी जाहिर की है। आपको बता दें कि अपने विभिन्न सामाजिक कार्यों में भागीदारी के चलते मुकेश गोयल समर्थकों के दिलों में जगह बनाए हुए हैं।

धूमधाम से निकाली राजा दक्ष की शोभायात्रा

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। दक्ष सेवा संस्थान कोटपूतली की ओर से आज सृष्टि के प्रथम राजा महाराज दक्ष प्रजापति जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया, राजा दक्ष प्रजापति की विशाल झांकी, शिव पार्वती व अन्य देवताओं की झांकियों के साथ पूतली रोड से शुरू होकर नगर पालिका तिराया होते हुए कोटपुतली बस स्टैंड पर पहुंची और वहां से सुदरपुरा रोड प्रजापति छात्रावास जाकर विसर्जित हुई। इस दौरान प्रजापति समाज के हजारों युवा और बुजुर्ग, झांकी के साथ बैंड बाजे व डीजे पर बजते भजनों पर थिरकते व नाचते चले। शोभायात्रा के कोटपूतली मेन चौराहा पहुंचने पर झांकी के शिव पार्वती कलाकारों के द्वारा शिव तांडव नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। शोभा यात्रा में मथुरा के जाने-माने कलाकारों ने हिस्सा लिया। शोभा यात्रा के दौरान राहगीरों को प्रसाद वितरण भी किया गया। शोभायात्रा में दक्ष सेवा संस्थान के कार्यकर्त्ताओं सहित हजारों की संख्या में प्रजापति बंधुओं ने हिस्सा लिया, इस दौरान आरएएस बनवारी लाल बासनीवाल, झाबरमल, दिलीप, लेखराज, रतिराम शेखूपुर, अमरजीत सिंह व राजेश कुमार प्रजापति सहि...

खून से लाल है डामर, होटल दीवान से कोटपूतली चैराहे तक

https://www.facebook.com/vikasverma.kotputli खून से लाल है डामर, होटल दीवान से कोटपूतली चैराहे तक पर अफसोस, हर बार सीने पर आश्वासनों की डामर बिछाई जाती है। मानो जैसे सही कह रहा हो यह खूनी ट्रक ‘ग्रेट इंडिया’  'एक और तमन्ना' ''प्राण जाए पर वचन ना जाए'' ‘ओवरलोड लेकर चलेगें ही?