सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बीच बाजार रखे हैं ‘गैस बम’

कोटपूतली। बाजारों में दीपावली की रौनक दिखाई देने लगी हैं। करीब 2 माह की मंदी के बाद बाजारों में ग्राहकी लौट आई है। ...लेकिन इसी बीच बाजार में बीचों-बीच चाय की थडि़यों, ढ़ाबों और होटलों के बाहर सड़क पर रखे घरेलु रसोई गैस सिलेण्डर कभी भी किसी हादसे का कारण बन सकते हैं। इस तरह बाजार में खुले में रसोई गैस सिलेण्डरों का उपयोग होने से ना केवल घरेलु उपभोक्ताओं को रसोई गैस की किल्लत झेलनी पड़ती है, बल्कि बीच-बाजार इनसे हादसा हो जाने पर होने वाले जान-माल के नुकसान का अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। गौरतलब है कि इस तरह सिलेण्डर के उपयोग से जयपुर, दिल्ली और गुड़गांव जैसे शहरों में पहले हादसे हो चुके हैं, लेकिन कोटपूतली प्रशासन ने इससे कोई सबक नहीं लिया है। कालाबाजारी का सबूत बाजार में कदम- कदम पर रखे रसोई गैस सिलेण्डर, सिलेण्डरों की कालाबाजारी का जीता- जागता सबूत है। रसोई गैस का व्यावसायिक उपयोग लेने के लिए उपयोगकर्ता ब्लैक में ही सिलेण्डर उठाता है बावजूद इसके इन पर कभी विभागीय कार्रवाही नहीं हो पाई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोरोना को हराकर लौटे गोयल, समर्थकों ने जताई खुशी

न्यूज चक्र, कोटपूतली। भाजपा नेता मुकेश गोयल की कोरोना रिर्पोट नेगेटिव आ गई है। गोयल ने अपने प्रशंसको के लिए यह जानकारी खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है। गोयल के कोरोना पर जीत हासिल कर लौटने पर समर्थकों ने खुशी जाहिर की है। आपको बता दें कि भाजपा नेता मुकेश गोयल गत 14 सितम्बर से ही अस्वस्थ चल रहे थे और जयपुर के दुर्लभजी अस्पताल में उपचार ले रहे थे। गोयल की 24 सितम्बर को कोरोना रिर्पोट पाॅजिटिव पाई गई थी। फिलहाल गोयल स्वस्थ हैं और कोरोना रिर्पोट भी नेगेटिव आ गई है। लेकिन फिलहाल चिकित्सकीय सलाह पर एक सप्ताह के लिए होम आइसोलेशन रहेगें। समर्थकों ने किया हवन, मांगी दिर्घायू भाजपा नेता मुकेश गोयल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर लक्ष्मीनगर स्थित श्रीराम मंदिर में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक हवन का आयोजन कर पूजा अर्चना भी कर रहे थे। गोयल के स्वस्थ होकर कोटपूतली निवास पर लौट आने पर सर्मथकों ने खुशी जाहिर की है। आपको बता दें कि अपने विभिन्न सामाजिक कार्यों में भागीदारी के चलते मुकेश गोयल समर्थकों के दिलों में जगह बनाए हुए हैं।

धूमधाम से निकाली राजा दक्ष की शोभायात्रा

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। दक्ष सेवा संस्थान कोटपूतली की ओर से आज सृष्टि के प्रथम राजा महाराज दक्ष प्रजापति जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया, राजा दक्ष प्रजापति की विशाल झांकी, शिव पार्वती व अन्य देवताओं की झांकियों के साथ पूतली रोड से शुरू होकर नगर पालिका तिराया होते हुए कोटपुतली बस स्टैंड पर पहुंची और वहां से सुदरपुरा रोड प्रजापति छात्रावास जाकर विसर्जित हुई। इस दौरान प्रजापति समाज के हजारों युवा और बुजुर्ग, झांकी के साथ बैंड बाजे व डीजे पर बजते भजनों पर थिरकते व नाचते चले। शोभायात्रा के कोटपूतली मेन चौराहा पहुंचने पर झांकी के शिव पार्वती कलाकारों के द्वारा शिव तांडव नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। शोभा यात्रा में मथुरा के जाने-माने कलाकारों ने हिस्सा लिया। शोभा यात्रा के दौरान राहगीरों को प्रसाद वितरण भी किया गया। शोभायात्रा में दक्ष सेवा संस्थान के कार्यकर्त्ताओं सहित हजारों की संख्या में प्रजापति बंधुओं ने हिस्सा लिया, इस दौरान आरएएस बनवारी लाल बासनीवाल, झाबरमल, दिलीप, लेखराज, रतिराम शेखूपुर, अमरजीत सिंह व राजेश कुमार प्रजापति सहि...

खून से लाल है डामर, होटल दीवान से कोटपूतली चैराहे तक

https://www.facebook.com/vikasverma.kotputli खून से लाल है डामर, होटल दीवान से कोटपूतली चैराहे तक पर अफसोस, हर बार सीने पर आश्वासनों की डामर बिछाई जाती है। मानो जैसे सही कह रहा हो यह खूनी ट्रक ‘ग्रेट इंडिया’  'एक और तमन्ना' ''प्राण जाए पर वचन ना जाए'' ‘ओवरलोड लेकर चलेगें ही?