मलपुरा में माध्यमिक विद्यालय नए भवन में स्थानांतरित
कोटपूतली। निकटवर्ती ग्राम मलपुरा में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शुक्रवार को नए भवन में स्थानांतरित हो गया। इसको लेकर स्कूल में एक समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री मुकेश गोयल थे। अध्यक्षता जयपुर जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीनारायण पारीक ने की। विशिष्ट अतिथि नोडल प्रभारी उमराव लाल वर्मा, पंचायत समिति सदस्य सुबेसिंह मोरोडिया, पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष महेश मीणा, सरपंच हीरालाल व पूर्व प्राचार्य सुभाषचंद शर्मा थे।
वक्ताओं ने शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहते हुए कडी मेहनत करने को कहा। वक्ताओं ने भामाशाहो को साधूवाद का पात्र बताते हुए स्कूल में इसी सत्र से विद्यालय को बोर्ड परीक्षा केन्द्र बनवाने का आश्वासन दिया। अतिथियों ने भामाशाह कैलाश चंद कंपाउंडर, खंभाराम हवलदार, पूरणमल, हजारीलाल, मुरारीलाल, हनुमान, ताराचंद, बाबूलाल, तोताराम, शिंभु बोहरा, रोशनलाल, रामनिवास, ख्यालीराम, मूलचंद का माल्यार्पण एवं शॉल ओढाकर सम्मानित किया। समारोह में पंचायत समिति सदस्य सुबेसिंह मोरोडिया व पूर्व मंडी अध्यक्ष महेश मीणा स्कूल में 25-25 सैट टेबल कुर्सी दिए जाने की घोषणा की। सरपंच हीरालाल ने विद्यालय को कम्प्यूटर मय प्रिंटर दिए जाने की घोषणा की। मंच संचालन प्रधानाचार्य दयाराम ने करते हुए स्कूल का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें