सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

विद्यार्थी अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहते हुए कडी मेहनत करे

मलपुरा में माध्यमिक विद्यालय नए भवन में स्थानांतरित
कोटपूतली। निकटवर्ती ग्राम मलपुरा में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शुक्रवार को नए भवन में स्थानांतरित हो गया। इसको लेकर स्कूल में एक समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री मुकेश गोयल थे। अध्यक्षता जयपुर जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीनारायण पारीक ने की। विशिष्ट अतिथि नोडल प्रभारी उमराव लाल वर्मा, पंचायत समिति सदस्य सुबेसिंह मोरोडिया, पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष महेश मीणा, सरपंच हीरालाल व पूर्व प्राचार्य सुभाषचंद शर्मा थे।
वक्ताओं ने शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहते हुए कडी मेहनत करने को कहा। वक्ताओं ने भामाशाहो को साधूवाद का पात्र बताते हुए स्कूल में इसी सत्र से विद्यालय को बोर्ड परीक्षा केन्द्र बनवाने का आश्वासन दिया। अतिथियों ने भामाशाह कैलाश चंद कंपाउंडर, खंभाराम हवलदार, पूरणमल, हजारीलाल, मुरारीलाल, हनुमान, ताराचंद, बाबूलाल, तोताराम, शिंभु बोहरा, रोशनलाल, रामनिवास, ख्यालीराम, मूलचंद का माल्यार्पण एवं शॉल ओढाकर सम्मानित किया। समारोह में पंचायत समिति सदस्य सुबेसिंह मोरोडिया व पूर्व मंडी अध्यक्ष महेश मीणा स्कूल में 25-25 सैट टेबल कुर्सी दिए जाने की घोषणा की। सरपंच हीरालाल ने विद्यालय को कम्प्यूटर मय प्रिंटर दिए जाने की घोषणा की। मंच संचालन प्रधानाचार्य दयाराम ने करते हुए स्कूल का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते

  किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते ... कहते हैं हाथों की लकीरों पर भरोसा मत कर , किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते। जी हां , इस कथनी को करनी में बदल दिया है राजस्थान की कोटपूतली तहसील के नारेहड़ा गांव की 14 वर्षीय मुखला सैनी ने। मुखला को कुदरत ने जन्म से ही हाथ नहीं दिये , लेकिन मुखला का हौसला , जज्बा और हिम्मत देखिए , उसने ‘ करत-करत अभ्यास के जड़मत होत सुजान ’ कहावत को भी चरितार्थ कर दिखाया है , अब वह अपने पैरों की सहायता से वह सब कार्य करती है जो उसकी उम z के अन्य सामान्य बच्चे करते हैं। कुदरत ने मुखला को सब कुछ तो दिया , लेकिन जीवन के जरूरी काम-काज के लिए दो हाथ नहीं दिये। बिना हाथों के जीवन की कल्पना करना भी बहुत कठिन है , लेकिन मुखला ने इसे अपनी नियति मान कर परिस्थितियों से समझौता कर लिया है। हाथ नहीं होने पर अब वह पैरों से अपने सारे काम करने लग गई है। पढ़ने की ललक के चलते मुखला पैरों से लिखना सीख गई है और आठवीं कक्षा में पहुंच गई है। मुखला को पैरों से लिखते देखकर हाथ वालों को भी कुछ कर दिखाने की प्रेरणा लेनी चाहिए...

जादुई धरातल पर असली मुलाकात, गzेट मैजिशियन शिव कुमार के साथ

आरा मशीन से कटकर दो टुकड़ों में बंट जाते हैं जादुगर शिवकुमार प्रश्न- शिव कुमार जी, जादू क्या है? इससे किस प्रकार लोगों का स्वस्थ मनोरंजन हो पाता है? जवाब- जादू विज्ञान पर आधारित एक कला है, और इस कला को खूबसूरती के साथ पेश करना ही मैजिक है। इसमें सामाजिक संदेश छिपे होते हैं। लोगों को अंधविश्वास से लड़ने की प्रेरणा देता है जादू। इसलिए इससे स्वस्थ मनोरंजन भी होता है। प्र श्न- अगर जादू एक कला है, विज्ञान है तो फिर जो लोग टोने-टोटके करते हैं, झाड़-फूक करते हैं, वो क्या है? जवाब- यह बिल्कुल गलत और झूठ है कि टोने-टोटकों या झाड़फूंक से किसी को वश में किया जा सकता है। तंत्र-मंत्र जादू-टोना कुछ नहीं होता है। अगर जादू से किसी की जान ली जा सकती या दी जा सकती तो सरकार देश की सीमाओं की रक्षा के लिए एक जादूगर को नियुक्त कर देती और किसी को शहीद होना नहीं पड़ता। ...लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है। जादू से सिर्फ एक स्वस्थ मनोरंजन हो सकता है, ऐसा मनोरंजन जिससे डिप्रेशन का मरीज भी ठीक हो जाता है। प्रश्न- ...तो जादू के शो के माध्यम से आप किस प्रकार के संदेश समाज को देते हैं? जवाब- हम अपने शो में लड़की को गायब क...

लापरवाही का शिकार गांव बनेटी, सभी सुविधाऐं होने के बावजूद उनका उपयोग नहीं कर पा रहे ग्रामवासी