सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कहां है परिवहन विभाग ?


इन जीपों की तस्वीरे कोटपूतली-बानसूर रोड़ से ली गई है।
स्कूली जीप की तस्वीर बानसूर के एक प्राइवेट विघालय की है।  

परिवहन विभाग की नींद ने छीना आमजन का सुख चैन
    चलना है तो जीप की छत पर बैठ जा या पीछे लटक जा...नहीं तो यूं ही पूरे दिन खड़ा रहेगा। जीप चालकों की यही धोंस अच्छे भले व पढ़े-लिखे आदमी को भी ‘लटकने’ पर मजबूर कर देती है।...और फिर मरता, क्या नहीं करता, कहावत यहीं तो चरितार्थ होती है। बेचारा व्यवस्था का शिकार आदमी करे भी क्या!
    जी हां, परिवहन विभाग की अनदेखी की वजह से गzामीण लोगों को प्रतिदिन जान हथेली पर रख सफर करना पड़ रहा है जिसमें बच्चे, महिलाऐं एवं वृ¼जन भी शामिल हैं।
    Åपर की तस्वीरों को ध्यान से देखिए, एक जीप जिसमें जीप चालक बुकिंग के समय 10 से  अधिक सवारियां नहीं बिठाते वहीं सवारियों के लिए चलते समय ये 30 सवारियां पूरी हुए बिना स्टैण्ड से हिलते भी नहीं हैं।। तस्वीर 1 में एम-1 व्यक्ति को देखिए,  यह व्यक्ति जीप के सबसे आगे के हिस्से पर बैठा है और ऐसी स्थिति में है कि अचानक बzेक लगने पर यह पलक झपकने से भी कम समय में सड़क पर गिर सकता है और दुर्घटना घट सकती है। अब तस्वीर 2 में एम-2 को देखिए, यहां इस छात्र ने जीप के पर्दे को पकड़ रखा है और वह भी एक हाथ से, दूसरे हाथ से इसने अपने बैग को संभाल रखा है। बzेकर या गड~डों से गुजरने के दौरान कभी भी हाथ पर्दे से फिसल सकता है और बस पहुंच गए अस्पताल।
    अब तस्वीर 3 देखिए, यह आपको ज्यादा विचलित कर सकती है। इस जीप में सभी स्कूल छात्र हैं। बानसूर के एक प्राइवेट विद्यालय ने स्कूली बच्चों को यही ‘वाहन सुविधा’ प्रदान कर रखी है। यहां हो सकता है बच्चों के अभिभावकों को इस बात की तसल्ली हो कि स्कूल की गाड़ी बच्चों को घर से लाती व ले जाती हैं, लेकिन इस तस्वीर को देखकर अभिभावक सावधान हो जांए। ध्यान से देखिए इस जीप में तीन स्कूली बच्चे जीप में पीछे पायदान पर आधे-अधूरे लटक रहे हैं। इनमें से एम-3 ;छात्रद्ध तो अपना घुटना मोड़कर हवा में झूल रहा है।...और अब तस्वीर 4 तो आपने देख ही ली होगी। इस तस्वीर में यह छात्र पायदान पर उल्टे मुंह खड़ा है जो कभी भी चलती जीप से गिर सकता है। यह फोटो यह बताती है कि ये स्कूली जीप के ड्राइवर बच्चों का कितना ख्याल रखते हैं।...और आपको आश्चर्य नहीं होना चाहिए अधिकतर स्कूलों में स्कूल वाहन उनके संस्था प्रधान ही चलाते हैं।
    ...तो अब आप ही निर्णय कीजिए कि यह परिवहन विभाग की अनदेखी है या मनमानी छूट, जो जिंदगी से खेल रही है। न्यूज चक्र की प्रशासन से अपेक्षा है कि परिवहन को इसके लिए शीघz पाबंद करें और अभिभावकों से निवेदन है कि स्कूलों में बच्चों की फीस जमा कराकर ही अपने दायित्व की इतिश्री ना समझें, घर से निकलें और घर से स्कूल तक की खबर भी रखना शुरू करें, अन्यथा फिर क्या जब चिड़िया चुग जाए खेत।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते

  किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते ... कहते हैं हाथों की लकीरों पर भरोसा मत कर , किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते। जी हां , इस कथनी को करनी में बदल दिया है राजस्थान की कोटपूतली तहसील के नारेहड़ा गांव की 14 वर्षीय मुखला सैनी ने। मुखला को कुदरत ने जन्म से ही हाथ नहीं दिये , लेकिन मुखला का हौसला , जज्बा और हिम्मत देखिए , उसने ‘ करत-करत अभ्यास के जड़मत होत सुजान ’ कहावत को भी चरितार्थ कर दिखाया है , अब वह अपने पैरों की सहायता से वह सब कार्य करती है जो उसकी उम z के अन्य सामान्य बच्चे करते हैं। कुदरत ने मुखला को सब कुछ तो दिया , लेकिन जीवन के जरूरी काम-काज के लिए दो हाथ नहीं दिये। बिना हाथों के जीवन की कल्पना करना भी बहुत कठिन है , लेकिन मुखला ने इसे अपनी नियति मान कर परिस्थितियों से समझौता कर लिया है। हाथ नहीं होने पर अब वह पैरों से अपने सारे काम करने लग गई है। पढ़ने की ललक के चलते मुखला पैरों से लिखना सीख गई है और आठवीं कक्षा में पहुंच गई है। मुखला को पैरों से लिखते देखकर हाथ वालों को भी कुछ कर दिखाने की प्रेरणा लेनी चाहिए...

जादुई धरातल पर असली मुलाकात, गzेट मैजिशियन शिव कुमार के साथ

आरा मशीन से कटकर दो टुकड़ों में बंट जाते हैं जादुगर शिवकुमार प्रश्न- शिव कुमार जी, जादू क्या है? इससे किस प्रकार लोगों का स्वस्थ मनोरंजन हो पाता है? जवाब- जादू विज्ञान पर आधारित एक कला है, और इस कला को खूबसूरती के साथ पेश करना ही मैजिक है। इसमें सामाजिक संदेश छिपे होते हैं। लोगों को अंधविश्वास से लड़ने की प्रेरणा देता है जादू। इसलिए इससे स्वस्थ मनोरंजन भी होता है। प्र श्न- अगर जादू एक कला है, विज्ञान है तो फिर जो लोग टोने-टोटके करते हैं, झाड़-फूक करते हैं, वो क्या है? जवाब- यह बिल्कुल गलत और झूठ है कि टोने-टोटकों या झाड़फूंक से किसी को वश में किया जा सकता है। तंत्र-मंत्र जादू-टोना कुछ नहीं होता है। अगर जादू से किसी की जान ली जा सकती या दी जा सकती तो सरकार देश की सीमाओं की रक्षा के लिए एक जादूगर को नियुक्त कर देती और किसी को शहीद होना नहीं पड़ता। ...लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है। जादू से सिर्फ एक स्वस्थ मनोरंजन हो सकता है, ऐसा मनोरंजन जिससे डिप्रेशन का मरीज भी ठीक हो जाता है। प्रश्न- ...तो जादू के शो के माध्यम से आप किस प्रकार के संदेश समाज को देते हैं? जवाब- हम अपने शो में लड़की को गायब क...

लापरवाही का शिकार गांव बनेटी, सभी सुविधाऐं होने के बावजूद उनका उपयोग नहीं कर पा रहे ग्रामवासी