सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कहां है परिवहन विभाग ?


इन जीपों की तस्वीरे कोटपूतली-बानसूर रोड़ से ली गई है।
स्कूली जीप की तस्वीर बानसूर के एक प्राइवेट विघालय की है।  

परिवहन विभाग की नींद ने छीना आमजन का सुख चैन
    चलना है तो जीप की छत पर बैठ जा या पीछे लटक जा...नहीं तो यूं ही पूरे दिन खड़ा रहेगा। जीप चालकों की यही धोंस अच्छे भले व पढ़े-लिखे आदमी को भी ‘लटकने’ पर मजबूर कर देती है।...और फिर मरता, क्या नहीं करता, कहावत यहीं तो चरितार्थ होती है। बेचारा व्यवस्था का शिकार आदमी करे भी क्या!
    जी हां, परिवहन विभाग की अनदेखी की वजह से गzामीण लोगों को प्रतिदिन जान हथेली पर रख सफर करना पड़ रहा है जिसमें बच्चे, महिलाऐं एवं वृ¼जन भी शामिल हैं।
    Åपर की तस्वीरों को ध्यान से देखिए, एक जीप जिसमें जीप चालक बुकिंग के समय 10 से  अधिक सवारियां नहीं बिठाते वहीं सवारियों के लिए चलते समय ये 30 सवारियां पूरी हुए बिना स्टैण्ड से हिलते भी नहीं हैं।। तस्वीर 1 में एम-1 व्यक्ति को देखिए,  यह व्यक्ति जीप के सबसे आगे के हिस्से पर बैठा है और ऐसी स्थिति में है कि अचानक बzेक लगने पर यह पलक झपकने से भी कम समय में सड़क पर गिर सकता है और दुर्घटना घट सकती है। अब तस्वीर 2 में एम-2 को देखिए, यहां इस छात्र ने जीप के पर्दे को पकड़ रखा है और वह भी एक हाथ से, दूसरे हाथ से इसने अपने बैग को संभाल रखा है। बzेकर या गड~डों से गुजरने के दौरान कभी भी हाथ पर्दे से फिसल सकता है और बस पहुंच गए अस्पताल।
    अब तस्वीर 3 देखिए, यह आपको ज्यादा विचलित कर सकती है। इस जीप में सभी स्कूल छात्र हैं। बानसूर के एक प्राइवेट विद्यालय ने स्कूली बच्चों को यही ‘वाहन सुविधा’ प्रदान कर रखी है। यहां हो सकता है बच्चों के अभिभावकों को इस बात की तसल्ली हो कि स्कूल की गाड़ी बच्चों को घर से लाती व ले जाती हैं, लेकिन इस तस्वीर को देखकर अभिभावक सावधान हो जांए। ध्यान से देखिए इस जीप में तीन स्कूली बच्चे जीप में पीछे पायदान पर आधे-अधूरे लटक रहे हैं। इनमें से एम-3 ;छात्रद्ध तो अपना घुटना मोड़कर हवा में झूल रहा है।...और अब तस्वीर 4 तो आपने देख ही ली होगी। इस तस्वीर में यह छात्र पायदान पर उल्टे मुंह खड़ा है जो कभी भी चलती जीप से गिर सकता है। यह फोटो यह बताती है कि ये स्कूली जीप के ड्राइवर बच्चों का कितना ख्याल रखते हैं।...और आपको आश्चर्य नहीं होना चाहिए अधिकतर स्कूलों में स्कूल वाहन उनके संस्था प्रधान ही चलाते हैं।
    ...तो अब आप ही निर्णय कीजिए कि यह परिवहन विभाग की अनदेखी है या मनमानी छूट, जो जिंदगी से खेल रही है। न्यूज चक्र की प्रशासन से अपेक्षा है कि परिवहन को इसके लिए शीघz पाबंद करें और अभिभावकों से निवेदन है कि स्कूलों में बच्चों की फीस जमा कराकर ही अपने दायित्व की इतिश्री ना समझें, घर से निकलें और घर से स्कूल तक की खबर भी रखना शुरू करें, अन्यथा फिर क्या जब चिड़िया चुग जाए खेत।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सामान्य ज्ञान, नौकरी भर्ती, प्रश्न- उत्तर

पूर्व प्रतियोगी परीक्षाओं में आए हुए प्रश्न...हल सहित  (उत्तर को काला कर दिया गया है।)  साइज बड़ा कर देखने के लिए पेज पर क्लिक करें।  

कोरोना को हराकर लौटे गोयल, समर्थकों ने जताई खुशी

न्यूज चक्र, कोटपूतली। भाजपा नेता मुकेश गोयल की कोरोना रिर्पोट नेगेटिव आ गई है। गोयल ने अपने प्रशंसको के लिए यह जानकारी खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है। गोयल के कोरोना पर जीत हासिल कर लौटने पर समर्थकों ने खुशी जाहिर की है। आपको बता दें कि भाजपा नेता मुकेश गोयल गत 14 सितम्बर से ही अस्वस्थ चल रहे थे और जयपुर के दुर्लभजी अस्पताल में उपचार ले रहे थे। गोयल की 24 सितम्बर को कोरोना रिर्पोट पाॅजिटिव पाई गई थी। फिलहाल गोयल स्वस्थ हैं और कोरोना रिर्पोट भी नेगेटिव आ गई है। लेकिन फिलहाल चिकित्सकीय सलाह पर एक सप्ताह के लिए होम आइसोलेशन रहेगें। समर्थकों ने किया हवन, मांगी दिर्घायू भाजपा नेता मुकेश गोयल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर लक्ष्मीनगर स्थित श्रीराम मंदिर में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक हवन का आयोजन कर पूजा अर्चना भी कर रहे थे। गोयल के स्वस्थ होकर कोटपूतली निवास पर लौट आने पर सर्मथकों ने खुशी जाहिर की है। आपको बता दें कि अपने विभिन्न सामाजिक कार्यों में भागीदारी के चलते मुकेश गोयल समर्थकों के दिलों में जगह बनाए हुए हैं।

लालचंद कटारिया के केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री बनने पर कोटपूतली में हर्ष का माहौल, बांटी मिठाइयां

लालचंद कटारिया के केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री बनने पर कोटपूतली में हर्ष का माहौल, बंटी मिठाइयां कोटपूतली। जयपुर ग्रामीण सांसद व जयपुर जिला देहात कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष लालचन्द कटारिया को देश का नया रक्षा राज्यमंत्री बनाया गया है। कटारिया ने रविवार को राष्ट्रपति भवन के सेन्ट्रल हाल में पद व गोपनीयता की शपथ ली जहा उन्हे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जरिये पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई। कटारिया को केंन्द्र सरकार में नई जिम्मेदारी मिलने पर कोटपूतली सहित पूरे जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई है। कटारिया के मंत्री बनने पर कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष व पीसीसी मैम्बर राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि आला कमान ने सांसद कटारिया की योग्यताओ को व काबीलियत को देखते हुए उन्हे रक्षा मंत्रालय की बागडोर सौपी है। उम्मीद है कि कटारिया राष्ट्रहित में रक्षा मंत्रालय को नये मुकाम पर पहुचायेगें।        स्थानीय कांग्रेस कार्यालय पर रविवार प्रातः कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने यादव को बधाई दी, एंव इसके उपरान्त पीसीसी मैम्बर राजेन्द्र सिंह यादव के नेत