कोटपूतली -यहां से आठ किलेामीटर दूर गांव करवास मे विगत रात्रि को सो रहे पति -पत्नि की धारदार हथियार से गला काट कर निर्मम हत्या कर दी। जिससे करवास गंाव सहित आस पास के गांवो मे सनसनी फैल गयी है। घटना स्थल पर पहुंचे जयपुर जिला देहात के पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह को यहां के सभी नेता एवं गांव के पंच पटेलां ने 10 रोज के अन्दर इस निर्मम हत्याकाण्ड का पर्दाफा’ा करने की चेतावनी दी है। इसमं कांगेस के नेता राजेन्द सिंह यादव, जद यू के नेता रामनिवास यादव, जनकल्याण समिति अध्यक्ष अ’ाोक शर्मा, समाजसेवी देवेन्दz दलाल एवं भाजपा नेता कुलदीप धनकड हैं।
अति0 पुलिस अधीक्षक विनित बंसल के अनुसार विगत रात्रि करवास गांव मंे पप्पू सिंह जाट (45) पुत्र फुलसिंह जाट एवं उसकी पत्नि राजबाला (40) की उनके घर मंे ही धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर घटना स्थल पर जयपुर से डाWग स्काइड ;खोजी कुत्तेद्ध एवं फिंगर प्रिन्ट वि’ोषज्ञांे को बुलाया गया बाद मंे मृतकांे को पोस्टमार्टम कराकर एफएसएल नमूने लिये गये हैं। इस प्रकिzया मंे दोहपर के तीन बज गये। मृतक राजबाला की गर्दन पर पीछे से वार किया गया एवं मृतक पप्पूराम की गर्दन पर आगे से वार किया गया वार इतना जोरदार था कि एक ही झटके से दोनांे की गर्दन कट गयी रात की घटना का सुबह मालूम पडा।
मृतक राजबाला अपने घर मंे अन्दर सो रही थी एवं मृतक पप्पू घर के चौक मे सो रहा था। जब यह घटना घटी तो घर मंे मृतक पप्पूसिंह की बडी बेटी रजनी 17 वर्ष, भावना 15 वर्ष एवं बबीता 13 वर्ष के अलावा एक लडका बिल्लु 11 वर्ष घर मंे थे एवं बडा लडका जो द्वितिय वर्ष मंे कोटपूतली पढता है वह घटना के समय घर पर नहीं था। जितेन्दz कोटपूतली मंे किराये पर रहता था। मृतक पप्पूसिंह एवं उसका भाई रोहिता’ा दिल्ली मंे पल्लदारांे की ठेकेदारी करते थे। एवं हाल मंे उसके साले की शादी कराने के बाद उसके ससुराल वालांे से खींचातानी चल रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक पप्पूसिंह के साले की पत्नि ससुराल मंे नहीं रहना चाहती थी एवं हाल मंे ही उसके पेट मंे जो बच्चा पल रहा था उसको गर्भपात करके गिरा दिया था। पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है एवं शीघ ही इस हत्याकांड का पर्दाफा’ा
कर दिया जायेगा। आज घटनास्थल पर उपपुलिस अधीक्षक आलोक सिंघल, एएसआई सुरेन्दz सैनी सहित पुलिस फोर्स मौजूद थी।
मृतक पप्पूसिंह की लडकी भावना बता रही थी कि रात्रि तीन बजे मेरे पिता का फोन बज रहा था जबकि पोस्टमार्टम की रिर्पोट के अनुसार पप्पू की हत्या 18 घण्टे पहले रात्रि 10 बजे हो गई थी। पुलिस ने मृतक पप्पूसिंह के फोन को भी जब्त कर लिया है। जिससे भी हत्या होने का पर्दाफा’ा हो सकता है। आज इस निर्मम हत्याकांड को लेकर पूरे करवास गांव मंे किसी के घर मंे भी चुल्हा नहीं जला एवं मृतक पप्पूसिंह व उसकी धर्मपत्नि राजबाला को चिता पर एक साथ जलते देख वहां मौजूद सैकडांे गांववासियांे की आंखे नम हो गई।
हमें अपनी खबरें व विचार भेजें- newschakra@gmail.com पर
अति0 पुलिस अधीक्षक विनित बंसल के अनुसार विगत रात्रि करवास गांव मंे पप्पू सिंह जाट (45) पुत्र फुलसिंह जाट एवं उसकी पत्नि राजबाला (40) की उनके घर मंे ही धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर घटना स्थल पर जयपुर से डाWग स्काइड ;खोजी कुत्तेद्ध एवं फिंगर प्रिन्ट वि’ोषज्ञांे को बुलाया गया बाद मंे मृतकांे को पोस्टमार्टम कराकर एफएसएल नमूने लिये गये हैं। इस प्रकिzया मंे दोहपर के तीन बज गये। मृतक राजबाला की गर्दन पर पीछे से वार किया गया एवं मृतक पप्पूराम की गर्दन पर आगे से वार किया गया वार इतना जोरदार था कि एक ही झटके से दोनांे की गर्दन कट गयी रात की घटना का सुबह मालूम पडा।
मृतक राजबाला अपने घर मंे अन्दर सो रही थी एवं मृतक पप्पू घर के चौक मे सो रहा था। जब यह घटना घटी तो घर मंे मृतक पप्पूसिंह की बडी बेटी रजनी 17 वर्ष, भावना 15 वर्ष एवं बबीता 13 वर्ष के अलावा एक लडका बिल्लु 11 वर्ष घर मंे थे एवं बडा लडका जो द्वितिय वर्ष मंे कोटपूतली पढता है वह घटना के समय घर पर नहीं था। जितेन्दz कोटपूतली मंे किराये पर रहता था। मृतक पप्पूसिंह एवं उसका भाई रोहिता’ा दिल्ली मंे पल्लदारांे की ठेकेदारी करते थे। एवं हाल मंे उसके साले की शादी कराने के बाद उसके ससुराल वालांे से खींचातानी चल रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक पप्पूसिंह के साले की पत्नि ससुराल मंे नहीं रहना चाहती थी एवं हाल मंे ही उसके पेट मंे जो बच्चा पल रहा था उसको गर्भपात करके गिरा दिया था। पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है एवं शीघ ही इस हत्याकांड का पर्दाफा’ा
कर दिया जायेगा। आज घटनास्थल पर उपपुलिस अधीक्षक आलोक सिंघल, एएसआई सुरेन्दz सैनी सहित पुलिस फोर्स मौजूद थी।
मृतक पप्पूसिंह की लडकी भावना बता रही थी कि रात्रि तीन बजे मेरे पिता का फोन बज रहा था जबकि पोस्टमार्टम की रिर्पोट के अनुसार पप्पू की हत्या 18 घण्टे पहले रात्रि 10 बजे हो गई थी। पुलिस ने मृतक पप्पूसिंह के फोन को भी जब्त कर लिया है। जिससे भी हत्या होने का पर्दाफा’ा हो सकता है। आज इस निर्मम हत्याकांड को लेकर पूरे करवास गांव मंे किसी के घर मंे भी चुल्हा नहीं जला एवं मृतक पप्पूसिंह व उसकी धर्मपत्नि राजबाला को चिता पर एक साथ जलते देख वहां मौजूद सैकडांे गांववासियांे की आंखे नम हो गई।
हमें अपनी खबरें व विचार भेजें- newschakra@gmail.com पर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें