सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जिंदा जला दिया जालिमों ने

 जिंदा जला दिया जालिमों ने
शाहपुरा। मामला शाहपुरा तहसील के बागावास चौरासी गांव का है, जहां दहेज के लिए एक विवाहिता को वर्षों तक प्रताड़ित किया जाता रहा और अंत में कोई बात ना बनती देख ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे गत 8 जून को आग के हवाले कर जिंदा जला दिया। आग से बुरी तरह झुलसी विवाहिता ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में पुलिस को पर्चा बयान देकर दम तोड़ दिया।...और अब परिजन न्याय के लिए भटक रहे हैं। परिजनों ने एएसपी विनीत बंसल को एक ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को शीघ गिरफ्तार करने की मांग की है।
        उल्लेखनीय है कि इस गांव में यह पहली घटना नहीं है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां पहले भी दहेज के लोभी विवाहिताओं को यातनाऐं देते रहे हंै, लेकिन उन पर कोई कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होने के कारण यहां दहेज लोभियों के हौसलें बुलंद है। जिसके परिणामस्वरूप ही पूतली निवासी पूजा कुम्हार ‘दहेज’ की भेंट चढ़ी।
पुलिस को क्या बताया पूजा ने दम तोड़ने से पहले-
    विवाहिता पूजा देवी ने पुलिस को बताया कि मेरी शादी शाहपुरा तहसील के बागावास चौरासी में लीलाराम कुम्हार के साथ आठ साल पहले हुई थी। मेरे एक लड़का व एक लड़की है। ससुराल पक्ष के लोग आए दिन मुझे दहेज की खातिर परेशान करते आ रहे हैं। आठ जून को मेरे पति लीलाराम, सास गैंदी व ससुर कगाराम ने मेरे से झगड़ा किया। बाद में मेरे Åपर मेरे पति ने केरोसीन डाल दिया और आग लगा दी। इस घटना से पूर्व मैंने मेरे पिता रोहिताश को झगड़े की इतला दे दी थी। घटना के दौरान शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग आए और मेरे घर वालों को इस बारे में बताया। जिस पर मुझे जयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
    पूजा के पर्चा बयान के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने अपराधियों को शीघz पकड़ने का आश्वासन दिया है। दूसरी और विवाहिता के पीहर पक्ष ने प्रशासन से अपील की है कि ‘अपराधियों को शीघz गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी-से-कड़ी सजा दिलवाये ताकि दहेज लोभियों को ऐसा घृणतम कृत्य करते हुए ‘कानून’ का भय हो। इस गांव में पहले भी विवाहिताओं के साथ जुल्म होते रहे हैं लेकिन या तो मामला प्रशासन तक पहुंच नहीं पाता और अगर पहंुचा भी है तो उस पर कोई ठोस कार्रवाही नहीं हुई।
न्यूज चक्र में प्रकाशित खबर। अपनी खबरें हमें ई मेल करें-  newschakra@gmail.com पर

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोरोना को हराकर लौटे गोयल, समर्थकों ने जताई खुशी

न्यूज चक्र, कोटपूतली। भाजपा नेता मुकेश गोयल की कोरोना रिर्पोट नेगेटिव आ गई है। गोयल ने अपने प्रशंसको के लिए यह जानकारी खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है। गोयल के कोरोना पर जीत हासिल कर लौटने पर समर्थकों ने खुशी जाहिर की है। आपको बता दें कि भाजपा नेता मुकेश गोयल गत 14 सितम्बर से ही अस्वस्थ चल रहे थे और जयपुर के दुर्लभजी अस्पताल में उपचार ले रहे थे। गोयल की 24 सितम्बर को कोरोना रिर्पोट पाॅजिटिव पाई गई थी। फिलहाल गोयल स्वस्थ हैं और कोरोना रिर्पोट भी नेगेटिव आ गई है। लेकिन फिलहाल चिकित्सकीय सलाह पर एक सप्ताह के लिए होम आइसोलेशन रहेगें। समर्थकों ने किया हवन, मांगी दिर्घायू भाजपा नेता मुकेश गोयल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर लक्ष्मीनगर स्थित श्रीराम मंदिर में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक हवन का आयोजन कर पूजा अर्चना भी कर रहे थे। गोयल के स्वस्थ होकर कोटपूतली निवास पर लौट आने पर सर्मथकों ने खुशी जाहिर की है। आपको बता दें कि अपने विभिन्न सामाजिक कार्यों में भागीदारी के चलते मुकेश गोयल समर्थकों के दिलों में जगह बनाए हुए हैं।

खून से लाल है डामर, होटल दीवान से कोटपूतली चैराहे तक

https://www.facebook.com/vikasverma.kotputli खून से लाल है डामर, होटल दीवान से कोटपूतली चैराहे तक पर अफसोस, हर बार सीने पर आश्वासनों की डामर बिछाई जाती है। मानो जैसे सही कह रहा हो यह खूनी ट्रक ‘ग्रेट इंडिया’  'एक और तमन्ना' ''प्राण जाए पर वचन ना जाए'' ‘ओवरलोड लेकर चलेगें ही?

नरपत सिंह राजपुरोहित कोटपूतली नगरपालिका मण्डल के नये अधिशाषी अधिकारी नियुक्त

ईओ की अनुपस्थिति में पालिका में नगरवासियो के दैनिक कार्य हो रहे थे प्रभावित विधायक यादव के मुख्यमंत्री को अवगत कराये जाने पर राज्य सरकार ने जारी की नियुक्ति न्यूज चक्र। कोटपूतली। कस्बा स्थित नगरपालिका मण्डल में विगत कई दिनो से अधिशाषी अधिकारी की अनुपस्थिति में जहॉं पालिका में पड़ने वाले नगरवासियो के दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे थे। वही पालिका के रोज-मर्रा के कार्य भी काफी दिनो से ठप्प पड़े थे। जिसको लेकर भारी समस्या का सा मना करना पड़ रहा था। इस संबंन्ध में विधायक राजेन्द्र सिंह यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे से हुई व्यक्तिगत मुलाकात में मुख्यमंत्री को पालिका की खस्ता हालत व ठप्प पड़े कार्यो से अवगत करवाया। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से प्रसंज्ञान लेते हुए नगरपालिका कोटपूतली के ईओ पद पर नरपत सिंह राजपुरोहित को नियुक्त करने के निर्देश स्वायत शासन मंत्रालय को दिये। साथ ही मंत्रालय द्वारा भी उनकी ईओ पद पर नियुक्ति के आदेश जारी कर दिये गये है।उल्लेखनीय है कि स्थानीय पालिका के ईओ पद पर पिछले कई दिनो से नगरपालिका बहरोड़ के अधिशाषी अधिकारी राहुल गुप्ता को कोटपूतल...