जिंदा जला दिया जालिमों ने
शाहपुरा। मामला शाहपुरा तहसील के बागावास चौरासी गांव का है, जहां दहेज के लिए एक विवाहिता को वर्षों तक प्रताड़ित किया जाता रहा और अंत में कोई बात ना बनती देख ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे गत 8 जून को आग के हवाले कर जिंदा जला दिया। आग से बुरी तरह झुलसी विवाहिता ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में पुलिस को पर्चा बयान देकर दम तोड़ दिया।...और अब परिजन न्याय के लिए भटक रहे हैं। परिजनों ने एएसपी विनीत बंसल को एक ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को शीघ गिरफ्तार करने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि इस गांव में यह पहली घटना नहीं है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां पहले भी दहेज के लोभी विवाहिताओं को यातनाऐं देते रहे हंै, लेकिन उन पर कोई कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होने के कारण यहां दहेज लोभियों के हौसलें बुलंद है। जिसके परिणामस्वरूप ही पूतली निवासी पूजा कुम्हार ‘दहेज’ की भेंट चढ़ी।
पुलिस को क्या बताया पूजा ने दम तोड़ने से पहले-
विवाहिता पूजा देवी ने पुलिस को बताया कि मेरी शादी शाहपुरा तहसील के बागावास चौरासी में लीलाराम कुम्हार के साथ आठ साल पहले हुई थी। मेरे एक लड़का व एक लड़की है। ससुराल पक्ष के लोग आए दिन मुझे दहेज की खातिर परेशान करते आ रहे हैं। आठ जून को मेरे पति लीलाराम, सास गैंदी व ससुर कगाराम ने मेरे से झगड़ा किया। बाद में मेरे Åपर मेरे पति ने केरोसीन डाल दिया और आग लगा दी। इस घटना से पूर्व मैंने मेरे पिता रोहिताश को झगड़े की इतला दे दी थी। घटना के दौरान शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग आए और मेरे घर वालों को इस बारे में बताया। जिस पर मुझे जयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पूजा के पर्चा बयान के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने अपराधियों को शीघz पकड़ने का आश्वासन दिया है। दूसरी और विवाहिता के पीहर पक्ष ने प्रशासन से अपील की है कि ‘अपराधियों को शीघz गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी-से-कड़ी सजा दिलवाये ताकि दहेज लोभियों को ऐसा घृणतम कृत्य करते हुए ‘कानून’ का भय हो। इस गांव में पहले भी विवाहिताओं के साथ जुल्म होते रहे हैं लेकिन या तो मामला प्रशासन तक पहुंच नहीं पाता और अगर पहंुचा भी है तो उस पर कोई ठोस कार्रवाही नहीं हुई।
न्यूज चक्र में प्रकाशित खबर। अपनी खबरें हमें ई मेल करें- newschakra@gmail.com पर
शाहपुरा। मामला शाहपुरा तहसील के बागावास चौरासी गांव का है, जहां दहेज के लिए एक विवाहिता को वर्षों तक प्रताड़ित किया जाता रहा और अंत में कोई बात ना बनती देख ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे गत 8 जून को आग के हवाले कर जिंदा जला दिया। आग से बुरी तरह झुलसी विवाहिता ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में पुलिस को पर्चा बयान देकर दम तोड़ दिया।...और अब परिजन न्याय के लिए भटक रहे हैं। परिजनों ने एएसपी विनीत बंसल को एक ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को शीघ गिरफ्तार करने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि इस गांव में यह पहली घटना नहीं है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां पहले भी दहेज के लोभी विवाहिताओं को यातनाऐं देते रहे हंै, लेकिन उन पर कोई कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होने के कारण यहां दहेज लोभियों के हौसलें बुलंद है। जिसके परिणामस्वरूप ही पूतली निवासी पूजा कुम्हार ‘दहेज’ की भेंट चढ़ी।
पुलिस को क्या बताया पूजा ने दम तोड़ने से पहले-
विवाहिता पूजा देवी ने पुलिस को बताया कि मेरी शादी शाहपुरा तहसील के बागावास चौरासी में लीलाराम कुम्हार के साथ आठ साल पहले हुई थी। मेरे एक लड़का व एक लड़की है। ससुराल पक्ष के लोग आए दिन मुझे दहेज की खातिर परेशान करते आ रहे हैं। आठ जून को मेरे पति लीलाराम, सास गैंदी व ससुर कगाराम ने मेरे से झगड़ा किया। बाद में मेरे Åपर मेरे पति ने केरोसीन डाल दिया और आग लगा दी। इस घटना से पूर्व मैंने मेरे पिता रोहिताश को झगड़े की इतला दे दी थी। घटना के दौरान शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग आए और मेरे घर वालों को इस बारे में बताया। जिस पर मुझे जयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पूजा के पर्चा बयान के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने अपराधियों को शीघz पकड़ने का आश्वासन दिया है। दूसरी और विवाहिता के पीहर पक्ष ने प्रशासन से अपील की है कि ‘अपराधियों को शीघz गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी-से-कड़ी सजा दिलवाये ताकि दहेज लोभियों को ऐसा घृणतम कृत्य करते हुए ‘कानून’ का भय हो। इस गांव में पहले भी विवाहिताओं के साथ जुल्म होते रहे हैं लेकिन या तो मामला प्रशासन तक पहुंच नहीं पाता और अगर पहंुचा भी है तो उस पर कोई ठोस कार्रवाही नहीं हुई।
न्यूज चक्र में प्रकाशित खबर। अपनी खबरें हमें ई मेल करें- newschakra@gmail.com पर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें