सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बार-बार के आंदोलन लोकतंत्र की सेहत के लिए अच्छे नहीं

    पिछले एक साल के घोटालों से ना केवल जनता की समस्याओं व आक्रोश का गाफ बढ़ा है बल्कि अंतर्राष्टीय स्तर पर भी देश की छवि खराब हुई है। समस्याओं से पीड़ित लोगों के बीच के एक आदमी को जनता यह सोच कर चुन लेती है कि यह भुक्त भोगी है, हमारे ही बीच का है इसलिए यह हमारी समस्याओं का ठीक से समाधान करा पाएगा। लेकिन वही आम आदमी चुनाव जीतते ही खास हो जाता है और देखते ही देखते करोड़ों में खेलने लगता है। और जब कभी एक मंच पर किसी एक पार्टी के नेता द्वारा किसी दूसरी पार्टी के नेता पर उंगली उठाई जाती है तो स्पष्टीकरण के रूप में कहा जाता है कि हमारे नेता का तो बहुत छोटा घोटाला है तुम्हारी पार्टी के नेता ने तो इतना बड़ा घोटाला किया था। इस तरह से बेशक वो एक दूसरे का मूंह बंद करने की कोशिश करते हों लेकिन जनता तो दोनों की ही कारस्तानी देख चुकी होती है और जान जाती है कि एक नागनाथ है तो दूसरा सांपनाथ।
इस तरह राजनेताओं पर से उठते विश्वास के कारण ही आंदोलनों का जन्म हो रहा है। ताजा घटनाकम में पहले अन्ना हजारे और अब बाबा रामदेव ।  आज बाबा रामदेव अगर सत्यागह करने की बात कर रहे हैं तो इसके लिए जिम्मेवार कौन है? लाखों करोड़ रूपया काले धन के रूप में विदेशों में जमा पड़ा है यह आज थोड़े ही डला है, कई सालों से पड़ा है, तो सरकार ने इसे वापिस लाने के लिए कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाए । जब अति की पराकाष्ठा होने पर कोई अन्ना हजारे या बाबा रामदेव की अगुवाई में देश की जनता आवाज उठाने की कोशिश करती है, तभी सरकार उस पर कार्रवाही करने की बात क्यों करती है?
    अन्ना हजारें के आंदोलन में देखा गया कि एक आवाज में देश के लाखों लोग दिल्ली में इक्ठ~ठा हो गए और अब लग रहा है कि बाबा रामदेव के सत्यागzह आंदोलन में उससे भी ज्यादा लोग इक्ठ~ठा होंगे। इससे साबित होता है कि देश का आम आदमी सरकार की नीति व कार्यप्रणाली से त्रस्त है और वो अपनी गाढ़ी कमाई का हिस्सा जो टैक्स के रूप में जमा कराता है, उसे यूं लुटते हुए नहीं देख सकता। जनता की भीड़ यह बताती है कि आम आदमी के दिल में आक्रोश है, लेकिन वह अभिव्यक्ति नहीं कर सकता। लेकिन जब उसे जयप्रकाश नारायण, अन्ना हजारे या बाबा रामदेव जैसा पथ-प्रर्दशक मिल जाता है तो वो उसे अपना तन-मन-धन से समर्थन देता है।
    समय रहते हमारी सरकार को इस बारे में गहन चिन्तन करना होगा। क्योंकि सभी जानते हैं कि सहनशीलता की भी एक हद होती है ‘अति सर्वत्र वर्जते’। हमारे नेताओं को अब देश की हवाओं का रूख भांप लेना चाहिए क्योंकि मिश्र, लीबिया जैसे हालात होते हैं तो पूरा देश कई सालों पीछे चला जाएगा।
;आप अपने विचार हमें जरूर ई-मेल करें, newschakra@gmail.com पर
    जय हिन्द, जय भारत।
                    - विकास वर्मा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते

  किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते ... कहते हैं हाथों की लकीरों पर भरोसा मत कर , किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते। जी हां , इस कथनी को करनी में बदल दिया है राजस्थान की कोटपूतली तहसील के नारेहड़ा गांव की 14 वर्षीय मुखला सैनी ने। मुखला को कुदरत ने जन्म से ही हाथ नहीं दिये , लेकिन मुखला का हौसला , जज्बा और हिम्मत देखिए , उसने ‘ करत-करत अभ्यास के जड़मत होत सुजान ’ कहावत को भी चरितार्थ कर दिखाया है , अब वह अपने पैरों की सहायता से वह सब कार्य करती है जो उसकी उम z के अन्य सामान्य बच्चे करते हैं। कुदरत ने मुखला को सब कुछ तो दिया , लेकिन जीवन के जरूरी काम-काज के लिए दो हाथ नहीं दिये। बिना हाथों के जीवन की कल्पना करना भी बहुत कठिन है , लेकिन मुखला ने इसे अपनी नियति मान कर परिस्थितियों से समझौता कर लिया है। हाथ नहीं होने पर अब वह पैरों से अपने सारे काम करने लग गई है। पढ़ने की ललक के चलते मुखला पैरों से लिखना सीख गई है और आठवीं कक्षा में पहुंच गई है। मुखला को पैरों से लिखते देखकर हाथ वालों को भी कुछ कर दिखाने की प्रेरणा लेनी चाहिए...

जादुई धरातल पर असली मुलाकात, गzेट मैजिशियन शिव कुमार के साथ

आरा मशीन से कटकर दो टुकड़ों में बंट जाते हैं जादुगर शिवकुमार प्रश्न- शिव कुमार जी, जादू क्या है? इससे किस प्रकार लोगों का स्वस्थ मनोरंजन हो पाता है? जवाब- जादू विज्ञान पर आधारित एक कला है, और इस कला को खूबसूरती के साथ पेश करना ही मैजिक है। इसमें सामाजिक संदेश छिपे होते हैं। लोगों को अंधविश्वास से लड़ने की प्रेरणा देता है जादू। इसलिए इससे स्वस्थ मनोरंजन भी होता है। प्र श्न- अगर जादू एक कला है, विज्ञान है तो फिर जो लोग टोने-टोटके करते हैं, झाड़-फूक करते हैं, वो क्या है? जवाब- यह बिल्कुल गलत और झूठ है कि टोने-टोटकों या झाड़फूंक से किसी को वश में किया जा सकता है। तंत्र-मंत्र जादू-टोना कुछ नहीं होता है। अगर जादू से किसी की जान ली जा सकती या दी जा सकती तो सरकार देश की सीमाओं की रक्षा के लिए एक जादूगर को नियुक्त कर देती और किसी को शहीद होना नहीं पड़ता। ...लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है। जादू से सिर्फ एक स्वस्थ मनोरंजन हो सकता है, ऐसा मनोरंजन जिससे डिप्रेशन का मरीज भी ठीक हो जाता है। प्रश्न- ...तो जादू के शो के माध्यम से आप किस प्रकार के संदेश समाज को देते हैं? जवाब- हम अपने शो में लड़की को गायब क...

स्कूटी वितरित 01 नहीं आये मुख्यमंत्री गहलोत, लागों ने छोडा पांडाल

देवनारायण योजना के तहत कोटपूतली में काॅलेज छात्राओं को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा स्कूटी वितरित की जानी थी। लेकिन ऐन वक्त पर मुंख्यमंत्री का कोटपूतली दौरा रद्द होने के कारण छात्राओं समेत उपस्थित जनसमुदाय के चेहरों पर मायूसी छा गई तथा पांडाल एकाएक खाली होता नजर आया। तभी मंच पर बैठे क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय संचिव रामस्वरूप कसाना मंच से उतरकर भीड़ के बीच पहुंचे तथा हाथ जोड़कर निवेदन करते हुए लोगों को यथास्थान बिठाया।   गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आज 20 मार्च, दोपहर 12 बजे कोटपूतली पहुंचने का कार्यक्रम था। मुख्यमंत्री यहां देवनारायण योजना के तहत काॅलेज छात्राओं को स्कूटी वितरण , स्थानीय पंचायत समिति परिसर में नवनिर्मित राजीव गांधी सेवा केन्द्र का उदघाटन तथा ग्राम केसवाना में 132 केवी जीएसएस का लोकार्पण करने वाले थे। लेकिन निर्धारित समय से ठीक पहले मंच से घोषणा हुई कि खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री का हैलिकाॅप्टर उडान नहीं भर पा रहा है जिसके कारण उनका कोटपूतली दौरा भी रद्द हो गया है। इस घोषणा के तत्काल बाद ही पांडाल से लोग उठकर जाने लगे जिन्हें देखकर योजना...