Add caption |
कोटपूतली। स्थानीय राजपूताना स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम व द्वित्तिय के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर का शुभारंभ पंचायत समिति कोटपूतली उप प्रधान मदन रावत, आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रहलाद वर्मा एवं अन्य उपस्थित अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष माल्र्यापण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर उप प्रधान ने स्वयंसेवकों से परस्पर समन्वय एवं भाईचारे के साथ समाज सेवा के कार्य करने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के प्राचार्य डा एच एन धोलीवाल ने स्वयंसेवकों से बढ चढ़कर समाज सेवा के कार्यों में भाग लेने का आहवान किया। मंच संचालन व्याख्याता दयानंद गुर्जर ने किया। कार्यक्रम में सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें