मां सरस्वती सी.सैकण्डरी स्कूल, सैमाला का छात्र इंस्पायर्ड छात्रवृत्ति के लिए चयनित छात्र को मिलेगें 4 लाख रूपये कोटपूतली। जी हां, सही पढ़ा आपने। इस छात्र को मिलेगी 4 लाख की छात्रवृत्ति। ...और छात्रवृति देगा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार।...तो देखिए सरकार होनहारों को कितना कुछ देती है। इस छात्र ने विज्ञान वर्ग में उत्कृष्ठ अंक प्राप्त किए हैं, जिसके फलस्वरूप उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए भारत सरकार ने 80,000 रूपये प्रतिवर्ष, अगले 5 वर्ष तक देने की घोषणा की है। इस प्रकार छात्र को कुल 4 लाख रूपये मिलेेगें। ...और यह होनहार तैयार किया है क्षेत्र में सैमाला खुर्दी रोड़ पर स्थित मां सरस्वती पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल ने। संस्था के निदेशक रामावतार कसाना ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि समस्त स्टाWफ व छात्रों में छात्र की उपलब्धि पर गर्व है। छात्र ने उपलब्धि का श्रेय गुरूजनों के आशिर्वाद एवं मार्गदर्शन को दिया है। उल्लेखनीय है कि विद्यालय क्षेत्र में कड़े अनुशासन एवं शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए जाना जाता है। इससे पहले विद्यालय के एक अन्य छात्र ने मेरिट में भी स्थान पाय
अगर आप अपनी कोई कहानी, संस्मरण, घटना या समस्या समाज व राज के सामने रखना चाहते हैं तो हमें निःसंकोच लिख भेजे। न्यूज चक्र आपसे महत्वपूर्ण मुद्दों एवं घटनाओं पर विचार रखे जाने की अपेक्षा करता है। अपने विचार हमें भेजने के लिए आप Kruti Dev 010 या DevLys 010 फान्ट में टाइप करें। आप अपने लेख स्केन करके भी भेज सकते हैं। अपने लेख या विचारों के साथ अपना पासपोर्ट साइज फोटो, नाम, पता व सम्पर्क नम्बर भी अवश्य लिखकर भेजें। E-mail. newschakra@gmail.com