कोटपूतली। शहर के बानसूर रोड़ स्थित गौ-शाला इन दिनों संकट के दौर से गुजर रही है। कारण कि कुछ समाजकंटक लोग यहां दान में आयी जमीन को खुर्द-बुर्द करने में लगे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से यहां भू-माफिया सक्रिय हो रखे हैं और जमीन पर टेड़ी नजरें गड़ाए हुए हैं। अभी हाल ही यहां गौ-शाला के मुख्य द्वार के सामने की जमीन जो की गौ-शाला को दान में मिली हुई है पर गौ-शाला समिति की ओर से गर्मी में गायों के लिए टीन शेड़ लगवाकर छाया करने हेतु निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था, जिस पर कुछ भू-माफियाओं ने अपना हक जताते हुए कार्य बंद करवा दिया?...जबकि समिति के लोगों का कहना है कि उक्त जमीन गौ-शाला की ही है। इस संबध में गौ-शाला समिति के सदस्य रामकंुवार ने बताया कि ‘यहां गायों के लिए टीन-शेड़ लगाकर छाया करने का इंतजाम किया जा रहा था, जिसे कुछ बाहुबली समाजकंटकों ने आकर काम रूकवा दिया। अब हम समिति के सभी लोग इक्ठ्ठा होकर यहां अपनी निगरानी में कार्य करवा रहे हैं। इसी तरह समिति के सरंक्षक हरीशचंद्र चर्तुवेदी व उपाध्यक्ष कैलाशचंद चैकड़ायत व अशोक सुरेलिया ने जानकारी दी।
समिति के संरक्षक ने बताया कि हम गौ-शाला की जमीन को ऐसे ही खुर्द-बुर्द नहीं होने देगें। हम पूरे जी-जान से यहां डटे हुए हैं। जरूरत पड़ी तो कोटपूतली जनता से गौ-शाला बचाओ का आह्नान करेंगे। लेकिन गौ-माता के लिए चारे, पानी व गर्मी में छाया का इंतजाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगे।
समिति के सदस्य व युवा रेवॉल्युशन के अध्यक्ष मनोज चैधरी एवं संयोजक मंयक शर्मा ने भी भू-माफियाओं से डटकर मुकाबला करने की बात कही।
समिति के संरक्षक ने बताया कि हम गौ-शाला की जमीन को ऐसे ही खुर्द-बुर्द नहीं होने देगें। हम पूरे जी-जान से यहां डटे हुए हैं। जरूरत पड़ी तो कोटपूतली जनता से गौ-शाला बचाओ का आह्नान करेंगे। लेकिन गौ-माता के लिए चारे, पानी व गर्मी में छाया का इंतजाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगे।
समिति के सदस्य व युवा रेवॉल्युशन के अध्यक्ष मनोज चैधरी एवं संयोजक मंयक शर्मा ने भी भू-माफियाओं से डटकर मुकाबला करने की बात कही।
भाई जान ऐसी ही हालात हमारे यहां बगड़ गौशाला की भी हो रखी है।
जवाब देंहटाएं