सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

गौ-शाला की जमीन पर टिकी भू-माफियाओं की नजर

कोटपूतली। शहर के बानसूर रोड़ स्थित गौ-शाला इन दिनों संकट के दौर से गुजर रही है। कारण कि कुछ समाजकंटक लोग यहां दान में आयी जमीन को खुर्द-बुर्द करने में लगे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से यहां भू-माफिया सक्रिय हो रखे हैं और जमीन पर टेड़ी नजरें गड़ाए हुए हैं। अभी हाल ही यहां गौ-शाला के मुख्य द्वार के सामने की जमीन जो की गौ-शाला को दान में मिली हुई है पर गौ-शाला समिति की ओर से गर्मी में गायों के लिए टीन शेड़ लगवाकर छाया करने हेतु निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था, जिस पर कुछ भू-माफियाओं ने अपना हक जताते हुए कार्य बंद करवा दिया?...जबकि समिति के लोगों का कहना है कि उक्त जमीन गौ-शाला की ही है। इस संबध में गौ-शाला समिति के सदस्य रामकंुवार ने बताया कि ‘यहां गायों के लिए टीन-शेड़ लगाकर छाया करने का इंतजाम किया जा रहा था, जिसे कुछ बाहुबली समाजकंटकों ने आकर काम रूकवा दिया। अब हम समिति के सभी लोग इक्ठ्ठा होकर यहां अपनी निगरानी में कार्य करवा रहे हैं। इसी तरह समिति के सरंक्षक हरीशचंद्र चर्तुवेदी व उपाध्यक्ष कैलाशचंद चैकड़ायत व अशोक सुरेलिया ने जानकारी दी।


समिति के संरक्षक ने बताया कि हम गौ-शाला की जमीन को ऐसे ही खुर्द-बुर्द नहीं होने देगें। हम पूरे जी-जान से यहां डटे हुए हैं। जरूरत पड़ी तो कोटपूतली जनता से गौ-शाला बचाओ का आह्नान करेंगे। लेकिन गौ-माता के लिए चारे, पानी व गर्मी में छाया का इंतजाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगे।

समिति के सदस्य व युवा रेवॉल्युशन के अध्यक्ष मनोज चैधरी एवं संयोजक मंयक शर्मा ने भी भू-माफियाओं से डटकर मुकाबला करने की बात कही।

टिप्पणियाँ

  1. भाई जान ऐसी ही हालात हमारे यहां बगड़ गौशाला की भी हो रखी है।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कोरोना को हराकर लौटे गोयल, समर्थकों ने जताई खुशी

न्यूज चक्र, कोटपूतली। भाजपा नेता मुकेश गोयल की कोरोना रिर्पोट नेगेटिव आ गई है। गोयल ने अपने प्रशंसको के लिए यह जानकारी खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है। गोयल के कोरोना पर जीत हासिल कर लौटने पर समर्थकों ने खुशी जाहिर की है। आपको बता दें कि भाजपा नेता मुकेश गोयल गत 14 सितम्बर से ही अस्वस्थ चल रहे थे और जयपुर के दुर्लभजी अस्पताल में उपचार ले रहे थे। गोयल की 24 सितम्बर को कोरोना रिर्पोट पाॅजिटिव पाई गई थी। फिलहाल गोयल स्वस्थ हैं और कोरोना रिर्पोट भी नेगेटिव आ गई है। लेकिन फिलहाल चिकित्सकीय सलाह पर एक सप्ताह के लिए होम आइसोलेशन रहेगें। समर्थकों ने किया हवन, मांगी दिर्घायू भाजपा नेता मुकेश गोयल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर लक्ष्मीनगर स्थित श्रीराम मंदिर में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक हवन का आयोजन कर पूजा अर्चना भी कर रहे थे। गोयल के स्वस्थ होकर कोटपूतली निवास पर लौट आने पर सर्मथकों ने खुशी जाहिर की है। आपको बता दें कि अपने विभिन्न सामाजिक कार्यों में भागीदारी के चलते मुकेश गोयल समर्थकों के दिलों में जगह बनाए हुए हैं।

धूमधाम से निकाली राजा दक्ष की शोभायात्रा

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। दक्ष सेवा संस्थान कोटपूतली की ओर से आज सृष्टि के प्रथम राजा महाराज दक्ष प्रजापति जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया, राजा दक्ष प्रजापति की विशाल झांकी, शिव पार्वती व अन्य देवताओं की झांकियों के साथ पूतली रोड से शुरू होकर नगर पालिका तिराया होते हुए कोटपुतली बस स्टैंड पर पहुंची और वहां से सुदरपुरा रोड प्रजापति छात्रावास जाकर विसर्जित हुई। इस दौरान प्रजापति समाज के हजारों युवा और बुजुर्ग, झांकी के साथ बैंड बाजे व डीजे पर बजते भजनों पर थिरकते व नाचते चले। शोभायात्रा के कोटपूतली मेन चौराहा पहुंचने पर झांकी के शिव पार्वती कलाकारों के द्वारा शिव तांडव नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। शोभा यात्रा में मथुरा के जाने-माने कलाकारों ने हिस्सा लिया। शोभा यात्रा के दौरान राहगीरों को प्रसाद वितरण भी किया गया। शोभायात्रा में दक्ष सेवा संस्थान के कार्यकर्त्ताओं सहित हजारों की संख्या में प्रजापति बंधुओं ने हिस्सा लिया, इस दौरान आरएएस बनवारी लाल बासनीवाल, झाबरमल, दिलीप, लेखराज, रतिराम शेखूपुर, अमरजीत सिंह व राजेश कुमार प्रजापति सहि...

खून से लाल है डामर, होटल दीवान से कोटपूतली चैराहे तक

https://www.facebook.com/vikasverma.kotputli खून से लाल है डामर, होटल दीवान से कोटपूतली चैराहे तक पर अफसोस, हर बार सीने पर आश्वासनों की डामर बिछाई जाती है। मानो जैसे सही कह रहा हो यह खूनी ट्रक ‘ग्रेट इंडिया’  'एक और तमन्ना' ''प्राण जाए पर वचन ना जाए'' ‘ओवरलोड लेकर चलेगें ही?