सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सपने सच में सच होते हैं


सपने देखना ही काफी नहीं होता, बल्कि उन सपनों को पूरा करने के लिए कौशिश भी करनी होती है। फिर मुश्किलें खुद ही रास्ता बन जाती हैं और सफलता की एक कहानी रचती है, जिसमें दृढ़ इच्छा शक्ति वाला एक साधारण व्यक्ति नायक बनकर उभरता है।...ऐसे ही नायक बनकर उभरे हैं कोटपूतली के रविन्द्र यादव...जिन्होंने बहुत असामान्य परिस्थितियों में आईएएस बनने का फैसला किया...राह मंे मुश्किलें बहुत थी। पहले प्रयास में निराशा भी हाथ लगी...लेकिन रविन्द्र ने अगले ही प्रयास में वह हासिल कर लिया, जिसका सपना उनके स्वर्गीय पिताजी ने देखा था...आज हम आपको उन्हीं से रूबरू करवा रहें है...प्रस्तुत हैं आईएएस रविन्द्र यादव से बातचीत के मुख्य अंश।


प्रश्न- रविन्द्र जी, आपको आईएएस बनने का ख्याल कहां से आया यानी इसकी प्रेरणा कहां से मिली?

उत्तर- पिताजी की इच्छा थी कि मैं आईएएस बनूं, बस मैंने उनकी इसी इच्छा को पूरा करने के लिए हर तरह बाधा पार की।

प्रश्न- यह आपका कौनसा प्रयास था?

उत्तर- यह मेरा दूसरा प्रयास था। इससे पहले भी मैं साक्षात्कार तक पहुंचा था, लेकिन अपडेट नहीं होने के कारण निराश होना पड़ा था। इस बार मैंने कड़ी तैयारी के साथ खुद को पूरी तरह अपडेट रखा था।

प्रश्न- आईएएस तक पहुंचने के सफर को थोड़ा विस्तार से बतायें? ताकि जो लोग इस पद को पाने का सपना संजाये हुए हैं, उन्हें कुछ मदद मिल सके।

उत्तर- मुझ पर पारीवारिक जिम्मेदारियां थी। बहनों की शादी करनी थी, इसलिए अधिक संघर्ष करना पड़ा। मैं कहीं से भी कोई कोचिंग वैगरह नहीं ले पाया, हालांकि इसकी कमी भी मुझको महसूस हुई।...मैं बस यही कहना चाहुंगा कि इसमें व्यक्ति को प्रतिदिन अपडेट रहना जरूरी है। साक्षात्कार के दौरान घबराना नहीं चाहिए, किसी प्रश्न का जवाब नहीं आये तो ‘सॉरी’ कहा जा सकता है।

प्रश्न- साक्षात्कार के दौरान आपसे पहला सवाल क्या किया गया?

उत्तर- मुझसे सबसे पहले ई-गवर्नेंस के बारे में पूछा गया था। उसके बाद ग्लोबिंग वार्मिंग व भ्रष्टाचार से संबंधित प्रश्न थे। मैंने सभी प्रश्नों का धर्य पूवर्क जवाब दिया।

प्रश्न- आपने किस विषय से तैयारी की थी?

उत्तर- मैने लोकप्रशासन व भूगोल को अपने विषय के रूप में चुना था।

प्रश्न- आप कोटपूतली शहर से हैं, शहर की व्यवस्था व समस्याओं से वाकिफ हैं, अपने शहर की व्यवस्था या शहरवासियों से कुछ कहना चाहेगें?

उत्तर- मेरी इच्छा है कि कोटपूतली जिला बनें, जिला बनने पर यहां की समस्याऐं का स्वतः ही समाधान होता चला जाएगा। मैं चहता हूं कि गरीब का खास ध्यान रखा जाए...मैं क्षेत्र के लोगोंं से विशेष रूप से जुड़ा रहुंगा।

प्रश्न- आप अपनी सफलता का श्रेय किसे देते हैं?

उत्तर- मेरे इस मुकाम तक पहुंचने में मां आशालता का आशीर्वाद, बहनें रश्मि व ज्योति का समय-समय पर उत्साहवर्धन व पत्नी करूणा का भरपूर सहयोग रहा है। मैं अपनी सफलता इन्हीं को समर्पित करता हूं।

टिप्पणियाँ

  1. रविन्द्र यादव जी को हार्दिक बधाई और आपको आभार

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते

  किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते ... कहते हैं हाथों की लकीरों पर भरोसा मत कर , किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते। जी हां , इस कथनी को करनी में बदल दिया है राजस्थान की कोटपूतली तहसील के नारेहड़ा गांव की 14 वर्षीय मुखला सैनी ने। मुखला को कुदरत ने जन्म से ही हाथ नहीं दिये , लेकिन मुखला का हौसला , जज्बा और हिम्मत देखिए , उसने ‘ करत-करत अभ्यास के जड़मत होत सुजान ’ कहावत को भी चरितार्थ कर दिखाया है , अब वह अपने पैरों की सहायता से वह सब कार्य करती है जो उसकी उम z के अन्य सामान्य बच्चे करते हैं। कुदरत ने मुखला को सब कुछ तो दिया , लेकिन जीवन के जरूरी काम-काज के लिए दो हाथ नहीं दिये। बिना हाथों के जीवन की कल्पना करना भी बहुत कठिन है , लेकिन मुखला ने इसे अपनी नियति मान कर परिस्थितियों से समझौता कर लिया है। हाथ नहीं होने पर अब वह पैरों से अपने सारे काम करने लग गई है। पढ़ने की ललक के चलते मुखला पैरों से लिखना सीख गई है और आठवीं कक्षा में पहुंच गई है। मुखला को पैरों से लिखते देखकर हाथ वालों को भी कुछ कर दिखाने की प्रेरणा लेनी चाहिए। 14

लालचंद कटारिया के केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री बनने पर कोटपूतली में हर्ष का माहौल, बांटी मिठाइयां

लालचंद कटारिया के केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री बनने पर कोटपूतली में हर्ष का माहौल, बंटी मिठाइयां कोटपूतली। जयपुर ग्रामीण सांसद व जयपुर जिला देहात कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष लालचन्द कटारिया को देश का नया रक्षा राज्यमंत्री बनाया गया है। कटारिया ने रविवार को राष्ट्रपति भवन के सेन्ट्रल हाल में पद व गोपनीयता की शपथ ली जहा उन्हे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जरिये पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई। कटारिया को केंन्द्र सरकार में नई जिम्मेदारी मिलने पर कोटपूतली सहित पूरे जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई है। कटारिया के मंत्री बनने पर कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष व पीसीसी मैम्बर राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि आला कमान ने सांसद कटारिया की योग्यताओ को व काबीलियत को देखते हुए उन्हे रक्षा मंत्रालय की बागडोर सौपी है। उम्मीद है कि कटारिया राष्ट्रहित में रक्षा मंत्रालय को नये मुकाम पर पहुचायेगें।        स्थानीय कांग्रेस कार्यालय पर रविवार प्रातः कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने यादव को बधाई दी, एंव इसके उपरान्त पीसीसी मैम्बर राजेन्द्र सिंह यादव के नेत

सामान्य ज्ञान, नौकरी भर्ती, प्रश्न- उत्तर

पूर्व प्रतियोगी परीक्षाओं में आए हुए प्रश्न...हल सहित  (उत्तर को काला कर दिया गया है।)  साइज बड़ा कर देखने के लिए पेज पर क्लिक करें।