सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास व संस्कृति के पोषक - प्रधान बबिता मीणा

राजपूताना पी. जी. काॅलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम व द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय एन. एस. एस. विशेष शिविर के पांचवें दिन अन्तर सदनीय खेल-कूद प्रतियोगिता के दौरान प्रधान बबिता मीणा ने मुख्य अतिथि पद से स्व्यंसेवकों कों सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास व संस्कृति के पोषक तत्त्व हैं। प्रधान ने कहा कि हमें परस्पर भाई-चारे व सैाहार्द्ध के साथ खेलकर राष्ट्रीय एकता का परिचय देना चाहिए। अध्यक्षता करते हुए संस्था प्राचार्य डाॅ. एच. एन. धोलीवाल ने स्वयंसेवकों से कहा कि खेल हमारी संस्कृति व राष्ट्रीय एकता के सूचक है। कार्यक्रम के बाद प्रधान बबिता मीणा ने महिला कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता में ’लक्ष्मीबाई‘ दल विजेता रहा। महिला 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता ग्रुप ’ए‘ में सुमन यादव ,सुशीला व मनीषा यादव तथा ग्रुप ’बी‘ में सुमन गुर्जर, मंजु सैनी व प्रियंका शर्मा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर महिला दौड़ में सुमन गुर्जर, मंजु सैनी,व ममता सैनी तथा 100 मीटर पुरूष दौड़ प्रतियोगित में शैत...

स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान्

कोटपूतली के स्थानीय राजपूताना पी॰ जी॰ काॅलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम व द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के चैाथे दिन स्वयंसेवकों द्वारा श्रमदान् किया गया। उप प्राचार्य सुशील सकलानी ने बताया कि इकाई प्रथम के स्वयंसेवकों ने गोद ली गई गढ काॅलोनी व द्वितीय इकाई के स्वयंसेवकों ने गोविन्द विहार में श्रमदान् व सफाई कार्य किया। इस दौरान इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी रघुनन्दन सैन, व्याख्याता संजय कुमार, दयानन्द गुर्जर, महेन्द्र कुमार गुर्जर आदि साथ उपस्थित थे।

शीला जी शर्म करो, इन दरिदों को फांसी दो

दिल्ली में मेडिकल स्टूडेन्ट के साथ हुए गेंगरेप का गुस्सा कोटपूतली के युवा वर्ग में भी देखने को मिला। युवा रेवाॅल्यूशन के नेतृत्व में युवकों ने कैंडल मार्च किया और दोषियों को फांसी की मांग करते हुए देश में महिला एवं लड़कियों की सुरक्षा की मांग की। रेवाॅल्युशन के स्वयं सेवकों ने ‘शीला जी शर्म करो, इन दरिदों को फांसी दो’ के नारे लगाए। सभी स्वयंसेवकों ने कोटपूतली के नगरपालिका पार्क में मोमबत्तियां जलाई एवं पिड़ता के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

उपभोक्ता की जागरूकता से खाद्य व पेय पदार्थों में मिलावट को रोका जा सकता - राजेन्द्र सिंह

सोमवार को स्थानीय राजपूताना पी॰ जी॰ काॅलेज की एन॰ एस॰ इकाई प्रथम व द्वितीय के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस पर मुख्य अतिथि पद से स्वयंसेवकों को संबोधित करते हूए स्थानीय तहसीलदार राजेन्द्र सिंह ने कहा है कि उपभोक्ता की जागरूकता से खाद्य व पेय पदार्थों में मिलावट को रोका जा सकता है। तहसीलदार ने कहा कि मिलावट करने वाले दोषियों के खिलाफ हमें उपभोक्ता न्यायालय में वाद दायर करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला मंत्री व भारत विकास परिषद् के जिला अध्यक्ष मुकेश गोयल ने कहा कि नवयुवकों को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की जानकारी रखकर अपने अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए। अध्यक्षता करते हुए संस्था के प्राचार्य डाॅ॰ एच॰ एन॰ धोलीवाल ने स्वयंसेवकों को खाद्य पदार्थो में हो रही मिलावट के बारे में जन जागृति की बात कही। मंच संचालन दयानन्द गुर्जर ने किया। इस दौरान उपप्राचार्य सुशील सकलानी, व्याख्याता संजय कुमार, कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय रघुनन्दन सेन, अन्जु शर्मा, बबीता मित्तल, शारीरिक शिक्षक धर्मवीर चैधरी, वरिष्ठ लिपिक केदारनाथ, हेमराज आर्य, ...

सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का शुभारंभ

Add caption कोटपूतली। स्थानीय राजपूताना स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम व द्वित्तिय के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर का शुभारंभ पंचायत समिति कोटपूतली उप प्रधान मदन रावत, आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रहलाद वर्मा एवं अन्य उपस्थित अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष माल्र्यापण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर उप प्रधान ने स्वयंसेवकों से परस्पर समन्वय एवं भाईचारे के साथ समाज सेवा के कार्य करने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के प्राचार्य डा एच एन धोलीवाल ने स्वयंसेवकों से बढ चढ़कर समाज सेवा के कार्यों में भाग लेने का आहवान किया। मंच संचालन व्याख्याता दयानंद गुर्जर ने किया। कार्यक्रम में सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित थे।

श्रीमती इन्दिरा गांधी दुनिया की महानतम विभूतियो में एक - यादव

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एंव पीसीसी मैम्बर राजेन्द्र सिंह यादव ने कोटपूतली कांग्रेस कार्यालय में श्रीमती इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित करते हुए कोटपूतली एंव नारेहड़ा ब्लाॅक के कांग्रेसी कार्यकर्ताओ की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी को एकजूट होकर श्रीमती गांधी के सिद्धान्तो के अनुरुप कार्य करना चाहिए तथा कहा कि श्रीमती गांधी दुनिया की महानतम विभुतियो में से एक थी। इन्दिरा जी असाधारण रुप से जुझारु नेता थी एंव उनमें गजब की कल्पनाशीलता व नेतृत्व क्षमता थी जिसके कारण उनके धुर विरोधी भी तारीफ करने से नही चुकते थे। इस अवसर पर कोटपूतली ब्लाॅक के अध्यक्ष बुद्धराम सैनी एंव नारेहड़ा ब्लाॅक के उदयवीर सिंह तंवर ने कार्यकर्ताओ को श्रीमती इंदिरा जी की जीवनी से प्रेरणा लेते हुए कार्य करने की सलाह दी। बैठक में नगर अध्यक्ष एड.अशोक आर्य, युवा नेता विराट यादव, सुबेसिंह चैधरी, महामंत्री मुरलीधर गुप्ता, उपाध्यक्ष सुरजाराम मीणा, पुर्व पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द सैनी, किसान कांग्रेस के नेता रोशन धनकड़, मुनानुदीन कुरैशी, नगर उपाध्यक्ष इन्द्राज सैनी, शंकरलाल सोन...

लालचंद कटारिया के केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री बनने पर कोटपूतली में हर्ष का माहौल, बांटी मिठाइयां

लालचंद कटारिया के केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री बनने पर कोटपूतली में हर्ष का माहौल, बंटी मिठाइयां कोटपूतली। जयपुर ग्रामीण सांसद व जयपुर जिला देहात कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष लालचन्द कटारिया को देश का नया रक्षा राज्यमंत्री बनाया गया है। कटारिया ने रविवार को राष्ट्रपति भवन के सेन्ट्रल हाल में पद व गोपनीयता की शपथ ली जहा उन्हे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जरिये पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई। कटारिया को केंन्द्र सरकार में नई जिम्मेदारी मिलने पर कोटपूतली सहित पूरे जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई है। कटारिया के मंत्री बनने पर कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष व पीसीसी मैम्बर राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि आला कमान ने सांसद कटारिया की योग्यताओ को व काबीलियत को देखते हुए उन्हे रक्षा मंत्रालय की बागडोर सौपी है। उम्मीद है कि कटारिया राष्ट्रहित में रक्षा मंत्रालय को नये मुकाम पर पहुचायेगें।        स्थानीय कांग्रेस कार्यालय पर रविवार प्रातः कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने यादव को बधाई दी, एंव इसके उपरान्त पीसीसी...

इंडिया अगेन्स्ट करप्शन कार्यकर्ताओ ने कानून मंत्री का पुतला फूंका

आज दिनांक 22.10.2012 को स्थानीय आजाद चौक में इंडिया अगेंस्ट करप्शन कार्यकर्ताओ ने कानून मंत्री सलमान खुर्शीद का पुतला फूंका । उल्लेखनीय है कि खुर्शीद पर केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे, जिसके बाद सलमान खुर्शीद के संसदीय क्षेत्र में इंडिया अगेन्स्ट करप्शन कार्यकर्ताओ पर हमला हुआ था। आई ए सी समर्थकों का मानना है कि हमला कानून मंत्री के निर्देश पर ही हुआ है। जिसका विरोध प्रदर्शन  करते हुए इंडिया अगेन्स्ट करप्शन कार्यकर्ताओ ने आज कोटपुतली में उसका पुतला फूंका तथा मुर्दाबाद के नारे लगाये ! पुतला फूंकने वालो में आई ए सी कार्यकर्त्ता मनोज चौधरी, अशोक शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता  दीपक वशिष्ठ , एडवोकेट दिनेश अग्रवाल, डा. रोहित गुप्ता, किसान नेता प्रकाश खोजा, कमल जोशी, व्यापर संघ के निर्मल गुप्ता, प्रोपर्टी डीलर सतीश पंचाल, वाई आर अल्प संख्यक मोर्चा के अनवर खान, नदीम खान, वसीम,  स्टूडेंट फेडरेशन के सौरभ शर्मा, हितेश शर्मा छात्र नेता, मनोहर पायला, संदीप मीना, शक्ति शर्मा, अभिषेक अहलुवालिया आदि लोग मौजूद थे।

ना अस्पताल महफूज हैं और ना हम, ऐसे कैसे देखें मरीज...

कोटपूतली। ‘‘ ना हमारे अस्पताल महफूज रह गए हैं और ना हम, ऐसे में अब यहां काम कैसे करें। कैसे मरीजों की हम पूरी निष्ठा भाव से सेवा करें, जब कोई भी, कभी आकर हमारा काम बंद करा सकता है, हमसे मारपीट कर सकता है।’’ यह दर्द कोटपूतली के हर चिकित्सक की जुबां से निकल रहा है।...बीती रात कोटपूतली के एन.एच 8 पर स्थित श्री कृष्णा अस्पताल में कुछ समाजकंटकों ने महज इसलिए तोड़फोड़ और स्टाफ के साथ मारपीट कर दी कि ‘अस्पताल के रिसेप्सनिस्ट ने मरीज से चिकित्सा परामर्श शुल्क मांग लिया था। इस संबंध में डा. सतीश यादव ने बताया कि रविवार शाम 6 बजे के करीब एक चैपहिया वाहन में सवार कुछ लोग आए और उन्होने अस्पताल में घुसते ही रिसेप्सन पर बैठे लड़के को पीटना शुरू कर दिया, उसके बाद वे उसे घसीटते हुए अस्पताल से बाहर ले गए और वहां उसे बुरी तरह से पीटा। हमलावरों का मन इससे नहीं भरा और उन्होंने जाते जाते अस्पताल के मुख्य द्वार के कांच भी तोड़ डाले। जिससे अस्पताल व आसपास के क्षेत्र में दहशत का मौहाल हो गया। घटना के बाद कोटपूतली के समस्त निजी चिकित्सकों में भय व्याप्त हैं। कारण कि आए दिन ऐसी घटनाऐं घटित होने लग गय...

अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो...for sample copy a page click this image. News Chakra, kotputli (jaipur)

अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो यह सूचना आपके लिए महत्वपूर्ण है...रोजगार की सूचनाएं, खेलकूद एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भरपूर सामग्री युक्त हिन्दी पाक्षिक समाचार पत्र न्यूज चक्र मंगवाने के लिए आपका E-mail Address & Postel Address हमें ई-मेल करें- newschakra@gmail.com पर। अखबार आपके द्वारा भेजे गए पते पर माह की 3 एवं 18 तारीख को पोस्ट कर दिया जाएगा। ( E-mail & Postel Address भेजने के बाद न्यूज चक्र आपको एक माह Free मिलेगा, न्यूज चक्र की सामग्री पसंद आने पर ही आप वार्षिक शुल्क 50 रू हमें जमा करवायें।) वार्षिक शुल्क आप अपने नजदीकी IDBI बैंक में जमा करा सकेगें, जिसकी जानकारी आपको ई-मेल से भेजी जाएगी। कृपया इसे Share भी करें। धन्यवाद। (रोजगार की सूचनाएं, खेलकूद एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भरपूर सामग्री....for sample copy a page click this image.

न्यूज चक्र मंगवाने के लिए आपका Postel Address ( डाक का पता) हमें ई-मेल करें-

रोजगार की सूचनाएं, खेलकूद एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भरपूर सामग्री युक्त हिन्दी पाक्षिक समाचार पत्र न्यूज चक्र मंगवाने के लिए आपका Postel Address ( डाक का पता) हमें ई-मेल करें- newschakra@gmail.com पर। अखबार आपके द्वारा भेजे गए पते पर माह की 3 एवं 18 तारीख को पोस्ट कर दिया जाएगा। ( Postel Address भेजने के बाद न्यूज चक्र आपको एक माह Free मिलेगा, न्यूज चक्र की सामग्री पसंद आने पर ही आप वार्षिक शुल्क 50 रू हमें जमा करवायें।) वार्षिक शुल्क आप अपने नजदीकी IDBI बैंक में जमा करा सकेगें, जिसकी जानकारी आपको ई-मेल से भेजी जाएगी। धन्यवाद।

पालिकाध्यक्ष कांता सैनी ने किया भंवर जी अगरबत्ती शोरूम का उदघाटन

  पालिकाध्यक्ष कांता सैनी ने किया भंवर जी अगरबत्ती शोरूम का उदघाटन कोटपूतली।   हरि-बृजेश, यह वह नाम है जो कोटपूतली उपखण्ड में मसालों की विश्वसनीयता के लिए विश्वास के साथ जाना जाता है। उपखण्ड क्षेत्र व दूर-दराज शहरों में ‘एचबी मसाले’ अपने नाम व विश्वास के साथ घर-घर में प्रयोग किए जाते हैं।...एचबी मसाले के संस्थापक व निदेशक  हरिराम एवं  बृजेश सैनी   ने अपने व्यापार को विस्तार देते हुए अब  सह कम्पनी कमल एण्ड कम्पनी के प्रोडक्ट   ‘भंवर जी अगरबत्ती’ मार्केट में उतारी है। ‘भंवर जी’ प्रोडक्ट शोरूम का उदघाटन कोटपूतली नगरपालिका अध्यक्ष  कांता सैनी  ने अपने कर कमलों से फीता काटकर किया। इस अवसर पर शहर के नामचीन व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर एचबी मसाले के  निदेशक बृजेश सैनी  , राजकुमार शर्मा, एडवोकेट रमेश  चंद , पार्षद फूलचंद सैनी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश सैनी, पत्रकार अनिल कौशिक, दिनेश मोरीजावाला, समाजसेवी सुखलाल सैनी, मुकेश अग्रवाल, कृष्णकुमार दाताराम सैनी, संदीप कुमार शर्मा, सुरेश मोठुका, तरूण गुप्ता, पप्पूर...

सावधान! अस्पताल भी दे सकता है एड्स

कोटपूतली (विकास वर्मा)। जी हां, सही पढ़ा आपने। कोटपूतली शहर की अस्पताल भी अब तय मापदण्डों से परे मनमाने रूप से मरीजों से खिलवाड़ करने पर उतारू हैं और इन सब से अनजान मरीज अनजाने में एक भंयकर बीमारी जो एड्स, हिपेटाइटिस जैसी जानलेवा भी हो सकती हैं, को अपने शरीर में जगह दिला लाता है। जहां एक तरफ ‘एड्स’ का नाम सुनते ही किसी भी अच्छे भले आदमी की रूह कांप जाती हैं और सरकार इस बीमारी से निपटने के लिए करोड़ों-अरबों रूपयों का बजट खर्च कर रही है। वहीं जयपुर के बाद दिल्ली-जयपुर के बीच सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल ‘बीडीएम अस्पताल’ मरीजों की जान से खुलेआम खिलवाड़ करने पर उतारू है। यहां अस्पताल की लैब में मरीज की खून जांच करने हेतु खून का नमूना लेते समय लैब स्टाॅफ द्वारा बरती जा रही लापरवाही किसी भी मरीज की जिंदगी बरबाद करने के लिए काफी है। क्या दृश्य दिखाई दिया लैब में... न्यूज चक्र टीम जैसे ही बीडीएम अस्पताल की लैब में पहंुची तो वहां मरीजों से रक्त के नमूने लिए जा रहे थे। लेकिन नियम-कायदों को ताक पर रखकर। रक्त का नमूना ले रहे कर्मचारी ने एक के बाद एक करके कुल 8 मरीजों के रक्त के नमूने लिए, ले...

कन्या भ्रुण हत्या रोको...

जयपुर, (30 अप्रैल) । कन्या भ्रुण हत्या रोकने का संदेश देने हेतु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को उनके निवास स्थान पर ‘कन्या भ्रुण हत्या रोकने के लिए गर्भ समापन और सोनोग्राफी के कानूनों को जानिए’ पुस्तक की एक प्रति, पुस्तक के लेखक सत्यनारायण पाटोदिया, डायरेक्टर, सेन्टर फार पब्लिक अवेयरनेस एण्ड इन्फार्मेशन ने मुख्यमंत्री गहलोत को भेंट की। इसके साथ ही कन्या भ्रुण हत्या रोकने के लिए पोस्टर का विमोचन भी मुख्यमंत्री गहलोत ने किया। इस अवसर पर पुस्तक की सह लेखिका डा. अंशु पाटोदिया और मीरा अस्पताल, बनीपार्क, जयपुर की मेडिकल डायरेक्टर डा. मीरा पाटोदिया भी उपस्थित रही।

स्कूटी वितरित 01 नहीं आये मुख्यमंत्री गहलोत, लागों ने छोडा पांडाल

देवनारायण योजना के तहत कोटपूतली में काॅलेज छात्राओं को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा स्कूटी वितरित की जानी थी। लेकिन ऐन वक्त पर मुंख्यमंत्री का कोटपूतली दौरा रद्द होने के कारण छात्राओं समेत उपस्थित जनसमुदाय के चेहरों पर मायूसी छा गई तथा पांडाल एकाएक खाली होता नजर आया। तभी मंच पर बैठे क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय संचिव रामस्वरूप कसाना मंच से उतरकर भीड़ के बीच पहुंचे तथा हाथ जोड़कर निवेदन करते हुए लोगों को यथास्थान बिठाया।   गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आज 20 मार्च, दोपहर 12 बजे कोटपूतली पहुंचने का कार्यक्रम था। मुख्यमंत्री यहां देवनारायण योजना के तहत काॅलेज छात्राओं को स्कूटी वितरण , स्थानीय पंचायत समिति परिसर में नवनिर्मित राजीव गांधी सेवा केन्द्र का उदघाटन तथा ग्राम केसवाना में 132 केवी जीएसएस का लोकार्पण करने वाले थे। लेकिन निर्धारित समय से ठीक पहले मंच से घोषणा हुई कि खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री का हैलिकाॅप्टर उडान नहीं भर पा रहा है जिसके कारण उनका कोटपूतली दौरा भी रद्द हो गया है। इस घोषणा के तत्काल बाद ही पांडाल से लोग उठकर जाने लगे जिन्हें देखकर योजना...

news chakra page 1....january 1st 2012

news chakra page 2....january 1st 2012

जादुई धरातल पर असली मुलाकात, गzेट मैजिशियन शिव कुमार के साथ

आरा मशीन से कटकर दो टुकड़ों में बंट जाते हैं जादुगर शिवकुमार प्रश्न- शिव कुमार जी, जादू क्या है? इससे किस प्रकार लोगों का स्वस्थ मनोरंजन हो पाता है? जवाब- जादू विज्ञान पर आधारित एक कला है, और इस कला को खूबसूरती के साथ पेश करना ही मैजिक है। इसमें सामाजिक संदेश छिपे होते हैं। लोगों को अंधविश्वास से लड़ने की प्रेरणा देता है जादू। इसलिए इससे स्वस्थ मनोरंजन भी होता है। प्र श्न- अगर जादू एक कला है, विज्ञान है तो फिर जो लोग टोने-टोटके करते हैं, झाड़-फूक करते हैं, वो क्या है? जवाब- यह बिल्कुल गलत और झूठ है कि टोने-टोटकों या झाड़फूंक से किसी को वश में किया जा सकता है। तंत्र-मंत्र जादू-टोना कुछ नहीं होता है। अगर जादू से किसी की जान ली जा सकती या दी जा सकती तो सरकार देश की सीमाओं की रक्षा के लिए एक जादूगर को नियुक्त कर देती और किसी को शहीद होना नहीं पड़ता। ...लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है। जादू से सिर्फ एक स्वस्थ मनोरंजन हो सकता है, ऐसा मनोरंजन जिससे डिप्रेशन का मरीज भी ठीक हो जाता है। प्रश्न- ...तो जादू के शो के माध्यम से आप किस प्रकार के संदेश समाज को देते हैं? जवाब- हम अपने शो में लड़की को गायब क...