कोटपूतली। तहसील की गोरधनपुरा ग्राम पंचायत के लिए राजीव गांधी सेवा केन्द्र, गोरधनपुरा पंचायत पर लगा भामाशाह योजना शिविर घोर अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया। शिविर में भारी संख्या में महिलाऐं परिवार सहित भामाशाह एवं आधार कार्ड बनवाने पहंुची, लेकिन उपस्थित भीड़ के समक्ष सरकारी लवाजमा बौना नजर आया। नतीजतन धीमी कार्य गति से नाराज ग्रामीणों का रह-रहकर आक्रोश फूट पड़ा। कार्य में शीथिलता से नाराज ग्रामीणों ने एकबारगी तो राजीव गांधी सेवा केन्द्र का मुख्य चैनल गेट को हिला-हिलाकर तोड़ने की भी कौशिश की, जिस पर मौके पर मौजूद तहसीलदार ने बुजुर्ग ग्रामीणों की सहायता से आक्रोशित युवाओं को शांत कराते हुए स्थिति पर काबू पाया, और व्यवस्था बनाने के लिहाज से स्वयं ही चैनल गेट के दरवाजे पर कुर्सी डालकर बैठ गए। शिविर में नाराजगी इस कदर थी कि भामाशाह कार्ड बनवाने आयी बबिता देवी, मणि देवी, जयप्रकाश यादव इत्यादि ने बताया कि शिविर भरे जा रहे फार्मों में भारी त्रृटियां की जा रही हैं। किसी का नाम गलत तो किसी बच्ची की आय ही 20 हजार सालाना दिखा रहे हैं। कृषक को मजदूर और मजदूर को कृ...
अगर आप अपनी कोई कहानी, संस्मरण, घटना या समस्या समाज व राज के सामने रखना चाहते हैं तो हमें निःसंकोच लिख भेजे। न्यूज चक्र आपसे महत्वपूर्ण मुद्दों एवं घटनाओं पर विचार रखे जाने की अपेक्षा करता है। अपने विचार हमें भेजने के लिए आप Kruti Dev 010 या DevLys 010 फान्ट में टाइप करें। आप अपने लेख स्केन करके भी भेज सकते हैं। अपने लेख या विचारों के साथ अपना पासपोर्ट साइज फोटो, नाम, पता व सम्पर्क नम्बर भी अवश्य लिखकर भेजें। E-mail. newschakra@gmail.com