सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नरपत सिंह राजपुरोहित कोटपूतली नगरपालिका मण्डल के नये अधिशाषी अधिकारी नियुक्त

ईओ की अनुपस्थिति में पालिका में नगरवासियो के दैनिक कार्य हो रहे थे प्रभावित विधायक यादव के मुख्यमंत्री को अवगत कराये जाने पर राज्य सरकार ने जारी की नियुक्ति न्यूज चक्र। कोटपूतली। कस्बा स्थित नगरपालिका मण्डल में विगत कई दिनो से अधिशाषी अधिकारी की अनुपस्थिति में जहॉं पालिका में पड़ने वाले नगरवासियो के दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे थे। वही पालिका के रोज-मर्रा के कार्य भी काफी दिनो से ठप्प पड़े थे। जिसको लेकर भारी समस्या का सा मना करना पड़ रहा था। इस संबंन्ध में विधायक राजेन्द्र सिंह यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे से हुई व्यक्तिगत मुलाकात में मुख्यमंत्री को पालिका की खस्ता हालत व ठप्प पड़े कार्यो से अवगत करवाया। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से प्रसंज्ञान लेते हुए नगरपालिका कोटपूतली के ईओ पद पर नरपत सिंह राजपुरोहित को नियुक्त करने के निर्देश स्वायत शासन मंत्रालय को दिये। साथ ही मंत्रालय द्वारा भी उनकी ईओ पद पर नियुक्ति के आदेश जारी कर दिये गये है।उल्लेखनीय है कि स्थानीय पालिका के ईओ पद पर पिछले कई दिनो से नगरपालिका बहरोड़ के अधिशाषी अधिकारी राहुल गुप्ता को कोटपूतल...

विद्यार्थी अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहते हुए कडी मेहनत करे

मलपुरा में माध्यमिक विद्यालय  नए भवन में स्थानांतरित कोटपूतली। निकटवर्ती ग्राम मलपुरा में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शुक्रवार को नए भवन में स्थानांतरित हो गया। इसको लेकर स्कूल में एक समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री मुकेश गोयल थे। अध्यक्षता जयपुर जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीनारायण पारीक ने की। विशिष्ट अतिथि नोडल प्रभारी उमराव लाल वर्मा, पंचायत समिति सदस्य सुबेसिंह मोरोडिया, पूर्व कृषि  मंडी अध्यक्ष महेश मीणा, सरपंच हीरालाल व पूर्व प्राचार्य सुभाषचंद शर्मा थे। वक्ताओं ने शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहते हुए कडी मेहनत करने को कहा। वक्ताओं ने भामाशाहो को साधूवाद का पात्र बताते हुए स्कूल में इसी सत्र से विद्यालय को बोर्ड परीक्षा केन्द्र बनवाने का आश्वासन दिया। अतिथियों ने भामाशाह कैलाश चंद कंपाउंडर, खंभाराम हवलदार, पूरणमल, हजारीलाल, मुरारीलाल, हनुमान, ताराचंद, बाबूलाल, तोताराम, शिंभु बोहरा, रोशनलाल, रामनिवास, ख्यालीराम, मूलचंद का माल्यार्पण एवं शॉल ओढाकर सम्मानित किया। समारोह में ...

बीच बाजार रखे हैं ‘गैस बम’

कोटपूतली। बाजारों में दीपावली की रौनक दिखाई देने लगी हैं। करीब 2 माह की मंदी के बाद बाजारों में ग्राहकी लौट आई है। ...लेकिन इसी बीच बाजार में बीचों-बीच चाय की थडि़यों, ढ़ाबों और होटलों के बाहर सड़क पर रखे घरेलु रसोई गैस सिलेण्डर कभी भी किसी हादसे का कारण बन सकते हैं। इस तरह बाजार में खुले में रसोई गैस सिलेण्डरों का उपयोग होने से ना केवल घरेलु उपभोक्ताओं को रसोई गैस की किल्लत झेलनी पड़ती है, बल्कि बीच-बाजार इनसे हादसा हो जाने पर होने वाले जान-माल के नुकसान का अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। गौरतलब है कि इस तरह सिलेण्डर के उपयोग से जयपुर, दिल्ली और गुड़गांव जैसे शहरों में पहले हादसे हो चुके हैं, लेकिन कोटपूतली प्रशासन ने इससे कोई सबक नहीं लिया है। कालाबाजारी का सबूत बाजार में कदम- कदम पर रखे रसोई गैस सिलेण्डर, सिलेण्डरों की कालाबाजारी का जीता- जागता सबूत है। रसोई गैस का व्यावसायिक उपयोग लेने के लिए उपयोगकर्ता ब्लैक में ही सिलेण्डर उठाता है बावजूद इसके इन पर कभी विभागीय कार्रवाही नहीं हो पाई है।

खून से लाल है डामर, होटल दीवान से कोटपूतली चैराहे तक

https://www.facebook.com/vikasverma.kotputli खून से लाल है डामर, होटल दीवान से कोटपूतली चैराहे तक पर अफसोस, हर बार सीने पर आश्वासनों की डामर बिछाई जाती है। मानो जैसे सही कह रहा हो यह खूनी ट्रक ‘ग्रेट इंडिया’  'एक और तमन्ना' ''प्राण जाए पर वचन ना जाए'' ‘ओवरलोड लेकर चलेगें ही?

वार्ड के विशेष हिस्से में सफाई, बाकी हिस्से से ‘अभियान साफ’

वार्ड के विशेष हिस्से में सफाई, बाकी हिस्से से ‘अभियान साफ’ कोटपूतली। पालिका प्रशासन कोटपूतली की ओर से 30 सितम्बर, बुधवार से शुरु हुआ स्वच्छता अभियान महज तीन दिन में ही दम तोड़ने लगा है। एक दिन में तीन वार्डों को एक साथ निपटा रही पालिका के ठेकेदार के पास कहने को तो 30 सफाईकर्मियों की टीम है, यानी प्रत्येक वार्ड के लिए 10 सफाईकर्मी। लेकिन कुल 10 सफाईकर्मियों की टीम वार्डों के विशाल क्षेत्रफल के आगे बौनी नजर आ रही है, नतीजा स्वच्छता अभियान शुरुआत से पहले ही दम तोड़ने लगा है। ग त तीन दिन के अन्तराल में शहर के वार्ड 1 से वार्ड 5 तक चले स्वच्छता अभियान में प्रत्येक वार्ड के विशेष हिस्से में ही अभियान की ‘सफाई’ दिखाई दी है अन्यथा तो वार्ड के अधिकतम हिस्से से ‘अभियान साफ’ है। वार्डवासियों ने बताया कि सफाई अभियान में लगे सफाईकर्मी समयाभाव के कारण समूचे वार्ड में नहीं पहुंच पा रहे हैं, वहीं सफाई ठेकेदार और पालिका प्रशासन खानापूर्ती कर अगले दिन अगले वार्ड में बढ़ रहे हैं। पालिका प्रशासन के इस रैवये के चलते वार्डों में ‘भेदभाव’ और चहेतों को लाभ पहुंचाने के चर्चे चल पड़े हैं। मौजूदा वार...

बानसूर को चाहिए सरकारी काॅलेज

बानसूर को चाहिए सरकारी काॅलेज बानसूर। बानसूर से सरकारी काॅलेज की मांग उठने लगी है। इसको लेकर 2 मार्च को बानसूर एसडीएम ममता यादव को शिक्षामंत्री के नाम छात्र शक्ति की ओर से एक ज्ञापन भी सोंपा जाएगा। इसको लेकर मांग उठाने वाले छात्र शक्ति के अध्यक्ष भीम सिंह सैनी ने सोशल साइट्स के जरिए बानसूर एवं आसपास के छात्र-छात्राओं से समर्थन मांगा है। उल्लेखनीय है कि बानसूर कस्बे में शिक्षा की दृष्टि से उचित वातावरण है। यहां सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय तो काफी हैं लेकिन सरकारी महाविद्यालय एक भी नहीं है। जिसके चलते यहां के युवा छात्र-छात्राओं को 15-20 किलोमीटर प्रतिदिन काॅलेज के लिए अप-डाउन करना पड़ता है। सर्दी और बरसात के मौसम में छात्राओं के लिए काॅलेज से घर और घर से काॅलेज तक का सफ़र नासूर बन जाता है। कारण कि आसपास के गांव ढ़ाणियों से चलकर छात्र-छात्राओं को पहले बानसूर पहुंचना होता है और फिर बानसूर से अन्य साधन से काॅलेज। इस दौरान अध्ययनकाल में से काॅलेज छात्र-छात्रा 4-5 घण्टे यात्रा में ही गंवा देते हैं। ...कहने का अर्थ है बानसूर एवं इसके आसपास के युवाओं के लिए बानसूर में काॅलेज का ना ...

एक सफ़र.... जिंदगी से जिंदगी के लिए..

एक सफ़र.... जिंदगी से जिंदगी के लिए.... कृपया पूरा विडियो देखें...और अच्छा लगे तो शेयर करें... और देखें... http://youtu.be/kYMVeyRfE78 https://www.facebook.com/video.php?v=788731317829308&set=vb.100000773404592&type=2&theater

कड़ाके की ठंड के बीच गरीब को राहत देने पहुंचा ‘सफर’

कोटपूतली। कड़ाके की ठंड के बीच गरीब को राहत देने के उद्देश्य से सफर संस्था की ओर से कोटपूतली पुलिया, सुन्दरपुरा रोड़, मानसरोवर काॅलोनी, लक्ष्मीनगर और बानसूर रोड़ पर गाडि़या लुहार परिवार, झाडू बनाने वाले और बंजारा बस्ती में गर्म ऊनी कपड़े, कम्बल और बच्चों को बिस्कुट वितरित किए गए। सफ़र के साथी पत्रकार विकास वर्मा ने बताया कि सफर संस्था पिछले 10 दिनों से कोटपूतली शहरवासियों से पुराने कपड़े एकत्रित कर रही थी। इस दौरान संस्था को करीब 150 पुराने गर्म कपड़े और 43 कम्बल प्राप्त हुए थे। जिन्हें सफर के साथियों ने गरीबों में वितरित किया। इस दौरान सफर के साथी अनिल दौसोदिया, बृजभूषण कौशिक, समाजसेवी बालकृष्ण सैनी, अभिषेक एवं गितांजलि कौशिक सहित सफर के अन्य साथी मौजूद थे।

अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ा भामाशाह कैम्प

कोटपूतली। तहसील की गोरधनपुरा ग्राम पंचायत के लिए राजीव गांधी सेवा केन्द्र, गोरधनपुरा पंचायत पर लगा भामाशाह योजना शिविर घोर अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया। शिविर में भारी संख्या में महिलाऐं परिवार सहित भामाशाह एवं आधार कार्ड बनवाने पहंुची, लेकिन उपस्थित भीड़ के समक्ष सरकारी लवाजमा बौना नजर आया। नतीजतन धीमी कार्य गति से नाराज ग्रामीणों का रह-रहकर आक्रोश फूट पड़ा। कार्य में शीथिलता से नाराज ग्रामीणों ने एकबारगी तो राजीव गांधी सेवा केन्द्र का मुख्य चैनल गेट को हिला-हिलाकर तोड़ने की भी कौशिश की, जिस पर मौके पर मौजूद तहसीलदार ने बुजुर्ग ग्रामीणों की सहायता से आक्रोशित युवाओं को शांत कराते हुए स्थिति पर काबू पाया, और व्यवस्था बनाने के लिहाज से स्वयं ही चैनल गेट के दरवाजे पर कुर्सी डालकर बैठ गए।     शिविर में नाराजगी इस कदर थी कि भामाशाह कार्ड बनवाने आयी बबिता देवी, मणि देवी, जयप्रकाश यादव इत्यादि ने बताया कि शिविर भरे जा रहे फार्मों में भारी त्रृटियां की जा रही हैं। किसी का नाम गलत तो किसी बच्ची की आय ही 20 हजार सालाना दिखा रहे हैं। कृषक को मजदूर और मजदूर को कृ...
राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम की ओर से एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार परामर्श सेमीनार आयोजित कोटपूतली। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम की ओर से कस्बे के अमरपुरा रोड़ स्थित सजना पब्लिक सी सैकण्डरी स्कूल में एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार परामर्श सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में निगम के जिला कार्यकर्ता विशाल, योगेश एवं हनुमान सहाय शर्मा ने उपस्थित सैकड़ों युवाओं को टेलरिंग के क्षेत्र में रोजगार एवं स्वरोजगार प्राप्त करने की जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम प्रदेश के गरीब, ग्रामीण, अनुसूचित जाति-जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व बीपीएल सहित समाज के विभिन्न वर्गाें के 16-35 साल के बेरोजगार युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार उपलब्ध कराने में मदद करता है। इसके तहत न्यूनतम 8 वीं पास योग्यता धारक युवा भी आवेदन कर सकता है।     निगम के जिला कार्यकर्ता हनुमान सहाय शर्मा एवं योगेश ने जानकारी दी कि निगम का उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवक-युवतियों को विभिन्न कौशल प्रशिक्षण जैसे सुरक्षा गार्ड, भवन निर्माण, कार्यालय प्रबंधन, हाॅस्पिटेलिटी, आई.टी., अकाउण्ट्...

एकाग्रता बनाये रखें तो सफलता जरूर मिलती है- रविन्द्र सिंह

सिविल सेवा परीक्षा में 333वीं रैंक हासिल कर आईएएस बने रविन्द्र सिंह से न्यूज चक्र संपादक विकास वर्मा का साक्षात्कार..... प्रश्न- आईएएस बनने के बारे में कब सोचा और इसके लिए कब से तैयारी आरंभ की? यह एग्जाम देने का मन मैंने काॅलेज में ही बना लिया था. ग्रेजुएशन करके 6 महीने नौकरी करने के बाद इस्तीफा दे कर मैंने फिर नियमित रूप से इसकी तैयारी शुर्रु कर दी। प्रश्न- इस परीक्षा में यह आपका कौन-सा अटेम्प्ट था? पहले के प्रयासों से क्या सबक लिए? यह पूरी तैयारी के साथ मेरा पहला प्रयास था हालांकि कॉलेज में पढ़ते हुए भी मैंने एक प्रयास दे दिया था। सबक लेने के लिए मैंने उन लोगों से संपर्क किया जो पहले से तैयारी कर रहे कर रहे थे ताकि मुझे पता चल सके क्या पढ़ना है और कैसे उत्तर लिखे जाते हैं। प्रश्न- अपना परिणाम जानने से पहले आप टाॅपर्स के बारे में क्या सोचते थे? मेरा सदा से यही मानना रहा है की कोई भी मेहनत और लगन के साथ इस परीक्षा में अच्छा स्थान ला सकता हैं और इन गुणों के लिए में उनका बहुत सम्मान करता था प्रश्न- मुख्य परीक्षा आपने किन-किन ऐच्छिक विषयों को चुना था? मैथ्स (गण...

ओवरलोड चलते हैं, और...पलट जाते हैं...यमदूत बनकर

    यह किसी फिल्म का सीन नहीं, बल्कि एक ऐसी दुखद हकीकत है, जिसे कोटपूतली के बाशिंदे हर रोज झेलते हैं। गांव से मजदूरी पर निकला कोई मजदूर हो या किसी कम्पनी का ओहदेदार प्रशासनिक अधिकारी।...हर किसी के जहन में बस एक ही डर रहता है कि पता नहीं ‘कोटपूतली क्राॅस ’ हो पाएगा कि नहीं? पता नहीं जाम में फंस जांए या जान ही चली जाए।     कोटपूतली में सर्विस लाइन को लेकर आए दिन होने वाली दुर्घटनाऐं इसी ओर इशारा करती हैं कि ‘यहां चलना खतरे से खाली नहीं हैं।’  अगर यकीन ना हो तो कोटपूतली मैन चैराहे से लक्ष्मीनगर मोड़ तक की सर्विस लाइन के हालात देख आइए। यकीनन आपके चेहरे का रंग तो बदरंग नजर आएगा ही सेहत भी डाॅक्टर की सलाह लेने को कहने लगेगी।     ...लेकिन इन सब से शायद हमारे जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को कोई खास मतलब नहीं है, तभी तो दिन में एक-दो दफा़ यहां से अगर गुजरते भी हैं तो आंखे मूंदकर। (ऊपर) न्यूज चक्र द्वारा कोटपूतली पुलिया से डाबला रोड़ पर ली गई ये तस्वीरें ओवरलोडेड डम्परों की स्पष्ट तस्वीरें बता रही हैं कि दिनदहाड़े कैसे कोटपूतली प्रशा...

युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास

https://www.facebook.com/vikasverma.kotputli Date- 4/8/2014 कोटपूतली बडाबास मौहल्ला निवासी एक युवती ने पैडोसी युवक के द्वारा परेशान किये जाने पर अपने हाथ की नसें काट ली। स्थिति गंभीर होने पर उसे राजकीय अस्पताल में दाखिल करवाया गया। युवती की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है । परिजनो व युवती के अनुसार पड़ोस में ही रहने वाला एक युवक मोबाइल में वीडीयों रिकोर्डिग करने के बाद सार्वजनिक करने की धमकी देकर युवती पर जबरन शादी करने का दबाव बना रहा है । जिससे तंग आकर युवती ने अपने हाथ की नशे काट ली । पुलिस ने अस्पताल पहुचकर युवती से पुछताछ की । पुलिस मामले की जांच कर रही है। राजकीय अस्पताल में युवती के बयान लेने पहुंचे थाना प्रभारी लक्ष्मीकान्त शर्मा के अनुसार वह मामले की जांच कर रहे हैं। अभी तक एक पडोसी युवक के दवारा परेशान करने की बात सामने आई है ।

झाडि़यों के बीच मिली जिंदा बच्ची

click here... http://youtu.be/o1pYkKABxfo इसे इतना शेयर करो कि बच्ची के दर्द की आवाज बेरहम ‘मां’ तक पहुच जाए। कोटपूतली के ग्राम गोपालपुरा के समीप आज (27/07/2014) सुबह जिंदा नवजात बच्ची मिली है। बच्ची को बेरहम ‘मां’ ने झाडि़यों के बीच पटक ा हुआ था, जिस पर चिंटिया लगने लग गई थी। झाडियों एवं चिंटियों के खरोच के निशान बच्ची पर आसानी से देखे जा सकते हैं। बच्ची को संभवतया आज तड़के ही झाडियों में पटका गया था, सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनकर बच्ची को संभाला और कोटपूतली पुलिस को सूचना दी। कोटपूतली पुलिस ने तत्परता बरतते हुए बच्ची को कोटपूतली के राजकीय बीडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां बच्ची का इलाज जारी है। पुलिस व डॉक्टरों के अनुसार बच्ची संभवतया दो या तीन पहले पैदा हुई है। पुलिस बच्ची के निर्दयी मां-बाप की तलाश में जुट गई है।

बालवाहिनी के नाम पर ‘दुघर्टना वाहिनी’ दौड़ा रहे स्कूल

बालवाहिनी के नाम पर ‘दुघर्टना वाहिनी’ दौड़ा रहे स्कूल     कोटपूतली। कस्बे में सैकडों निजी विद्यालय हैं जिनमें परिवहन व्यवस्था के लिये बाल वाहिनी के नाम पर स्कूल संचालकों ने बसों व टैम्पों की व्यवस्था कर रखी है लेकिन सुरक्षा मानकों को लेकर ना कोई संस्था गंभीर है और ना ही परिवहन विभाग और ना ही अभिभावक। नतीजतन संस्था प्रधानों द्वारा मामूली से लालच को लेकर छात्र छात्राओं की जिंदगी के साथ सरेआम खिलवाड किया जा रहा है। शिक्षा विभाग व परिवहन विभाग की उदासीनता के चलते निजी विद्यालय परिवहन के नाम पर छात्रों के अभिभावकों से मोटी रकम वसूल कर रहे हैं लेकिन सुरक्षा व्यवस्थाओं की बात करें तो इन संस्थाओं में ढाक के तीन पात नजर आते हैं। बीस सीटर मिनी बसों में चालीस से पचास विद्यार्थियों को ठूंस ठूंस कर भर दिया जाता है जिससे आये दिन बाल वाहिनियों से मासूम छात्रों व उनके परिवार की जिंदगी तबाह हो रही है।     स्कूल संचालकों के जरा से लालच की वजह से आए दिन स्कूली छात्र दुघर्टना का शिकार होते रहते हैं। पिछले दिनों ऐसी ही लापरवाही की वजह से एक छात्र अपना जीवन गंवा बैठा, जब बाल...
मीडिया की समस्याओं व चुनौतियों पर मंथन राजस्थान पत्रकार परिषद् की बैठक फोटो- पत्रकारों को संबोधित करते राजस्थान पत्रकार परिषद् के जयपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष आनंद पंडित एवं फोटो में left से second विकास वर्मा (संपादक, न्यूज चक्र) कोटपूतली । राजस्थान पत्रकार परिषद् के जयपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष आनंद पंडित की अध्यक्षता में संगठन से जुड़े पत्रकारों की एक बैठक आयोजित हुई। होटल आरटीएम में आयोजित बैठक में पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं व चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष आनंद पंडित ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पत्रकारिता के क्षेत्र में मीडिया से जुड़े लोगों के लिए नई चुनौतियां सामने आ रही हैं, इन पर समय रहते ध्यान दिया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जयपुर ग्रामीण ही नहीं, बल्कि राजस्थान भर के पत्रकारों के हित में कल्याणकारी कदम उठाने के लिए संगठन प्रदेश स्तर पर काम कर रहा है। पंडित ने एकजुटता पर जोर देते हुए तथ्यों व सच्चाई को सामने रखकर खबर लिखने की बात भी कही। संगठन के उपाध्यक्ष दिनेश मोरीजावाला ने कम से कम तीन माह में एक बैठक आयोजित करने क...

खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास व संस्कृति के पोषक - प्रधान बबिता मीणा

राजपूताना पी. जी. काॅलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम व द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय एन. एस. एस. विशेष शिविर के पांचवें दिन अन्तर सदनीय खेल-कूद प्रतियोगिता के दौरान प्रधान बबिता मीणा ने मुख्य अतिथि पद से स्व्यंसेवकों कों सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास व संस्कृति के पोषक तत्त्व हैं। प्रधान ने कहा कि हमें परस्पर भाई-चारे व सैाहार्द्ध के साथ खेलकर राष्ट्रीय एकता का परिचय देना चाहिए। अध्यक्षता करते हुए संस्था प्राचार्य डाॅ. एच. एन. धोलीवाल ने स्वयंसेवकों से कहा कि खेल हमारी संस्कृति व राष्ट्रीय एकता के सूचक है। कार्यक्रम के बाद प्रधान बबिता मीणा ने महिला कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। कबड्डी (महिला) प्रतियोगिता में ’लक्ष्मीबाई‘ दल विजेता रहा। महिला 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता ग्रुप ’ए‘ में सुमन यादव ,सुशीला व मनीषा यादव तथा ग्रुप ’बी‘ में सुमन गुर्जर, मंजु सैनी व प्रियंका शर्मा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर महिला दौड़ में सुमन गुर्जर, मंजु सैनी,व ममता सैनी तथा 100 मीटर पुरूष दौड़ प्रतियोगित में शैत...

स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान्

कोटपूतली के स्थानीय राजपूताना पी॰ जी॰ काॅलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम व द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के चैाथे दिन स्वयंसेवकों द्वारा श्रमदान् किया गया। उप प्राचार्य सुशील सकलानी ने बताया कि इकाई प्रथम के स्वयंसेवकों ने गोद ली गई गढ काॅलोनी व द्वितीय इकाई के स्वयंसेवकों ने गोविन्द विहार में श्रमदान् व सफाई कार्य किया। इस दौरान इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी रघुनन्दन सैन, व्याख्याता संजय कुमार, दयानन्द गुर्जर, महेन्द्र कुमार गुर्जर आदि साथ उपस्थित थे।

शीला जी शर्म करो, इन दरिदों को फांसी दो

दिल्ली में मेडिकल स्टूडेन्ट के साथ हुए गेंगरेप का गुस्सा कोटपूतली के युवा वर्ग में भी देखने को मिला। युवा रेवाॅल्यूशन के नेतृत्व में युवकों ने कैंडल मार्च किया और दोषियों को फांसी की मांग करते हुए देश में महिला एवं लड़कियों की सुरक्षा की मांग की। रेवाॅल्युशन के स्वयं सेवकों ने ‘शीला जी शर्म करो, इन दरिदों को फांसी दो’ के नारे लगाए। सभी स्वयंसेवकों ने कोटपूतली के नगरपालिका पार्क में मोमबत्तियां जलाई एवं पिड़ता के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

उपभोक्ता की जागरूकता से खाद्य व पेय पदार्थों में मिलावट को रोका जा सकता - राजेन्द्र सिंह

सोमवार को स्थानीय राजपूताना पी॰ जी॰ काॅलेज की एन॰ एस॰ इकाई प्रथम व द्वितीय के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस पर मुख्य अतिथि पद से स्वयंसेवकों को संबोधित करते हूए स्थानीय तहसीलदार राजेन्द्र सिंह ने कहा है कि उपभोक्ता की जागरूकता से खाद्य व पेय पदार्थों में मिलावट को रोका जा सकता है। तहसीलदार ने कहा कि मिलावट करने वाले दोषियों के खिलाफ हमें उपभोक्ता न्यायालय में वाद दायर करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला मंत्री व भारत विकास परिषद् के जिला अध्यक्ष मुकेश गोयल ने कहा कि नवयुवकों को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की जानकारी रखकर अपने अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए। अध्यक्षता करते हुए संस्था के प्राचार्य डाॅ॰ एच॰ एन॰ धोलीवाल ने स्वयंसेवकों को खाद्य पदार्थो में हो रही मिलावट के बारे में जन जागृति की बात कही। मंच संचालन दयानन्द गुर्जर ने किया। इस दौरान उपप्राचार्य सुशील सकलानी, व्याख्याता संजय कुमार, कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय रघुनन्दन सेन, अन्जु शर्मा, बबीता मित्तल, शारीरिक शिक्षक धर्मवीर चैधरी, वरिष्ठ लिपिक केदारनाथ, हेमराज आर्य, ...